Move to Jagran APP

पंचायत प्रतिनिधियों में दिखेंगे कई नये चेहरे

वैशाली। हाजीपुर में प्रखंड क्षेत्र के 26 पंचायतों में आरक्षण का प्रारूप बदलना है। जैसे-जैसे पंच

By Edited By: Published: Thu, 07 Jan 2016 03:05 AM (IST)Updated: Thu, 07 Jan 2016 03:05 AM (IST)
पंचायत प्रतिनिधियों में दिखेंगे कई नये चेहरे

वैशाली। हाजीपुर में प्रखंड क्षेत्र के 26 पंचायतों में आरक्षण का प्रारूप बदलना है। जैसे-जैसे पंचायत आरक्षण की घोषणा की तिथि नजदीक आती जा रही है, पंचायत चुनाव लड़ने को इच्छुक प्रत्याशियों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। कई पंचायतों में तो चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को जनता ने मुखिया जी के नाम से सुशोभित करना प्रारंभ कर दिया है। मुखिया के नाम से संबोधित होने वाले व्यक्ति भी मन ही मनमुग्ध हो रहे हैं।

prime article banner

ज्ञात हो कि हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र में कुल 26 पंचायत हैं। जिसमें सामान्य वर्ग 15, अनुसूचित जाति वर्ग से 6, जबकि अति पिछडा वर्ग के मात्र 5 पंचायत आरक्षित है। अगर पंचायत आरक्षण का स्वरूप बदला तो दौलतपुर चांदी, इस्माइलपुर, मनुआ, गदाई सराय, अरड़ा, गौसपुर इजरा, पहेतिया, सेंदुआरी, दौलतपुर देवरिया, शुभई, विशुनपुर बसंत, अंधरवाड़ा, सुल्तानपुर, दयालपुर और काशीपुर चकबीबी पंचायत में मुखिया का नया चेहरा होगा। वहीं लगातार उपेक्षा एवं विकास योजना का दंश झेल रहे विशुनपुर बालाधारी, काजीपुर थाथन, अफजलपुर धोबघट्टी, सहदुल्लापुर सातन, पानापुर लंगा एवं चकुंदा उर्फ मिलिक पंचायत को अनुसूचित जाति का दर्जा अगर समाप्त हुआ तो नये प्रत्याशी अपना भाग्य आजमायेंगे। जबकि हिलालपुर, कर्णपुरा, बहुआरा, दिग्घी पूर्वी एवं पश्चिमी में अति पिछड़ा वर्ग का दर्जा समाप्त हुआ नये चेहो चुनाव मैदान में उतरेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.