Move to Jagran APP

गैस एजेंसी कर्मी को गोली मारकर 9.40 लाख रुपये की लूट

ममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममममम

By JagranEdited By: Published: Mon, 12 Nov 2018 09:06 PM (IST)Updated: Mon, 12 Nov 2018 09:06 PM (IST)
गैस एजेंसी कर्मी को गोली मारकर 9.40 लाख रुपये की लूट
गैस एजेंसी कर्मी को गोली मारकर 9.40 लाख रुपये की लूट

वैशाली। नगर थाना क्षेत्र के अदलपुर मोहल्ला में स्थित कुणाल एचपी गैस एजेंसी के गोदाम के निकट ही अपराधियों ने गैस एजेंसी के कर्मी को गोली मारकर 9.40 लाख रुपयों से भरा बैग लूटकर भाग निकले। अपराधी हवाईफायर करते हुए एनएच-19 की ओर भाग निकलने में सफल रहे। घटना के बाद मौके पर जुटे लोग एवं कर्मियों ने गंभीर रूप से जख्मी एजेंसी कर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है। घटना की सूचना पर एएसपी एवं नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

loksabha election banner

मिली जानकारी के अनुसार गांघी चौक स्थित कुणाल एचपी गैस एजेंसी के मैनेजर बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर दिलावरपुर गांव निवासी बिदेंश्वर प्रसाद ¨सह के पुत्र ब्रजकिशोर कुमार एवं गोदाम के स्टोरकीपर सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव निवासी स्व. चौधरी राय के पुत्र बलिराम राय उर्फ बलि राय गैस एजेंसी का 9.40 लाख रुपया एक बैग में लेकर बाइक से अंजानपीर के एसबीआई शाखा में जा रहे थे। जैसे ही वे एजेंसी से सौ कदम आगे बढ़े ही थी कि पहले से घात लगाए दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने बाइक को सामने से रोक लिया। बाइक पर से तीन हथियारबंद अपराधी उतरे और बलिराम राय से रुपयों से भरा बैग छीनने लगे जिसका उसने जमकर विरोध किया तथा अपराधियों के साथ उठापटक करने लगे इसके बाद एक अपराधी ने उन्हें गोली मार दी तथा रुपयों से भरा बैग छीन लिया और हवाईफायर करते हुए एनएच की ओर भाग निकले। इन दोनों के पीछे बाइक से चल रहे एजेंसी के ही कर्मी बागमुसा निवासी इंद्रजीत कुमार ने शोर मचाया लेकिन तब तक अपराधी भाग निकले थे। इस घटना में मैनेजर भी जख्मी हो गए। घटना के बाद आसपास के लोग तथा एजेंसी के स्टाफ ने मौके पर पहुंच कर दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से बलि राय को पटना भेज दिया गया है जबकि ब्रजकिशोर का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। गैस गोदाम पर तीन दिन के सेल का था रुपया एजेंसी के संचालक अभिषेक कुमार गुप्ता ने बताया कि गैस गोदाम पर तीन दिन का सेल था जिस वजह से रुपया ज्यादा थी। उन्होंने बताया कि गोदाम पर शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार की बिक्री का रुपया रखा हुआ था जिसे लेकर एजेंसी के तीन कर्मी अंजानपीर चौक स्थित एसबीआई के शाखा में जा रहे थे। प्रत्येक दिन रुपया बैंक में जमा करा दिया जाता था लेकिन शनिवार को बैंक बंद रहने की वजह से रुपया जमा नही हो सका था। सोमवार को 10.15 बजे एजेंसी से रुपया लेकर सभी बैक के लिए निकले थे। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एएसपी एजेंसी कर्मी को गोली मारकर 9.40 लाख रुपए लूट लेने की सूचना पर एएसपी महेन्द्र प्रसाद बसंत्री मौके पर पहुंच गए तथा नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश के साथ मिलकर घटनास्थल का मुआयना किया तथा सघन जांच-पड़ताल की। एएसपी ने मौके पर कई लोगों एवं एजेंसी के स्टाफ से पूछताछ की तथा थानाध्यक्ष को कई निर्देश भी दिए। एजेंसी के संचालक अभिषेक कुमार गुप्ता से भी घटना के संबंध में जानकारी ली। लूटकांड के उद्भेदन के लिए किया गया एसआइटी का गठन एएसपी ने बताया कि लूटकांड के उद्भेदन के लिए एसआइटी का गठन कर दिया गया है। एसआइटी ने अपना कार्य शुरू भी कर दिया है। टीम घटनास्थल से लेकर एजेंसी तक जांच-पड़ताल की तथा आसपास के इलाके का भी मुआयना किया है। एसआईटी के नेतृत्व कर रहे पदाधिकारी ने बताया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। एसआइटी को मौके से कई अहम सुराग हाथ लगे है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया घटना के बाद एजेंसी पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों ने एजेंसी पर लगे सीसी कैमरें को खंगाला है। इसमें दिख रहा है कि दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। अपराधी हवा में हथियार लहराते हुए भागते दिख रहे है। सभी अपराधी मुंह ढ़के हुए है तथा घटना को अंजाम देने के बाद एनएच की ओर भाग रहे है। इसके बाद पुलिस की टीम ने एनएच एवं अंजानपीर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है। घटना को अंजाम देने से पहले अपराधियों ने गांजा का सेवन किया था घटनास्थल के आसपास के लोगों ने बताया कि लाल एवं ब्लू रंग की बाइक पर सवार चार अपराधी सुबह में घटनास्थल के पास आठ बजे के आसपास ही जुट गए थे तथा घटना को अंजाम देने के समय तक वहीं पर मौजूद थे। घटनास्थल के निकट ही चारों अपराधियों ने गांजा भी पिया था। गांजा का सेवन सभी ने घटना को अंजाम देने के कुछ ही देर पहले किया था। स्थानीय लोग हालांकि पुलिस को कुछ भी बताने से परहेज कर रहे है लेकिन उसमें से दो को सभी लोग पहचान रहे है तथा भयवश अपना मुंह नहीं खोल रहे है। घटना को अंजाम देने वाले गैंग की पहचान कर ली गई है। लूट की घटना को अंजाम देने वाले गैंग की पहचान लोगों के द्वारा दिए गए प्रमाण के आधार पर कर ली गई है। एसआइटी की टीम ने अपराधियों के घर पर दबिश भी दी है लेकिन सफलता हाथ नही लग सकी है। टीम ने बताया कि सबकुछ ठीकठाक रहा तो 24 घंटे के अंदर अपराधी सलाखों में नजर आएंगे। बताया गया है कि जिस समय अपराधी घटना को अंजाम दे रहे थे उस समय उसके अन्य साथी दर्शक बन कर एजेंसी पर ही थे। घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक अपराधी का कुछ सामान मौके पर गिरा था जिसे लोगों की भीड़ में मौजूद उसके साथी ने लोगों की नजर बचाकर उठा लिया थी कि कहीं वह सबूत न बन जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.