Move to Jagran APP

Vaishali: वाहन चेकिंग से बचकर भाग रहे बाइकवाले के धक्‍के से होमगार्ड की मौत, अन्‍य बाइक सवार समेत तीन लोग घायल

Vaishali News जंदाहा-समस्तीपुर एनएच 322 पर जंदाहा थाना क्षेत्र के हरप्रसाद चौक के निकट वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक से धक्का लगने से एक होमगार्ड जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए।

By Brajesh KumarEdited By: Prateek JainPublished: Fri, 05 May 2023 01:11 AM (IST)Updated: Fri, 05 May 2023 01:11 AM (IST)
Vaishali: वाहन चेकिंग से बचकर भाग रहे बाइकवाले के धक्‍के से होमगार्ड की मौत, अन्‍य बाइक सवार समेत तीन लोग घायल
होमगार्ड जवान की मौत के बाद रोते बिलखते स्वजन

जंदाहा (वैशाली), संवाद सूत्र: जंदाहा-समस्तीपुर एनएच 322 पर जंदाहा थाना क्षेत्र के हरप्रसाद चौक के निकट वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक से धक्का लगने से एक होमगार्ड जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

loksabha election banner

वहीं, एक दूसरा बाइक सवार एवं एक अन्य राहगीर भी इस घटना में जख्मी हुआ है। धक्का मारने वाले बाइक चालक की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया है।

ड्यूटी के दौरान जंदाहा थाना में तैनात होमगार्ड जवान की मौत से स्थानीय पुलिस-प्रशासन में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।

घटना की सूचना पर अंचल पुलिस निरीक्षक अभय कुमार सिंह एवं जंदाहा थानाध्यक्ष विश्वनाथ राम ने दलबल के साथ मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया। होमगार्ड के जवान की मौत पर गहरी संवेदना प्रकट की।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जंदाहा थाना के अवर निरीक्षक ओमप्रकाश कुशवाहा गृहरक्षा वाहिनी के बल के साथ वाहन चेकिंग अभियान हरप्रसाद चौक के पास चला रहे थे। पुलिस सभी दोपहिया वाहनों को रोककर चेकिंग कर रही थी।

इसी दौरान समस्तीपुर की ओर से आ रही एक बाइक पर सवार दो लोगों को रुकने का इशारा करने पर बाइक चालक ने लापरवाही से बाइक चलाते हुए भागने का प्रयास किया।

इस दौरान होमगार्ड जवान को बाइक से जबरदस्त ठोकर लग गई, जिससे वह गंभीर जख्मी होकर सड़क पर गिर गए। वहीं बाइक चालक ने एक दूसरी बाइक में भी धक्का मार दिया, जिससे दूसरा बाइक सवार भी जख्मी हो गया।

इस घटना में एक राहगीर भी बाइक से धक्का लगने से जख्मी हो गया। जंदाहा थाना की पुलिस ने सभी जख्मी को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंदाहा लाया, जहां चिकित्सक ने होमगार्ड जवान को मृत घोषित कर दिया।

वहीं, गंभीर जख्मी बाइक चालक को प्राथमिक उपचार के पश्चात गंभीर स्थिति देखते हुए इलाज हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया। वहीं, एक दूसरे जख्मी बाइक सवार को भी इलाज हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया है।

मृतक होमगार्ड जवान की पहचान सारण जिला के अवतारनगर थाना क्षेत्र के कोठिया निवासी बृजेश उपाध्याय के रूप में की गई है।

वहीं ,धक्का मारने वाले बाइक सवार की पहचान पातेपुर थाना के सकरौली निवासी कौशल पासवान एवं अनुज साहनी के रूप में की गई है।

दूसरे जख्मी बाइक सवार की पहचान जंदाहा थाना के विष्णुपट्टी निवासी कारू राय के पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गई है।

बताया जाता है कि मृतक बृजेश उपाध्याय गृह रक्षक 3021 के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में जंदाहा थाना में रिजर्व गार्ड के रूप में पदस्थापित थे।

जंदाहा थाना पुलिस ने मृतक गृह रक्षक को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को अपने कब्जे में लेकर जंदाहा थाना पर लाया है। धक्का मारने वाले जख्मी बाइक चालक एवं बाइक सवार को पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु भेजा गया है।

इधर, मृत होमगार्ड जवान के शव को होमगार्ड पुलिस लाइन में गुुरुवार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान होमगार्ड डीएसपी सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी डा. अशोक कुमार प्रसाद, जंदाहा थानाध्यक्ष विश्वनाथ राम, होमगार्ड एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सोनेलाल मौजूद थे।

इस संबंध में होमगार्ड डीएसपी ने बताया कि होमगार्ड जवान ब्रजेश उपाध्याय विधि व्यवस्था ड्यूटी के दौरान पुलिस टीम के साथ वाहन जांच अभियान चला रहे थे, उसी दौरान एक बाइक सवार ने इन्हें कुचल दिया। अस्पताल लाने के दौरान उनकी मौत हो गई।

प्रक्रिया के तहत उनके शव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है, साथ ही सरकारी प्रक्रिया के तहत हर संभव मदद दी जाएगी।

होमगार्ड पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर के बाद शव के अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान होमगार्ड एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में होमगार्ड जवान मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.