छठ के दौरान नून नदी में डूबकर युवक की मौत, नदी पार करने के दौरान डूबा
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की अहले सुबह बलिगांव गांव निवासी रंजीत चौरसिया का 20 वर्षीय पुत्र बिपिन कुमार अपने गांव स्थित नून नदी घाट पर स्वजनों के साथ छठ पूजा करने गया था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पातेपुर, जागरण टीम: पातेपुर प्रखंड अंतर्गत बलिगांव थाना क्षेत्र के चौरसिया टोला के वार्ड संख्या दस स्थित नून नदी में डूबकर एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बलिगांव थाना की पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।
घटना की सूचना पर स्थानीय विधायक लखेंद्र कुमार रौशन एवं स्थानीय मुखिया राम एकबाल चौरसिया ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के स्वजनों को ढांढस बंधाया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की अहले सुबह बलिगांव गांव निवासी रंजीत चौरसिया का 20 वर्षीय पुत्र बिपिन कुमार अपने गांव स्थित नून नदी घाट पर स्वजनों के साथ छठ पूजा करने गया था। नदी में स्नान करने के दौरान वह अपने दो अन्य साथियों के साथ तैरकर नदी पार करना चाह रहा था।
बीच नदी में जाकर थक कर उसके दो साथी लौट गए एवं उसे भी लौटने के लिए कहा परंतु वह तैरता हुआ नदी के बीच जल कुंभी में जाकर फंस गया। जिससे वह डूबने लगा। उसे डूबता देख घाट पर उपस्थित लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। लोगों की शोर-शराबे की आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय मछुआरे एवं गोताखोरों के स्तर पर कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नदी से बाहर निकाला गया।
नदी से निकालने के बाद युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पातेपुर लाया गया। जहां पीएचसी के चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर बीडीओ मनोज कुमार, सीओ मुन्ना प्रसाद के साथ ही बलिगांव पुलिस भी मौके पर पहुंची।
जहां से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। स्थानीय मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि के साथ ही शव को पोस्टमार्टम में ले जाने के लिए अपने निजी कोष से एम्बुलेंस उपलब्ध कराया। घटित घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।