Move to Jagran APP

वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतह

वैशाली। दशमेश गुरु श्री गुरु गो¨वद ¨सह के 352 वें प्रकाश पर्व समारोह के दौरान शनिवार को गायघाट बड़ी संगत गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला गया। जत्थेदार ज्ञानी इकबाल ¨सह जी की अगुवाई में निकाले गए नगर कीर्तन में बैंड-बाजा, ऑर्केस्ट्रा, ऊंट-हाथी भी थे।

By JagranEdited By: Published: Sat, 12 Jan 2019 11:35 PM (IST)Updated: Sat, 12 Jan 2019 11:35 PM (IST)
वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतह
वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतह

वैशाली। दशमेश गुरु श्री गुरु गो¨वद ¨सह के 352 वें प्रकाश पर्व समारोह के दौरान शनिवार को गायघाट बड़ी संगत गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला गया। जत्थेदार ज्ञानी इकबाल ¨सह जी की अगुवाई में निकाले गए नगर कीर्तन में बैंड-बाजा, ऑर्केस्ट्रा, ऊंट-हाथी भी थे। दूसरे प्रांतों से आए बैंड-बाजा व पंजाब के गतका दलों ने अपना-अपना प्रदर्शन दिखाया। नगर कीर्तन में 65 टोलियां शामिल थीं।

loksabha election banner

नगर कीर्तन गायघाट बड़ी संगत गुरुद्वारा से लगभग 2:00 बजे दिन में निकली तथा पश्चिम दरवाजा, गुरहट्टा, मच्छरहट्टा, सिटी चौक गुरुद्वारा पटना साहिब पहुंची। नगर कीर्तन में आगे-आगे पंच प्यारे चल रहे थे। जगह-जगह पंच प्यारों के ऊपर फूलों की वर्षा की जा रही थी। नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया। पंजाब के अमृतसर से आए गतका दलों ने अपना करतब दिखाया। नगर कीर्तन में मुगलसराय, कटिहार, लुधियाना, आरा, समस्तीपुर के आर्केस्ट्रा बैंड की कई टोलियां अपनी प्रदर्शन दिखा रही थी। नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश से आए श्रद्धालु समेत स्थानीय लोग शामिल हुए। नगर कीर्तन के दौरान वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतह, जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल की गूंज रही थी पटना साहिब की धरती।

मालूम हो कि 352 वें प्रकाश पर्व के समारोह में पटना सिटी के कंगन घाट टेंट सिटी में शनिवार की शाम तक लगभग 4200 श्रद्धालु पहुंच चुके थे। कंगन घाट पर 5000 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मौजूद नीरज गोपाल ने बताया कि 6 रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए गए हैं जिसमें शनिवार तक पंजाब, बंगाल, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, दिल्ली से 4200 श्रद्धालु पटना सिटी के कंगन घाट पहुंच चुके हैं। उन्होंने बताया कि सिख श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उन्हें आई कार्ड इश्यू कर रजिस्ट्रेशन काउंटर से टेंट सिटी जाने के लिए निश्शुल्क ई रिक्शा की व्यवस्था की गई है। सिख श्रद्धालुओं के लिए स्टेशन से बस की व्यवस्था टेंट सिटी तक आने के लिए की गई है। टेंट सिटी से गुरुद्वारा बाललीला अन्य स्थानों पर जाने के लिए श्रद्धालुओं के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था निश्शुल्क की गई है। पटना सिटी के कंगन घाट पर बाबा प्रदीप ¨सह जी बदनीकलां मोगा पंजाब के द्वारा लंगर छखने की व्यवस्था की गई है। कंगन घाट के लंगर में 250 सेवादार दे रहे अपनी सेवा : कंगन घाट पर लंगर में मौजूद सेवादारो ने बताया कि पंजाब से ढाई सौ सेवादार इस लंगर में सेवा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुबह 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक लंगर खाने की व्यवस्था की गई है। जिसमें सुबह में चाय हलवा जलेबी पकौड़ा दोपहर में रोटी चावल कढ़ी चना आदि की व्यवस्था की गई है। कंगन घाट पर बनाए गए दोनों लंगर टेंट में बड़ी संख्या में स्थानीय एवं दूसरे प्रदेश से आने वाले सिख श्रद्धालु एक बार में हजारों की संगत में बैठकर लंगर छका। प्रकाश पर्व को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों की लंगर टेंट एवं तथा हरमंदिर पटना साहिब में भीड़ जुट रही है। सुबह से लेकर रात तक लोग लंगर में पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरे लंगर टेंट श्री गुरु गो¨वद ¨सह तख्त हरमंदिर पटना साहिब के द्वारा चलाया जा रहा है जिसमें पंजाब के शिवनगर नामा शेर के लगभग 200 सेवादार सेवा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुबह में चाय, पकौड़ा, जलेबी, दोपहर में चावल-कढ़ी एवं चना प्रसाद के रूप में लंगर में दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक लंगर में लगभग 20000 लोग रोज प्रसाद खाते हैं। कंगन घाट पर अस्थाई अस्पताल में शनिवार को ओपीडी में पंजाब से आए गुरमीत ¨सह, प्रीतम ¨सह, बंगाल से आए गजल प्रीत ¨सह कौर, हरियाणा से आए हरपाल ¨सह, पंजाब से आए दर्शन कौर ने ओपीडी में इलाज कराया। ओपीडी में 216 सिख श्रद्धालुओं ने इलाज कराया : पटना सिटी के कंगन घाट पर अस्थाई अस्पताल में शनिवार को ओपीडी में 216 सिख श्रद्धालुओं ने इलाज कराया। जबकि 9 जनवरी से 12 जनवरी तक कुल 946 श्रद्धालुओं ने ओपीडी में इलाज कराया। मालूम हो कि सुबह शाम मोबाइल डॉक्टर की टीम टेंट सिटी में जाकर सिख श्रद्धालुओं का इलाज करती है। सुरक्षा के ²ष्टिकोण से कंगन घाट पर तीन शिफ्ट में लगभग 700 बल एवं पदाधिकारी समेत एक सौ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। सुरक्षा के ²ष्टिकोण से चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। कंगन घाट को कार्यों की ²ष्टिकोण से 7 सेक्टर में बांटा गया है। अस्थाई अस्पताल में 24 घंटा डॉक्टर एवं स्टाफ मौजूद रहेंगे। कंगन घाट पर 2 लंगर टेंट एवं पार्किंग की व्यवस्था, टेंट सिटी पुलिस पोस्ट, अस्थाई थाना, अस्थाई अस्पताल, एंबुलेंस, शौचालय, कंट्रोल रूम, पेयजल आदि की व्यवस्था है। मुख्य समारोह 13 जनवरी को दिन में तख्त श्री हरमंदिर में मनाया जाएगा। 13 जनवरी को देर रात में प्रकाश उत्सव तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में मनाया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.