Move to Jagran APP

अक्षयवट राय स्टेडियम में दैनिक जागरण का डांडिया नाइट आज

िि-ि देश की विख्यात कलाकार सेफाली जेरीवाला एवं शुभोश्री बनर्जी का दिखेगा जलवा - देश की विख्यात क

By JagranEdited By: Published: Thu, 17 Oct 2019 11:31 PM (IST)Updated: Fri, 18 Oct 2019 06:28 AM (IST)
अक्षयवट राय स्टेडियम में दैनिक जागरण का डांडिया नाइट आज
अक्षयवट राय स्टेडियम में दैनिक जागरण का डांडिया नाइट आज

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

loksabha election banner

दैनिक जागरण का डांडिया नाइट शुक्रवार को हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम आयोजित होने जा रहा है। इस मौके पर यहां देश की विख्यात कलाकार सेफाली जेरीवाला एवं पश्चिम बंगाल की मशहूर गायिका शुभोश्री बनर्जी डांडिया नाइट में अपने गीतों से लोगों का भरपूर मनोरंजन करेंगी। इनके अलावा देश के विभिन्न हिस्सों से आ रहे जाने-माने कलाकार भी मंच पर डांडिया में धूम मचाएंगे। कई स्कूलों के बच्चे भी अपने अभिभावकों के साथ डांडिया खेलेंगे। डांडिया नाइट में बड़ी संख्या में हाजीपुर समेत पूरे जिले से लोग, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी पधार रहे हैं। दैनिक जागरण के डांडिया कार्यक्रम की लोग कर रहे सराहना डांडिया के आयोजन से माहौल जीवंत हो उठता है। दैनिक जागरण अखबार ने यहां के लोगों के लिए यह आयोजन कर बहुत अच्छा कदम उठाया है। डांडिया देखने के लिए पहले यहां के लोग पटना जाते थे। अब इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम हाजीपुर में देखने को मिल रहे हैं। डांडिया का आयोजन वैशाली जिले के सांस्कृतिक अभिरुचि के लोगों के अच्छा प्रयास है।

प्रेम कुमार यादव, हाजीपुर विधानसभा भावी प्रत्याशी, राजद

दैनिक जागरण पिछले कई वर्षों से पटना सहित राज्य के अन्य जिले में भी डांडिया का आायोजन कराता आ रहा है। हाजीपुर में भी इस अखबार के द्वारा पिछले दो वर्ष से डांडिया का आयोजन होना यहां की सांस्कृतिक अभिरुचि के लोगों के लिए अच्छा प्रयास है। अखबार के माध्यम से एक जगह पर सैकड़ों लोग मिलते-जुलते हैं।

मनीष कुमार उर्फ मुन्ना जी, प्रोपराइटर, चंदामामा गारमेंटस हाजीपुर कई मामलों में ग्रेटर पटना का हिस्सा बनता जा रहा है। यहां के बाजार, यहां का आर्थिक विकास पटना से होड़ कर रहे हैं। सांस्कृतिक गतिविधियों में भी यह शहर मेट्रो से होड़ कर रहा है। डांडिया ऐसी सांस्कृतिक गतिविधि है जिससे यहां का युवा वर्ग अपने आप को काफी जुड़ा महसूस करता है। दो-तीन सालों में डांडिया के प्रति काफी आकर्षण बढ़ा है।

क्रांति कुमार, गणपति हॉस्पीटल, जौहरी बाजार, हाजीपुर डांडिया का आयोजन दैनिक जागरण का सराहनीय प्रयास है। इस तरह के आयोजन से एक जगह पर शहर के लोगों को मिलने का मौका मिलता है और भाईचारे का माहौल बनता है। इस तरह का आयोजन शहर की सांस्कृतिक गतिविधियों के विकास का भी परिचायक है। डांडिया में काफी सौहार्द का वातावरण बना रहता है।

कृष्ण भगवान सोनी, मेसर्स अलंकार, सोनी कॉम्पलेक्स, गुदरी रोड, हाजीपुर इनके सहयोग से हो रहा डांडिया का आयोजन

1. प्रेम कुमार यादव, भावी प्रत्याशी राजद, हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र

2. इंदु देवी रंजीत कुमार प्रकाश कॉलेज

3. चंदा मामा, चौधरी सेंटर, राजेंद्र चौक, हाजीपुर

4. संत जार्जिया ग‌र्ल्स स्कूल, हाजीपुर

5. मेसर्स अलंकार, सोनी काम्पलेक्स, गुदरी रोड, हाजीपुर

6. गणपति हॉस्पीटल, पुराना गंडक पुल रोड, जौहरी बाजार, हाजीपुर

7. शेरा टाइल्स, दिग्घी, हाजीपुर

8. आद्या सर्व²ष्टि आइ हॉस्पीटल, प्रथम तल शुक्ला मार्केट, त्रिमूर्ति चौक, हाजीपुर

9. आदर्श हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर, मड़ई रोड, हाजीपुर

10. न्यू नीलकमल, राजेंद्र चौक, गुदरी रोड, हाजीपुर

11. एक्वेटिक किड्स स्कूल, हाजीपुर, डीपीएस, महनार

12. वैशाली सर्विस सेंटर, मंसूरपुर, सराय

13. आवासीय ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, रामजीवन चौक, हाजीपुर

14. गुरुकुल विद्यापीठ, हाजीपुर

15. अजय यादव, अध्यक्ष मुखिया संघ, वैशाली

16. नोवेल क्रियेटिव एकेडमी, हजीपुर

17. सुभाष चंद्र प्रसाद, जिलाध्यक्ष युवा जदयू, वैशाली

18. अनामिका होंडा, पासवान चौक, हाजीपुर

19. लक्ष्य क्लासेज, रमजीवन चौक, हाजीपुर

20. अनमोल इंडस्ट्रीज, बाली सरैया, बखरा मुजफ्फरपुर

21. गणपति ट्रेडर्स, दिग्घीकलां, हाजीपुर

22. माउंट लिट्रा जी स्कूल, हाजीपुर, सोनपुर

23. रमा निषाद, उप मुख्य पार्षद, नगर परिषद, हाजीपुर

24. दी वैशाली डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, हाजीपुर

25. एएफपी मैन्यूफैक्चिरिग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र, हाजीपुर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.