Move to Jagran APP

समाहरणालय में डीएम-एसपी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130 वीं जयंती पर स्थानीय समाहरणालय स्थित उनके प्रतिमा पर जिलाधिकारी उदिता सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्प अर्पित किया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 14 Apr 2021 11:41 PM (IST)Updated: Wed, 14 Apr 2021 11:41 PM (IST)
समाहरणालय में डीएम-एसपी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
समाहरणालय में डीएम-एसपी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

loksabha election banner

भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130 वीं जयंती पर स्थानीय समाहरणालय स्थित उनके प्रतिमा पर जिलाधिकारी उदिता सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्प अर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश के निर्माण में बाबा साहब का योगदान हमेशा याद किया जाएगा। बाबा साहब के बताए हुए रास्ते सभी के लिए अनुकरणीय है। कार्यक्रम में एसपी मनीष, डीडीसी विजय प्रकाश मीणा, एडीएम जितेंद्र प्रसाद साह, सहित अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

दूसरी ओर आरएन कॉलेज रोड स्थित वीर शैलेश चौक पर दलित सेना प्रदेश अध्यक्ष अंबिका प्रसाद बिनू ने आंबेडकर जयंती कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रदेश प्रधान महासचिव घनश्याम कुमार दाहा की अध्यक्षता में राजन कुंद्रा, लोजपा नेता कामेश्वर सिंह, मनोज चौरसिया, संतोष शर्मा, शिवनाथ पासवान, विकास रजक, चंदन चंचल, प्रकाश चंदन, महेश पासवान, रणविजय चौरसिया, संजू चंद्रा, मोहन पासवान, तिलेश्वर पासवान, सुबोध पासवान, जगत पासवान, कृष्ण मुरारी पासवान, संजीव दास, शत्रुघ्न भारती, वीर बहादुर सिंह, शिवजी पासवान, राममूर्ति पासवान, ओमप्रकाश साह, इंदल पासवान, अमरेश चौबे, विक्की चौधरी, मनीष त्यायी आदि ने चित्र पर माल्यार्पण किया।

वहीं टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोप गुट के शिक्षकों ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती संकल्प दिवस के रूप में मनाया । स्थानीय महासंघ गोप गुट संघ भवन परिसर चित्र पर माल्यार्पण करते हुए अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करने का संकल्प लिया। संघ जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर सिंह ने कहा कि बाबा साहेब के जीवन का लक्ष्य हर वंचित को न्याय और समानता दिलवाना था। समान वेतन के सवाल पर सरकार ने टीईटी शिक्षकों को धोखा देने का काम किया है। शिक्षा अधिकार कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। प्रदेश सचिव सह प्रभारी कोषाध्यक्ष संजीत कुमार उर्फ गुड्डू पटेल, जिला महासचिव पंकज कुमार, जिला सचिव संजीव कुमार, मीडिया प्रभारी राजेश कुमार पासवान ने आदि ने कहा कि उच्च न्यायालय प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों को विरमन तिथि से ग्रेड-पे का निर्णय दी है। बावजूद इसके विभाग चुप्पी साध लिया है। हड़ताल अवधि के सामंजन बाद वेतन भुगतान नही हुआ। नवप्रशिक्षित शिक्षकों के एरियर दो साल से लंबित हैं। शिक्षकों ने कहा कि बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलकर इस मसले पर मजबूती से प्रतिवाद किया जायेगा। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष विमलेश कुमार सिंह, शिवचंद्र राय, जिला कोषाध्यक्ष रणविजय कुमार, जिला सचिव विनोद कुमार, मो. एजाज, रमन शर्मा, उपेंद्रनाथ चौधरी, गौरव कुमार, नीतू कुमारी, क्षितीश कुमार आदि शामिल थे।

जदयू कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की जंयती पर किया पुष्पांजलि फोटो- 17

जासं, हाजीपुर : स्थानीय महाराणा प्रताप कॉलोनी स्थित जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यालय के कर्पूरी सभागार में संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 130 वीं जयंती मनाई गई। जदयू जिलाध्यक्ष सुभाषचंद्र सिंह की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष समस्तीपुर लोकसभा प्रभारी रविन कुमार सिन्हा, युवा जदयू लोकसभा प्रभारी हिमाचल कुमार एवं धमेंद्र चौरसिया, राजापाकर विधानसभा प्रभारी सुदेश कुमार उर्फ मुन्ना सिंह, युवा जदयू जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, महिला जिलाध्यक्ष डॉ. विभा सिंह, महादलित जिलाध्यक्ष अनिल दास, सेवादल जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार लड्डू, किसान जिलाध्यक्ष त्रिविक्रम प्रसाद, व्यवसायिक जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता, मीडिया सेल प्रभारी घूरन राय, विशालचंद कुशवाहा, राम सिंह, विजय कुमार मुन्ना, सुनील कुमार, रामनिवास यादव, वरीय नेता पारसनाथ गुप्ता, प्रिंस कुमार शर्मा, प्रो. सर्वेश दिवाकर पान, शक्ति किशोर, मदन कुमार राय, वैशाली प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र राम, चेहराकलां प्रखंड उमेश भगत, अमरनाथ चौधरी, नितु देवी, धीरेंद्र तिवारी, अनिल कुमार सिंह, संजीत कुमार गुड्डू, दीप कलाल, मीडिया सेल प्रदेश सूचना प्रभारी आदि ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

राजद कार्यकर्ताओं ने जयंती पर बाबा साहब को किया याद जासं, हाजीपुर : शहर के अंजानपीर स्थित साईं सदन में जिला रविदास चेतना मंच ने बाबा साहब की जंयती मनाई। इस मौके पर पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, पूर्व विधान पार्षद सह को-ऑपरेटिव बैके अध्यक्ष विशुनदेव राय, राजद जिला प्रवक्ता विधुशेखर प्रसाद उर्फ बबली यादव, मजदूर प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अजीत यादव, नगर अध्यक्ष सुभाष यादव, लखींद्र दास, रामप्रवेश राम, चंदेश्वर राम, विशाल कुमार, सुजीत यादव, राणा सिंह, राजेश रौशन, दिनेश राम, सुधीर कुमार आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की। दूसरी ओर पोखरा मोहल्ला आंबेडकर कॉलोनी में बाबा साहब की जयंती पर श्रद्धांजलि दी गई। युवा राजद नेता निर्दोष यादव, नगर निकाय प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल राय, बलराम गिरी, पैक्स अध्यक्ष डॉ. अरूण कुमार सिंह, मो. शमशाद, मुन्ना यादव, विजय राय, उमाशंकर राम, सुमित राम, आनंद गौरव, जाहिद अख्तर, मंजय पासवान, मुकेश यादव, अमित यादव, मो. हसनैन, अमोद चौरसिया, सोनू यादव, विकास राम, गोलू राम आदि ने पुष्पांजलि की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.