Move to Jagran APP

वैशाली जिले में 78 फीसद शिक्षकों व 43 प्रतिशत स्नातक वोटरों ने किया मतदान

वैशाली। तिरहुत शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र विधान पार्षद के मतदान में वैशाली जिले के 7

By JagranEdited By: Published: Thu, 22 Oct 2020 08:53 PM (IST)Updated: Fri, 23 Oct 2020 05:06 AM (IST)
वैशाली जिले में 78 फीसद शिक्षकों व 43 प्रतिशत स्नातक वोटरों ने किया मतदान
वैशाली जिले में 78 फीसद शिक्षकों व 43 प्रतिशत स्नातक वोटरों ने किया मतदान

वैशाली। तिरहुत शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र विधान पार्षद के मतदान में वैशाली जिले के 78 प्रतिशत शिक्षक और 43 प्रतिशत स्नातक मतदाताओं ने वोट किया। जिले में शिक्षक मतदाताओं के लिए 16 और स्नातक मतदाताओं के लिए 27 मतदान केंद्र बनाए गए थे। गुरुवार को चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच कराए गए मतदान के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम उदिता सिंह और एसपी मनीष ने विभिन्न मतदान केंद्रों पर वोट प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस दौरान हाजीपुर एसडीओ संदीप शेखर प्रियदर्शी के अलावा सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रट और माइक्रो ऑब्जर्वर भी बूथों का भ्रमण करते रहे।

loksabha election banner

हाजीपुर शहर में नगर पर्षद मतदान केंद्र निरीक्षण के दौरान डीएम उदिता सिंह ने पत्रकारों से कहा कि विधानसभा चुनाव के पूर्व तिरहुत शिक्षक एवं स्नातक क्षेत्र विधान पार्षद का मतदान प्रशासनिक व्यवस्था के लिए प्रशिक्षण का काम किया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के खतरे के बीच सभी मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मियों एवं मतदाताओं के लिए बचाव के सभी उपाय किए गए थे। बूथों पर मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिग पालन का पुख्ता इंतजाम किया गया था। बूथ पर पहुंचने वाले सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिग के साथ सैनिटाइजर की व्यवस्था किए गए। वहीं सभी मतदानकर्मियों और मतदाताओं को ग्लव्स मुहैया कराए गए वहीं मतदान के पहले और बाद में हाथों के सैनिटाइज्ड करने का प्रावधान किया गया।

डीएम ने बताया कि जिले के सभी बूथों पर मेडिकल टीम के साथ सुरक्षात्मक उपाय के कार्यों में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं का सहयोग लिया गया। शिक्षक एवं स्नातक क्षेत्र मतदान में मतदाताओं ने शांतिपूर्ण माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान उपयोग में लाए गए ग्लव्स और अन्य सामग्रियों के निबटान के सुरक्षित इंतजाम किए गए थे। इस बीच सिविल सर्जन डॉ. इंद्रदेव रंजन ने पूछे जाने पर बताया कि सिगल यूज्ड प्लास्टिक ग्लव्स को मतदान के बाद निस्तारण के कार्य में मेडी केयर संस्था को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी इसी तरह के सुरक्षात्मक उपाय उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। मतदाता निर्भय होकर मतदान कर सकेंगे। लालगंज : प्रखंड में स्नातक निर्वाचन के लिए दो बूथ बनाए गए थे। बूथ संख्या 74 पर कुल 845 मतदाताओं में 646 पुरुष तथा 199 महिलाओं में 43.43 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रखंड में कुल 370 स्नातक मतदाताओं ने वोट डाले। इनमें 307 पुरुष एवं 63 महिलाएं शामिल हैं। बूथ संख्या 75 पर कुल 542 मतदाताओं में 417 पुरुष एवं 125 महिलाओं में 204 पुरुषों तथा 41 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बूथ पर 45.20 प्रतिशत मतदान हुआ। शिक्षक निर्वाचन के बूथ संख्या 47 पर कुल 257 मतदाताओं में 202 पुरुषों तथा 55 महिलाओं में 194 ने वोट किया। इनमे कुल 155 पुरुष एवं 39 महिला ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

महनार : स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए गुरुवार को सहदेई बुजुर्ग एवं महनार प्रखंड परिसर में मतदान हुआ। सहदेई बुजुर्ग के बूथ संख्या 83 पर 414 स्नातक मतदाताओं में 233 तथा बूथ संख्या 52 पर 49 शिक्षक मतदाताओं में 35 ने मतदान किया। महनार के बूथ संख्या 82 पर 991 स्नातक मतदाताओं में 462 तथा बूथ संख्या 51 पर 127 शिक्षक मतदाताओं में 97 ने मतदान किया। सहदेई बुजुर्ग बूथ पर दिव्यांगों के लिए कोई सुविधा नहीं होने के कारण मतदान करने आए दिव्यांग युवक रणजीत कुमार दास सुलतानपुर एवं किसुन पासवान मुरौवतपुर को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वैशाली : प्रखंड मुख्यालय के मतदान केंद्र पर स्नातक एवं शिक्षक क्षेत्र का मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। ग्यारह बजे के बाद मतदान ने गति पकड़ी। सीओ लालगंज संतोष कुमार सिंह, सीओ हाजीपुर कृष्ण कुमार सिंह और सीडीपीओ लालगंज गीता कुमारी दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त थे। फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए मतदाताओं को पहले थर्मल स्क्रीनिग के बाद सैनिटाइजर, ग्लव्स और मास्क दिया गया। मतदाताओं ने सुरक्षित ढ़ंग से मतदान किया।

देसरी : देसरी प्रखंड परिसर में शिक्षक एवं स्नातक मतदान केंद्र संख्या 89 पर शांतिपूर्वक मतदान हुआ। स्नातक मतदाताओं ने 89 प्रतिशत और शिक्षक मतदाताओं ने 58 प्रतिशत मत डाले। मतदान केंद्र पर तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिसकर्मी मतदाताओं मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करने की सलाह देते रहे। यहां बूथ संख्या 89 पर दो भागों में विभक्त थे। स्नातक मतदाताओ की संख्या 408 में 190 पुरूष और 43 महिला तथा शिक्षक मतदाताओं की संख्या 129 में 72 पुरूष और 20 महिला मतदाताओं ने अपने वोट डाले। पटेढ़ी बेलसर : स्नातक चुनाव में प्रखंड कार्यालय बूथ पर शांतिपूर्ण वातावरण में 55 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पोलिग मजिस्ट्रेट, पोलिग पदाधिकारी की तैनाती की गई थी। प्रखंड में स्नातक में कुल 597 वोटरों में 164 महिला एवं 433 पुरूष मतदाता है। मतदान के दौरान स्नातक में कुल 331 तथा शिक्षक में कुल 34 में से 28 मत डाले गए। गोरौल : प्रखंड परिसर में स्नातक एवं शिक्षक क्षेत्र चुनाव के लिए बनाए गए मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि स्नातक क्षेत्र के लिए लगभग 47 प्रतिशत वहीं शिक्षक क्षेत्र के लिए लगभग 73 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जंदाहा : प्रखंड मुख्यालय में बूथ संख्या 45 पर कुल 154 शिक्षक मतदाताओं में से 120 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वही बूथ संख्या 72 पर कुल 601 स्नातक मतदाताओं में से 382 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। स्नातक के लिए बूथ संख्या 72 क पर कुल मतदाता 830 में से 452 मतदाताओं ने वोट डाले। शिक्षक क्षेत्र में 127 पुरुष तथा 27 महिला मतदाता हैं। वहीं स्नातक में 1057 पुरुष तथा 374 महिला मतदाता हैं। शिक्षक क्षेत्र के लिए लगभग 78 प्रतिशत मतदान हुआ। स्नातक के एक बूथ पर लगभग 55 प्रतिशत एवं दूसरे पर लगभग 64 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान माइक्रो ऑब्जर्वर दिनेश प्रसाद सिंह एवं पेट्रोलिग मजिस्ट्रेट जिला मत्स्य पदाधिकारी नूतन मौजूद थे। बिदुपर : बिदुपुर प्रखंड में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के कुल 246 मतदाताओं में से 189 मतदाताओं ने बूथ संख्या 50 पर मतदान किया। जबकि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 1450 मतदाताओं में से 625 ने वोट डाले। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव में बूथ पर गोल घेरे बनाये गए थे, जिसमें खड़े होकर मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। सुबह दो घंटे मतदान की रफ्तार काफी धीमी थी, लेकिन दस बजे बाद इसमें रफ्तार पकड़ लिया। मतदान का क्रम देर शाम तक जारी रहा। पातेपुर : पातेपुर में पूरे सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। इस दौरान लगभग 51 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रखंड मुख्यालय में तीन मतदान केंद्र संख्या 73, 73 (क ) एवं 46 बनाये गए थे। पीठासीन अधिकारी सह भगवानपुर बीडीओ अमरजीत कुमार ने बताया कि बूथ संख्या 73 (क) पर कुल 996 स्नातक मतदाताओं में 484 तथा बूथ संख्या 73 पर कुल 714 मतदाताओं में 356 मतदाताओं ने अपना मत डाले। शिक्षक बूथ संख्या 46 पर कुल 146 मतदाताओं में 121 ने मतदान किया। प्रखंड में कुल 1856 वोटरों में 961 मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान के दौरान कोरोना को लेकर मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। राघोपुर : प्रखंड में स्नातक एवं शिक्षक चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। इस दौरान स्नातक में 63 प्रतिशत एवं शिक्षक में 58 प्रतिशत मतदान हुआ। स्नातक बूथ संख्या 84 के पीठासीन पदाधिकारी अमर सिन्हा ने बताया कि कुल 283 वोटरों में 177 ने मतदान किया। वहीं पीठासीन पदाधिकारी रमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि 50 शिक्षक मतदाताओं में 30 ने मतदान किया। चेहराकलां : प्रखंड के स्नातक बूथ नंबर 87 पर 60 प्रतिशत तथा तिरहुत शिक्षक बूथ संख्या 56 पर 80 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रखंड में स्नातक क्षेत्र के लिए 737 मतदाताओं में 444 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शिक्षक मतदाताओं की कुल संख्या 59 में 47 ने वोट किया। भगवानपुर : प्रखंड मुख्यालय में स्नातक एवं शिक्षक विधान पार्षद का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक जारी रहा। सूत्रों ने बताया कि प्रखंड के कुल 1430 मतदाताओं में 740 ने अपने मतों का प्रयोग किया। राजापाकर : प्रखंड में स्नातक एवं शिक्षक क्षेत्र चुनाव के लिए बनाए गए बूथ पर कुल 1023 मतदाताओं में 423 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान कोविड-19 से बचाव को लेकर सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। मेडिकल टीम थर्मल स्क्रीनिग से मतदाताओं की जांच में लगे रहे। सारण शिक्षक निर्वाचन में सोनपुर में करीब 74 प्रतिशत मतदान संवाद सहयोगी, सोनपुर : सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र चौकस व्यवस्था के बीच मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के साथ फिजिकल डिस्टेंसिग नियमों का पालन किया गया। जानकारी के अनुसार यहां डाले गए कुल 217 वोट में 145 पुरुष तथा 72 महिलाओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया। सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में सोनपुर में कुल 257 मतदाता है। करीब 74 प्रतिशत मतदान हुआ है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.