Move to Jagran APP

नमो देव्यै महादेव्यै शिवायै सततं नम:

किशनगंज जिला के धरमगंज गांव अंतर्गत वार्ड नंबर 11 की रहने वाली प्रमिला तिवारी पिछले कुछ माह से सुपौल जिले के विभिन्न गांव में घूम-घूम कर महिलाओं को पर्यावरण सुरक्षा का पाठ पढ़ा रही है। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी आवास परिसर में रहकर वह किशनपुर तथा राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भी पहुंचती है। सुबह 5 बजे उठना और मॉर्निंग वॉक के बाद तैयार होकर गांव के तरफ प्रस्थान कर जाना उनके दिनचर्या में देखा जा रहा है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 06 Oct 2019 06:53 PM (IST)Updated: Wed, 09 Oct 2019 06:33 AM (IST)
नमो देव्यै महादेव्यै शिवायै सततं नम:
नमो देव्यै महादेव्यै शिवायै सततं नम:

जागरण संवाददाता, सुपौल: श्वेते वृषे समारूढ़ा श्वेताम्बर धरा शुचि:, महागौरी शुभं दद्यान्महादेव प्रमोददा।

loksabha election banner

श्वेत रूप महागौरी की पूजा अर्चना शुरू होते ही मंदिरों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। खोइछा भरने और दीप जलाने को आतुर महिला श्रद्धालुओं की लंबी कतार रविवार की सुबह से ही बड़ी दुर्गा स्थान, सार्वजनिक पूजा स्थल गांधी मैदान और माल गोदाम स्थित भगवती के मंदिर में व्यग्र दिखी। सभी माता के दर्शन को आतुर। शारदीय नवरात्र के आठवें दिन भगवती के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा होती है। महाअष्टमी के दिन भगवती की सवारी वृषभ पर होती है। श्वेत वृषभ पर बैठी श्वेत वस्त्र धारण करने वाली देवी सदा पवित्र रहती है। उनका ध्यान जीवन पथ में आनेवाले अज्ञानजन्य दुखों व परिस्थितियों का समूल नाश करके हमें भयमुक्त करता है। उसी महागौरी की वंदना कर हम मां दुर्गा से अपने मंगल की कामना करते हैं। महागौरी की उपासना में पूरे शहर का माहौल भक्तिमय रहा। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। उधर बड़ी दुर्गा स्थान में अष्टमी के दिन हुए बलि प्रदान में भी भारी संख्या में छागों की बलि चढ़ाई गई। सार्वजनिक पूजा स्थल गांधी मैदान में भी महाअष्टमी के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।

वहीं वीरपुर में कोसी क्लब, आई टाईप कालोनी, प्रोफेसर कालोनी, कारगिल चौक, गोल चौक, हटिया चौक, बलभद्रपुर, सीतापुर, हृदयनगर, बसंतपुर, भीमनगर, समदा, साहेबान, 22 आरडी, कटैया पावर हाउस, सहरसा चौक, भीमनगर नयाबाजार, भीमनगर महावीर चौक, कोसी कालोनी भीमनगर, कोसी बराज पर पूजा पंडालों में महाअष्टमी के मौके पर महिलाएं जहां दिनभर खोइछा भरने में लगी रही वहीं श्रद्धालुओं का तांता दिन भर लगा रहा।

किसनपुर में सदर बाजार सहित, थरबिट्टा, मेहासिमर, तुलापट्टी, परसा, सुखासन, अंदौली ,फुलवरिया में दुर्गा पंडालों में पूजा का माहौल व्याप्त है। अष्टमी पूजा के मौके पर श्रद्धालुओं ने पूरी भक्ति व निष्ठा से माता की पूजा अर्चना की। सरायगढ़ में भपटियाही बाजार, स्टेशन चौक सरायगढ़, भुलिया धरहर,चांदपीपर, लालगंज बाजार,मुरली, नारायणपुर, पिपराखुर्द, दाहुपट्टी, सदानंदपुर, माकड़ गढिय़ा, रामनगर, रायनगर छिटही, सिमरी, कोढ़ली, बैशा में शारदीय नवरात्र के महाअष्टमी को माहौल पूरी तरह भक्तिमय रहा। छातापुर में सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के अलावा चुन्नी, गिरिधर पट्टी डहरिया, हरिहरपुर, जीबछपुर में माता का भव्य पंडाल बनाया गया है। सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा है लोग नये-नये परिधान में माता के दर्शन को उमड़ पड़े हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.