Move to Jagran APP

प्यार और मुहब्बत से ही समाज में कायम रह सकती एकजुटता

रीति को मिटाकर एकता प्रेम व भाईचारा का संदेश को जन-जन में पहुंचाने के उद्देश्य से प्रखंड अंतर्गत दुबियाही ग्राम में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के तत्वावधान में दुबियाही सरपंच शिवनंदन प्रसाद यादव की अध्यक्षता और जिला संगठन सचिव श्रीलाल यादव के संचालन में बैठक सह संकल्प सभा का आयोजन किया गया। महासभा के जिलाध्यक्ष सह युवा यादव महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अमन कुमार ने कहा कि यादव समाज का सदियों से गौरवशाली इतिहास रहा है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 18 Jan 2020 05:18 PM (IST)Updated: Sat, 18 Jan 2020 05:18 PM (IST)
प्यार और मुहब्बत से ही समाज में कायम रह सकती एकजुटता
प्यार और मुहब्बत से ही समाज में कायम रह सकती एकजुटता

संवाद सूत्र, किशनपुर(सुपौल): कुरीति को मिटाकर एकता, प्रेम व भाईचारा का संदेश को जन-जन में पहुंचाने के उद्देश्य से प्रखंड अंतर्गत दुबियाही ग्राम में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के तत्वावधान में दुबियाही सरपंच शिवनंदन प्रसाद यादव की अध्यक्षता और जिला संगठन सचिव श्रीलाल यादव के संचालन में बैठक सह संकल्प सभा का आयोजन किया गया। महासभा के जिलाध्यक्ष सह युवा यादव महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अमन कुमार ने कहा कि यादव समाज का सदियों से गौरवशाली इतिहास रहा है। जाति व धर्म का जन्मघूंटी राष्ट्र के लिए सबसे बड़ा घातक है। धार्मिक भावना को भड़काकर इंसान, इंसान का दुश्मन बन चुका है। राष्ट्रधर्म सभी जाति और धर्मों से बड़ा है। प्यार और मुहब्बत से समाज में एकजुटता कायम रहेगी। आज भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता और उनके सर्वश्रेष्ठ विचारों को आत्मसात कर जातिविहीन समता मूलक समाज बनाने की जरुरत है। सामाजिक कुरीति के कारण समाज, संस्कृति, संस्कार और राष्ट्र खोखला हो रहा है। मृत्युभोज कल्याणकारी नहीं विनाशकारी है। कहा कि सभी सामाजिक संगठन को नि:स्वार्थ भाव से समाज के हित में खड़ा होने की आवश्यकता है। सम्पूर्ण धरती एक परिवार है। इस मर्म को समझने की जरूरत है। स्वच्छ, सुंदर, खुशहाल, शिक्षित और विकसित समाज बनाने के लिए सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, बौद्धिक, शैक्षणिक और आध्यात्मिक क्रांति समय की मांग है। राजनीतिक दल के जरीय व्यापक सामाजिक परिवर्तन संभव नहीं है। महासभा के जिला मुख्य संरक्षक शिवनारायण यादव ने कहा कि महासभा भी निरंतर अपने कार्यक्रम को करते हुए समाज को सामाजिक सरोकार के मामले में आईना दिखाने का कार्य कर रही है। जुल्म के खिलाफ यादव समाज आदि काल से आवाज बुलंद करते रहे हैं और आगे भी मजबूती के साथ गरीबों को न्याय प्रदान करने का कार्य करेंगे। जिला मुख्य संरक्षक शिवनंदन यादव ने कहा कि मृत्यु भोज एक सामाजिक बुराई है। अपने परिवार को खोने का दुख और ऊपर से भारी भरकम खर्च कहीं से औचित्य नहीं है। जिला संगठन सचिव श्रीलाल यादव ने कहा कि फिजुलखर्ची व मृत्यु भोज पर रोक लगाने से संबंधित आम सहमति बनाने का प्रयास सबको करना चाहिए। समाज को तन-मन-धन से शोक संतप्त परिवार को सहयोग करते हुए मृत्यु भोज का बहिष्कार करना चाहिए। जिला संरक्षक सह स्थानीय पैक्स अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि अनावश्यक पुरानी परम्परा को छोड़कर आदर्श समाज निर्माण में सभी को भागीदार बनना चाहिए। बैठक में सभापति जयप्रकाश यादव, कमल यादव, महात्मा सिंहेश्वर यादव, कपिलदेव यादव, देव शंकर यादव, विष्णुदेव यादव, हरिलाल यादव, दिनेश यादव, उपेन्द्र यादव, सुनील यादव, अखिलेश यादव, रमेश यादव, परशुराम यादव, बिरेन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव, सिकेन्द्र यादव, कार्तिक यादव, राजधर यादव, शत्रुघ्न यादव, सुभाष यादव, शम्भू यादव आदि उपस्थित थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.