Move to Jagran APP

नागरकिता संशोधन कानून के समर्थन में निकाली गई धन्यवाद यात्रा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 61 वां प्रांतीय अधिवेशन मुजफ्फरपुर में आयोजित किया गया। अधिवेशन में अभाविप कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी गई। एसएफडी के जिला प्रमुख रहे राहुल कुमार को अभाविप का जिला संयोजक बनाया गया। शिवजी कुमार को सुपौल एवं मधेपुरा का विभाग संयोजक तथा भवेश झा को बीएन मंडल विश्वविद्यालय का संयोजक बनाया गया। वहीं जिला प्रमुख की कमान उमेश कुमार गुप्ता को दी गई। प्रदेश कार्यकारिणी में प्रो. रामकुमार कर्ण शंकर कुमार सोनू कुमार मयंक वर्मा आशीष कुमार नवीन कुमार प्रो. धीरेंद्र देव पिटू कुमार नरेश कुमार मिथिलेश कुमार त्रिलोक कुमार एवं पन्ना धनराज को जगह दी गई है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 31 Dec 2019 06:24 PM (IST)Updated: Tue, 31 Dec 2019 08:43 PM (IST)
नागरकिता संशोधन कानून के समर्थन में निकाली गई धन्यवाद यात्रा
नागरकिता संशोधन कानून के समर्थन में निकाली गई धन्यवाद यात्रा

संवाद सूत्र, प्रतापगंज(सुपौल): नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के समर्थन में मंगलवार को भाजपा मंडल इकाई के बैनर तले जनसमर्थन एवं धन्यवाद यात्रा निकाली गई। आयोजित रैली में विभिन्न संगठनों व राजनीतिक दलों के सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुषों ने प्रतापगंज बाजार स्थित गोल चौक से सूर्यापुर पंचायत के झुनकी चौक लगभग 5 किलोमीटर तक शांतिपूर्ण तरी़के से रैली निकाल कर केन्द्र सरकार के निर्णय का धन्यवाद प्रदर्शन किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मद्देनजर प्रतापगंज बाजार स्थित गोल चौक पर सुबह से ही लोगों की भीड़ इकट्ठी होने लगी थी। धन्यवाद यात्रा को ले प्रशासन द्वारा सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था। निर्धारित समयानुसार काफी संख्या में पहुंचे समर्थकों ने मोटरसाइकिल व चार चक्के से प्रतापगंज के गोल चौक से झुनकी चौक के लिए रवाना हुए। समर्थकों के रैली का कारवां जैसे-जैसे आगे की ओर बढ़ता गया समर्थकों की संख्या और बढ़ती ही गई। रैली के इस क्रम में समर्थकों ने हाथों में विभिन्न स्लोगन वाले तख्तियां व तिरंगा झंडे को ले केंद्र सरकार के समर्थन में जमकर नारेबाजी करते रहे। लगभग 1.30 बजे के करीब समर्थकों का कारवां प्रतापगंज बाजार का भ्रमण करते हुए सुड़ियारी, छिटहा, तेकुना, सूर्यापुर, परसा बीरबल होते हुए झुनकी चौक पर पहुंचा। जहां स्थानीय लोगों नें रैली में पहुंचे लोगों का गर्मजोशी से स्वागत किया। रैली में शामिल लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून को जायज ठहराया। देशभर में लागू सीएए देश हित में है। भारत के नागरिकों की नागरिकता से इस एक्ट का कोई लेना देना नहीं है। लिहाजा किसी भी व्यक्ति को इस कानून से घबराने की जरूरत नहीं है। विपक्षी दल जनता को गुमराह कर देश तोड़ने का काम कर रही है। ऐसे लोगों को विपक्षी दलों से सावधान रहने की बात कही गई। कुछ विपक्षी दल अपनी राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से इस एक्ट के विरुद्ध उलूल-जलूल बयान देकर समाज में अशांति फैलाना चाह रहे हैं। आज विपक्षियों के जाल में फंसे मुठ्ठी भर लोगों के अलावा देश की जनता प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के निर्णय का आभारी है। लेकिन विपक्षी पार्टियां लागू किए गए एक्ट को गलत तरीके से पेश कर कुछ लोगों को गुमराह कर रही है। ऐसे में जरुरत है लोगों को उक्त एक्ट के संदर्भ में जागरूक होने की। ताकि विपक्षियों की नापाक हरकत जनता के समक्ष उजागर हो सके। तत्पश्चात पुन: समर्थकों की रैली झुनकी चौक से चल कर समय से पूर्व ही प्रतापगंज के गोल चौक पर वापस पहुंची। धन्यवाद यात्रा रैली शांतिपूर्ण तरी़के से सम्पन्न हो इसके लिए प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। किसी भी प्रकार का उपद्रव न हो इसके लिए वीरपुर एएसपी रामानंद कौशल के नेतृत्व में प्रतापगंज व छातापुर की पुलिस बल काफी मुस्तैद दिख रही थी।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.