Move to Jagran APP

अंतरजिला चोर गिरोह का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो गिरफ्तार

हले जब मनोरंजन के साधन कम थे और उनका विकास नहीं हुआ था तब नाटक के माध्यम से ही लोग मनोरंजन किया करते थे। गांव की चौपालों पर नाट्य कला परिषदों की धमक होती थी। गांव के लोग इकट्ठे होते थे और होता था तरह-तरह के नाटकों का मंचन। कभी नाटक के माध्यम से राजा हरिश्चन्द्र की कहानी से लोगों को अवगत कराया जाता था। तो कभी नाटक के माध्यम से लैला-मजनू सोनी महिवाल हीर-रांझा शीरी-फरहाद के किस्से का चित्रण होता था।

By JagranEdited By: Published: Fri, 15 Nov 2019 05:43 PM (IST)Updated: Fri, 15 Nov 2019 05:43 PM (IST)
अंतरजिला चोर गिरोह का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो गिरफ्तार
अंतरजिला चोर गिरोह का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो गिरफ्तार

-चोरी की गई दो गाड़ी समेत एलईडी टीवी व मोबाइल हुआ बरामद

loksabha election banner

-गिरफ्तार चोर पूर्णिया थाना क्षेत्र के सिमलागाछी व मधेपुरा थाना क्षेत्र भिड़की का है रहने वाला

-गिरोह का मेन सदस्य एक महिला व एक चोर को पुलिस ने किया चिन्हित

-गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही ताबड़तोड़ छापेमारी, डीएसपी के नेतृत्व में गठित किया गया है टीम

------------------------------------

फोटो फाइल नंबर-15एसयूपी-1

संवाद सहयोगी, वीरपुर(सुपौल): वीरपुर स्थित प्रोफेसर कॉलोनी व बसंतपुर में कई घरों में हुई भीषण चोरी की घटना का उछ्वेदन करते हुए चोरी की घटनाओं में संलिप्त अंतरजिला चोर गिरोह में शामिल दो चोर को चोरी किए गए सामान सहित एक टाटा सफारी एवं हुंडई कार के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने वीरपुर थाना परिसर में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि प्रोफेसर कॉलोनी स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक रतनपुर शाखा में शाखा प्रबंधक के पद पर पदस्थापित संजय कुमार मिश्रा एवं बसंतपुर के शिवरंजन के घरों में हुई भीषण चोरी की घटना को लेकर दर्ज वीरपुर थाना कांड का पुलिस द्वारा उछ्वेदन करते हुए एक अंतरजिला चोर गिरोह को चिन्हित किया गया। त्वरित कार्रवाई के तहत की गई ताबड़तोड़ छापेमारी के दौरान पूर्णिया जिले के रानीपतरा थाना क्षेत्र के सिमलगाछी वार्ड नंबर 3 का दिलीप कुमार रविदास को कांड संख्या 246/19 में चोरी गई सैमसंग मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा इसके दरवाजे पर से घटना में शामिल लाल रंग की हुंडई कार नंबर डीएल 3 सीएक्यू- 1160 बरामद की गई। पूछताछ में दिलीप रविदास की निशानदेही पर मधेपुरा थाना क्षेत्र के भिड़की वार्ड नंबर 28 के राजू मुखिया के घर की गई छापेमारी में उसके घर से कांड संख्या 253/19 में चोरी गई पैनासोनिक कंपनी का एलईडी टीवी बरामद हुआ तथा दरवाजे से घटना में शामिल उजले रंग की टाटा सफारी डेकोर नंबर डी 3 सी एसी 6443 बरामद हुआ। उछ्वेदन और गिरफ्तार किए गए चोर के स्वीकारोक्ति के तहत घटना में शामिल गिरोह के महिला सरगना समेत अन्य को चिन्हित कर लिया गया है। शीघ्र उसकी गिरफ्तारी एवं कांड में चोरी गए सामानों एवं जेवरातों की बरामदगी सुनिश्चित की जाएगी। गिरफ्तार दिलीप कुमार रविदास एवं राजू मुखिया को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। एसडीपीओ ने लोगों से अपील की कि अधिक दिनों तक घर खाली न छोड़ें। लकड़ी व कचरा चुनने के नाम पर महिला सदस्य घरों की रैकी करती है और बंद घरों में चोरी करती है। जब्त वाहनों का सत्यापन किया जा रहा है। अगर मुहल्लों एवं कॉलोनी में या कहीं भी संदेहास्पद वाहन या आदमी दिखे तुरंत पुलिस को सूचित करें। छापेमारी दल में एसडीपीओ के साथ थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पुअनि सह सुपौल ट्रैफिक प्रभारी संतोष कुमार निराला, सिपाही सिपुल कुमार, उमेश पंडित, रंजीत पासवान एवं विनय कुमार कुशवाहा शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.