Move to Jagran APP

दुनिया में खेल का है महत्व, मिलकर बदलना होगा माहौल : मंत्री

जागरण संवाददाता सुपौल जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में सदर प्रखंड के सुखपुर गांव स्थित

By JagranEdited By: Published: Fri, 11 Oct 2019 05:49 PM (IST)Updated: Fri, 11 Oct 2019 05:49 PM (IST)
दुनिया में खेल का है महत्व, मिलकर बदलना होगा माहौल : मंत्री
दुनिया में खेल का है महत्व, मिलकर बदलना होगा माहौल : मंत्री

जागरण संवाददाता, सुपौल: जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में सदर प्रखंड के सुखपुर गांव स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर जिला एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2019 का आयोजन शुक्रवार को किया गया। आयोजित इस दो दिवसीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का उद्घाटन बिहार सरकार के उर्जा, संसदीय कार्य, पंजीकरण व मद्य निषेध मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने किया। इस मौके पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि किसी काम को करने के लिए उसके पीछे लगना पड़ता है। एसोसिएशन की मान्यता तो लोग दिला देते हैं लेकिन इलाके के प्रति जो दायित्व बोध होना चाहिए उसकी यहां कमी है। यहां कई तरह की विकृतियां हैं। सामाजिक विकृतियां, गैर बराबरी की विकृतियां, जातीयहीनता की विकृतियां, नफरत की विकृतियां, धार्मिक नफरत की विकृतियां हैं। इन विकृतियों से सबको नुकसान होता है। लोकतंत्र में सब मिलकर ताकत बनती है। उन्होंने खेल के मैदान सहित इससे जुड़ी अन्य समस्याओं के बाबत कहा कि एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव आएं और बैठकर समस्याओं पर बात करें। जो मापदंड होगा उसके अनुसार अनुशंसा की जाएगी। हम उस सुदूर इलाके में पैदा हुए थे जहां छोटी-बड़ी तीन नदी को पार कर स्कूल जाना पड़ता था। आज वक्त बदला है। कहा कि हम सब को मिलकर माहौल को बदलना पड़ेगा। आज की दुनिया में खेल की बहुत अधिक महत्ता है। सबसे बड़ी चीज है कि खेल से प्रतिस्पर्धा की प्रेरणा मिलती है। एक ही साथ लोग रहते हैं और हारते-जीतते हैं। लेकिन हारने व जीतने वालों में कोई ईष्र्या-द्वेष नहीं रहती। यह बात स्वस्थ व समृद्ध समाज के निर्माण में एक प्रेरणा के श्रोत की भूमिका के रूप में व्यवहारिकता के साथ प्रेरित करता है। 2001 की जनगणना आई थी जिसके तहत पूरे देश में 28 जिले ऐसे थे जहां साक्षरता दर सबसे कम थी। जिसमें अररिया पहले स्थान पर और सुपौल दूसरे नम्बर पर था। जब साइकिल योजना व पोशाक योजना शुरु हुई और स्कूल खोले जाने लगे तब मौजूदा समय में वैसी स्थिति नहीं है। प्रतिस्पर्धा बुद्धि में भी, जीवन में भी, खेल में भी व्यक्ति को आगे ले जाता है। हीन मन, दोष, ईष्र्या व्यक्ति को गड्ढ़े में गिराता है। आइये हम सब इस वक्त पर मिल बैठकर समस्या का निराकरण करें। जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष बीएन सर्राफ ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का आयोजन किया जाना हम सबका पहला प्रयास है। एथलेटिक्स ऐसी प्रतियोगिता है जिसमें मेडल तो बहुत आते हैं लेकिन यहां बेहतर ट्रेनिग की व्यवस्था नहीं है। तैराकी की कोई जगह नहीं है और न ही किसी प्रखंड में स्टेडियम ही है। संघ के संयुक्त सचिव सर्वेश झा ने कहा कि इस प्रतियोगिता से चुने गए जुनियर स्तर के 13 बच्चों का चयन कर राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। यहां प्रतिभाएं हैं लेकिन उन प्रतिभाओं को निखारने में कई समस्याएं आड़े आ रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ झंडोत्तोलन से किया गया। उसके बाद स्काउट एंड गाइड व स्कूली बच्चों के द्वारा मार्च पास्ट किया गया। तत्पश्चात मशाल का प्रज्ज्वलन मंत्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चियों ने स्वागत गीत गाया। वहीं कार्यक्रम में सितम्बर में पटना में आयोजित हुए 86वां राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक प्राप्त करने वाले जिले के प्रतिभागी दिनेश, शिवानन्द, निशा व पूजा को मंत्री के हाथों पारितोषिक भी दिया गया। प्रतियोगिता की शुरुआत 800 मीटर दौड़ से की गई। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नौशाद, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले नित्यानन्द तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले रविशंकर को मंत्री द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मौके पर सिविल सर्जन डा.कृष्ण मोहन प्रसाद, एसडीओ कयूम अंसारी, डीएसपी विद्यासागर, अमर कुमार चौधरी, रामविलास कामत, राजेन्द्र प्रसाद यादव, डा.कन्हैया प्रसाद सिंह, डा.अजय भारती, डा.बीके यादव, युगल किशोर अग्रवाल, ओमप्रकाश यादव, निर्धन पासवान, नागेन्द्र चौधरी, सुमन चंद, अजय सिंह, तीरपीत यादव, संजय सिंह, नीतीश कुमार बुल्लु, गुंजन सिंह, गणेश सिंह, रामचन्द्र यादव, उपमुखिया बेबी जायसवाल, बंटी मिश्र, शंभू मिश्र, सौरभ झा, अजय जायसवाल, सुनील कुमार यादव, अभय शंकर झा, नयन नाथ झा, जय शंकर गांधी, जय शंकर, दशरथ महतो, विश्व विजय कुमार, तरुण कुमार झा, इनायत अली, दिनेश कुमार, विकास कुमार, रामदेव महतो, शेख अब्दुल्लाह, रामचन्द्र पासवान, डा.प्रणव कुमार सिंह, संजीव कुमार सुमन, श्याम कुमार, सुमन सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.