Move to Jagran APP

गणतंत्र दिवस पर आन-बान और शान से लहराया तिरंगा

पिपरा प्रखंड के रतौली गांव स्थित भगवती मंदिर के प्रांगण में आयोजित श्रीमद देवी भागवत कथा व आध्यात्मिक प्रवचन के छठे दिन कथा वाचक मिथिला क्षेत्र के प्रखर प्रवक्ता गोसपुर निवासी आचार्य धर्मेन्द्रनाथ मिश्र ने श्रद्धालुओं को कथा रस का भरपूर पान करवाया। उन्होंने अपने कथा वाचन के दौरान भगवान कृष्ण के जन्म चीर हरण गोवर्धन व अनेक बाल लीलाओं के बारे में कथा के माध्यम से बताया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 27 Jan 2020 05:56 PM (IST)Updated: Wed, 29 Jan 2020 06:08 AM (IST)
गणतंत्र दिवस पर आन-बान और शान से लहराया तिरंगा
गणतंत्र दिवस पर आन-बान और शान से लहराया तिरंगा

सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में 71 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री सह सुपौल जिला प्रभारी मंत्री डॉ. रमेश ऋषिदेव ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। ध्वजारोहण से पूर्व उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। देश के महापुरुषों व स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए अपने संबोधन में मंत्री ने सुपौल जिले के उत्तरोत्तर विकास को रेखांकित करते हुए सबसे मिलजुल कर जिले के विकास में भूमिका निभाने की अपील की। बोले कि सरकार द्वारा लोगों के कल्याणार्थ कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। लोग जागरूक हों और इसका लाभ उठावें। सुपौल जिला भी विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। जिलेवासी आगे बढे़ं और अपने जिले के चतुर्दिक विकास में हिस्सा लें। संबोधन उपरांत मंत्री ने परेड की सलामी ली। तत्पश्चात विभिन्न विभागों द्वारा बनाई गई झांकियां निकाली गई। जिसका मंत्री द्वारा अवलोकन किया गया। मुख्य समारोह स्थल पर स्वतंत्रता सेनानियों को मंत्री द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अखिलेश कुमार झा सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्थानीय गणमान्य व शहरवासी मौजूद थे। 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाहरणालय, महात्मा गांधी चिल्ड्रेन पार्क, रेड क्रास सोसाइटी, डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मारक, मेला समिति में जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार यादव द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। व्यवहार न्यायालय सुपौल के प्रांगण में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष चंद ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। पुलिस केन्द्र में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार द्वारा झडोत्तोलन किया गया। अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी कयूम अंसारी व पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में विद्यासागर, सदर थाना में थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने झंडोत्तोलन किया। जिला परिषद में जिप अध्यक्ष शमशेर आलम, प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख मिलन देवी व नगरपरिषद में मुख्य पार्षद अर्चना कुमारी ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। राधेश्याम पब्लिक स्कूल में संस्थापक सह अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम यादव, व्यापार संघ में अध्यक्ष अमर कुमार चौधरी, बीएसएस कॉलेज में प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार, एसएनएस महिला कॉलेज में प्राचार्य प्रो.अवनीन्द्र सिंह, बवि बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य नीतू सिंह, अनंत पब्लिक स्कूल में डॉ. बीके यादव, डीपीएस में निदेशक उदय कुमार कर्ण, जवाहर नवोदय विद्यालय में प्राचार्य सुरेन्द्र प्रसाद द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इसके अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालयों में जिलाध्यक्षों, सरकारी व गैर सरकारी संगठनों, विद्यालयों, बैंकों, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि में झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.