Move to Jagran APP

इमामपट्टी को नसीब नहीं हो सकी पक्की सड़क

संवाद सूत्र प्रतापगंज (सुपौल) मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे विभिन्न क्ष्

By JagranEdited By: Published: Mon, 12 Oct 2020 05:30 PM (IST)Updated: Mon, 12 Oct 2020 05:30 PM (IST)
इमामपट्टी को नसीब नहीं हो सकी पक्की सड़क
इमामपट्टी को नसीब नहीं हो सकी पक्की सड़क

संवाद सूत्र, प्रतापगंज (सुपौल) : मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे विभिन्न क्षेत्रों के मतदाता क्षेत्रीय समस्याओं के साथ वादाखिलाफी की शिकायत ही नहीं बल्कि नए प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों के समक्ष अपने क्षेत्रीय मुद्दे की ओर ध्यान आकृष्ट कराने में जुटे हुए हैं। प्रखंड के मतदाता लगभग साढ़े तीन दशक पूर्व तक मुख्यालय बाजार के गोल चौक से सीधे पूरब की दिशा में इमामपट्टी होकर जाने वाली उन पुरानी सड़क को भला कैसे भूल सकता है जो कम दूरी की वजह से कम समय में छातापुर प्रखंड के जीवछपुर चौक तक पहुंच नरपतगंज के रास्ते फारबिसगंज तक जाती थी। आलम यह है कि उक्त रास्ते में आने वाले तेकुना पंचायत के इमामपट्टी गांव जो अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र है, उन्हें आज तक पक्की सड़क नसीब नहीं हो सकी। प्रतापगंज मुख्य बाजार के गोल चौक से पूरब की ओर अपने गांव इमामपट्टी जाने व आने के लिए कीचड़मय कच्ची सड़क पारकर आने जाने की विवशता बनी हुई है।

loksabha election banner

----------------------------------------

फोटो फाइल नंबर-12एसयूपी-12

क्षेत्र का विकास जो करेगा उन्हें ही मतदान करेंगे। वह दौर अब खत्म हो गया है जब किसी बाबू -भैया के कहने मात्र से वोट दे दिया जाता था। वादाखिलाफी का बदला अपने वोट डालकर ही लेंगे।

विजेन्द्र कुमार बौआ ----------------------------------------

फोटो फाइल नंबर-12एसयूपी-13

चुनाव में वोट तो जिन्हें देना है वो तो हम लोग तय कर लेंगे। लेकिन जो वादा पर खड़ा उतरेगा उन्हें फायदा मिलता रहेगा।

अन्नु साह ----------------------------------------

फोटो फाइल नंबर-12एसयूपी-14

प्रत्याशी की जीत तभी सुनिश्चित होगी जब वह क्षेत्रवासियों के सुविधाओं का ख्याल रखेंगे। उनके सुख दुख में साथ देना होगा।

भरत ठाकुर ----------------------------------------

फोटो फाइल नंबर-12एसयूपी-15

स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी कम दोष नहीं है। उन्हें भी क्षेत्र की वास्तविक स्थिति की समस्याओं के समाधान हेतु विधायक व सांसद पर दबाव बनाते रहना चाहिए।

अभिषेक कुमार ----------------------------------------

फोटो फाइल नंबर-12एसयूपी-16

विधानसभा का क्षेत्र चूंकि बड़ा होता है फिर भी क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान जो इन समस्याओं को पूरा करने का वादा करेगा उन्हें ही मतदान करेंगे।

पपली साह ----------------------------------------

फोटो फाइल नंबर-12एसयूपी-17

जैसे वोट देना मेरा अधिकार है वैसे ही जिम्मेदारी है कि जीत के बाद विधायक जनता की भावनाओं का आदर करें। ठगने वाले को मतदान नहीं करेंगे।

मनोज ठाकुर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.