Move to Jagran APP

आज से निकलेगी कोसी जनसंवाद नाव यात्रा

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र के निधन पर सुपौल जिला के कांग्रेसजनों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है। कांग्रेसजनों ने कहा कि डॉ. मिश्र ने कांग्रेस में रहते हुए कोशी क्षेत्र के कांग्रेसजनों को जो प्यार व स्नेह दिया वह सदैव स्मरणीय रहेगा। डॉ. मिश्र प्रखर वक्ता एवं अर्थशास्त्र के महान विद्वानों में से एक थे। उनकी प्रशासनिक क्षमता अद्वितीय थी। सुपौल जिले में जन्म स्थान होने के कारण इलाके से उनका गहरा लगाव था। उनके निधन से सुपौल जिलावासी मर्माहत हैं और यह इस इलाके की बहुत बड़ी क्षति है। शोक व्यक्त करने वालों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो. विमल कुमार यादव पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह जयप्रकाश चौधरी नरेश कुमार मिश्र सूर्यनारायण पाठक कृष्णमोहन झा अभय तिवारी संजीव यादव जितेंद्र झा पितांबर पाठक सगीर आलम लक्ष्मण झा महेश पांडे सरफराज आलम रामलखन यादव मु. उस्मान जयबोध झा जमील अनवर मनोज कुमार जगदीश विश्वास शंभू नारायण सिंह ललन कुमार यादव शत्रुघ्न चौधरी अमरेंद्र ठाकुर आदि शामिल है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 19 Aug 2019 06:36 PM (IST)Updated: Mon, 19 Aug 2019 06:36 PM (IST)
आज से निकलेगी कोसी जनसंवाद नाव यात्रा
आज से निकलेगी कोसी जनसंवाद नाव यात्रा

जागरण संवाददाता, सुपौल: कोसी नव निर्माण मंच द्वारा 20 अगस्त मंगलवार से दस दिवसीय जनसंवाद नौका यात्रा बसुआ फाटक से कोसी के तटबन्धों के बीच रह रहे बाढ़ पीड़ितों के बीच निकलेगी। जानकारी देते मंच के महेंद्र यादव ने बताया कि यह यात्रा पूर्वी तटबंध के पास बसुआ फाटक से निकल कर कुनौली बोर्डर तक जाएगी। जिसमें इस साल आई बाढ़ से हुई हानि की स्थिति, बचाव व राहत कार्य की जमीनी सच्चाई पर जगह-जगह जनसंवाद होगा। पीड़ित लोगों के सहानुभूति प्रकट करने के साथ ही कोसी की तमाम सवालों पर जन गोलबंदी के लिए संगठित करने की शुरुआत भी होगी। मंच के आह्वान पर कुछ मित्र व्यक्ति, संगठनों द्वारा इस नाव यात्रा के दौरान निश्शुल्क प्राथमिक उपचार के शिविर और कुछ चुनिन्दा स्थानों पर निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाएंगे। यात्रा में मुख्य रूप से सिघेश्वर राय, रामचन्द्र, सन्तोष मुखिया, भागवत पण्डित, इन्द्रजीत, प्रमोद राम, रमन जी, दुनिदत्त, हरिन्दन, लखन मुखिया, सदरुल, अमलेश, अमित, इंद्र नारायण सिंह, मु. अब्बास, विकास, सतीश व महेन्द्र यादव चलेंगे। अनेक साथी बीच-बीच में जुड़ेंगे। यात्रा के कार्यालय का समन्वय धर्मेन्द्र करेंगे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.