Move to Jagran APP

छातापुर में पर्व को लेकर सद्भावना मैराथन दौड़ का आयोजन

फोटो फाइल नंबर-16एसयूपी-21 संवाद सूत्र, छातापुर(सुपौल): आगामी मुहर्रम एवं दशहरा पर्व को ल

By JagranEdited By: Published: Mon, 17 Sep 2018 12:23 AM (IST)Updated: Mon, 17 Sep 2018 12:23 AM (IST)
छातापुर में पर्व को लेकर सद्भावना मैराथन दौड़ का आयोजन
छातापुर में पर्व को लेकर सद्भावना मैराथन दौड़ का आयोजन

फोटो फाइल नंबर-16एसयूपी-21

loksabha election banner

संवाद सूत्र, छातापुर(सुपौल): आगामी मुहर्रम एवं दशहरा पर्व को लेकर बुद्धजीवियों के सहयोग से छातापुर युवा कमेटी द्वारा सद्भावना मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ के लिए एसएच 91 मार्ग को चिन्हित किया गया। माधोपुर पंचायत स्थित लालजी चौक से छातापुर तक आठ किलोमीटर की दूरी तय की गई। जिसे रविवार की सुबह 5:30 बजे में एसडीओ विनय कुमार ¨सह, एएसपी जितेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष अनमोल कुमार, स्टेशन मास्टर मुगलसराय रुचिका व युवा कमेटी अध्यक्ष मकसूद मसन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। युवा अध्यक्ष मसन ने बताया कि सछ्वावना मैराथन दौड़ को युवाओं के लिए रखा गया था। जिसमें 12 युवाओं ने भाग लिया। इस दौड़ के क्रम में प्रथम स्थान पाने वाले मो अख्तर अली, द्वितीय मु. तनवीर, मो सुदिक आलम, तृतीय स्थान पर मु. सौकत अली, मु. जलालुद्दीन, चौथा स्थान पर मु. कमरुल ने दौड़ पूरा करके चौथा स्थान प्राप्त किया। जबकि केशव कुमार, सोनू कुमार यादव, मिस्टर, ज्योति कुमार, प्रीतम कुमार, सोनू मंडल ने पांचवें स्थान प्राप्त कर विजेता बने। वहीं अतिरिक्त दौड़ में शामिल लालपुर निवासी सोनू कुमार मिश्रा ने दौड़ के क्रम में तीसरा स्थान प्राप्त किया था लेकिन इन्हें कमेटी द्वारा बैच नम्बर नहीं दिए जाने के कारण इसे सिर्फ मेडल से पुरस्कृत किया गया। बांकी सभी विजेताओं को एसडीओ, एसडीपीओ के द्वारा प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सीओ सुमित कुमार ¨सह, एमओ नागेंद्र चौबे के अलावा भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील कर्ण, संजीव कुमार भगत, गौरीशंकर भगत, चंदन राम, भीमशंकर चौधरी, मजहरुल हक खान, खलिकुल्लाह अंसारी, गुड्डू खान, ललन भुसकुलिया, मनोज मंडल, गुंजन भगत, मु. रुस्तम, आफताब आलम, मु. सादिक, असगर अली, पप्पू यादव, मु. नवीन, शेर खान, उमेश मुखिया, सुनील कुमार, अर्जुन शर्मा, इरफान, मु. मोनू, अम्बेडकर कुमार, फैज अकरम, ललन कुमार, बरकत अली, छोटू, हासिम, जियाउल, ऱफ्तन अली, सलाउद्दीन, फिरोज, नूरहसन, जहांगीर आलम, असलम, नोसेर, सज्जाद, बेचन, नागो यादव, निजाम, जिब्राइल, महबूब, इजहार, मु. समसुल, मु. रब्बान, फिरोज राजा, मु. कलीम, मु. हब्बीबुला, मु. रफ्तान उपमुखिया, मु. समद, मु. सुखन, मु. अजीज बॉबी आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.