सिवान [जेएनएन]। सिवान के सिसवन थाना क्षेत्र के गंगपुर गांव के तीन युवकों की मौत गुजरात के अहमदाबाद में एक फैक्ट्री में कार्य के दौरान जहरीली गैस के रिसाव से हो गई। घटना की जानकारी परिवार को शनिवार उस समय मिली, जब कंपनी द्वारा फोन कर इस अनहोनी की सूचना उन्हें दी गई। जानकारी मिलते ही तीनों मृत युवकों के परिवार में कोहराम मच गया।
मृतकों में राजेंद्र राम का 24 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार (24), उसका छोटा भाई रूपेश कुमार (22) एवं गांव का ही भरत चौधरी के पुत्र गामा प्रसाद (25) शामिल हैं। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक गुजरात के अहमदाबाद में जय अंबे कोल्ड स्टोर जामाबारी में काम करते थे। शुक्रवार की दोपहर करीब 2.30 बजे अचानक अमोनिया गैस की टंकी फटने से गैस रिसाव होने लगा, जिसकी चपेट में तीनों आ गए।
गैस इतना जहरीला था कि तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई। उधर तीनों की मौत की सूचना परिजनों को शनिवार को मिली, तो कोहराम मच गया। पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। बता दें कि तीनों युवक पिछले छह साल से अहमदाबाद में रहकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। मृतकों में एक की शादी नहीं हुई थी, तो दूसरा एक साल की बच्ची के पिता थे, वहीं एक युवक अपने मां-पिता के बुढ़़ापे का सहारा था।