Move to Jagran APP

सिवान में सीबीएसई 10वीं परीक्षा में सफलता से छात्र खुश

सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद मंगलवार को 10वीं का परीक्षाफल जारी किया गया। परीक्षाफल की घोषणा होते ही विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। वहीं बच्चों की सफलता पर शिक्षकों तथा उसके स्वजनों में खुशी का माहौल रहा। सभी ने बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 03 Aug 2021 10:45 PM (IST)Updated: Tue, 03 Aug 2021 10:45 PM (IST)
सिवान में सीबीएसई 10वीं परीक्षा में सफलता से छात्र खुश
सिवान में सीबीएसई 10वीं परीक्षा में सफलता से छात्र खुश

सिवान : सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद मंगलवार को 10वीं का परीक्षाफल जारी किया गया। परीक्षाफल की घोषणा होते ही विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। वहीं बच्चों की सफलता पर शिक्षकों तथा उसके स्वजनों में खुशी का माहौल रहा। सभी ने बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है। 95 प्रतिशत अंक के साथ डान बास्को की सना हुसैन रही अव्वल :

loksabha election banner

एकेडमिक सत्र 2021 के 10वीं की परीक्षा परिणाम में छात्रा सना हुसैन ने 95 फीसदी अंक प्राप्त कर शहर के बैसाखी स्थित डान बास्को विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं द्वितीय स्थान पर आकाश गोस्वामी को 93.4 मिले। वहीं आरसी रहमान 93 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। वहीं मो. अजहर इकबाल और मयंक यादव ने 91.6 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर रहे। एआर देवांशु और सुमैया बशीर ने 90.8 अंक प्राप्त किया और पांचवें स्थान पर आकांक्षा कुमारी ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त की। 24 छात्र- छात्राओं ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। बच्चों को विद्यालय के निदेशक डा. के कोशी वैद्यायन, प्राचार्य रेंज आर चंद्रन ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

--

10वीं में छात्र-छात्राओं का रहा बेहतर प्रदर्शन :

सीबीएसई 10वीं में दरौली के दौन स्थित जेआर कान्वेंट के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन रहा है। विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। इसमें नीतीश कुमार सिंह ने सर्वाधिक 95.6, विवेक कुमार ने 94.4 प्रतिशत तथा देव तिवारी ने 93.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। बच्चों की सफलता पर विद्यालय के चेयरमैन कर्म योगी कुमार बिहारी पांडेय ने कहा कि यह बच्चों की कड़ी मेहनत तथा शिक्षकों के कुशल नेतृत्व का नतीजा है।

---

शाइनिग स्टार पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल फल रहा अव्वल :

शाइनिग स्टार पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल भी अव्वल रहा। प्राचार्य ई. शाद राशिद ने बच्चों की सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने बताया कि विद्यालय की सना सिद्दीकी तथा अब्दुल वासिद ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वहीं शोएब अख्तर को 94 प्रतिशत, शादिया व अरशद रजा ने 93 प्रतिशत अंक हासिल किया है। बधाई देने वाले शिक्षकों में रामस आलम, सुनील कुमार मुन्ना, केवल कृष्ण, संगीता कुमारी आदि शामिल हैं।

---

इकरा की साजिदा परवीन रही टापर :

10वीं की परीक्षा में इकरा पब्लिक स्कूल की छात्रा साजिदा परवीन 93 प्रतिशत अंक के साथ टापर रही। वहीं शाहेनूर तथा तमन्ना तहसीन 92 प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा आदित्य रंजन, असदुल होदा, अलीसा हुसैन एवं गुलाम गौस 91 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहे। वहीं आलीसा चौरसिया, जुनैरा अंबर, श्वेता सलोनी, गौसिया रहमान, आदित्य कुमार 90 प्रतिशत अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे। विद्यालय के प्राचार्य सगीर आलम ने बताया कि विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।

---

इम्मानुअल मिशन के वैभव राज 93 प्रतिशत अंक के साथ अव्वल :

इम्मानुएल मिशन के छात्र वैभव राज ने 93 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। पुत्र की सफलता पर पिता अधिवक्ता सुनील कुमार मिश्रा एवं माता सुनीता देवी (शिक्षिका) ने उसे मिठाई खिला बधाई दी है। वहीं विद्यालय परिवार तथा प्राचार्य ने उच्चतर अंक हासिल करने पर वैभव की भूरि-भूरि प्रशंसा की है तथा उसकी मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएं दी है। वहीं इसी विद्यालय की छात्रा वैष्णवी तिवारी 90 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान तथा हरीम अहसान 89 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान तथा कामरान दानिश 88 प्रतिशत अंक के साथ चौथे स्थान एवं नीलाफेर जबीन पांचवें स्थान पर रही। बच्चों की सफलता पर प्राचार्य ई. ए. अब्राहम, प्राचार्या कमिला एकका, पीआरओ वीएन पाठक एवं प्रिस शाम ब्राहम ने बधाई दी है।

---

महाराजगंज केंद्रीय विद्यालय का परीक्षाफल उत्कृष्ट :

महाराजगंज केंद्रीय विद्यालय का 10वीं का परीक्षाफल उत्कृष्ट रहा। सभी 37 बच्चों ने बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के आयुष कुमार ने सर्वाधिक 92.2 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, आकांक्षी कुमारी ने 91.2 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय तथा प्रेरणा कुमारी 88.2 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान प्राप्त की है। विद्यालय के प्राचार्य सुरेश कुमार ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

----

यूनिक क्लासेज के छात्रों ने लहराया परचम : संसू, आंदर (सिवान) : प्रखंड के यूनिक इंग्लिश हाईस्कूल सह यूनिक साइंस क्लासेज के छात्रों ने सीबीएसीई 10वीं में उत्कृष्ट अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। जमालपुर निवासी प्रियांशु कुमार सिंह ने साइंस विषय में 425 अंक लाकर संस्थान के साथ अपने माता-पिता एवं गुरु का नाम रोशन किया है।

----------------

महाराजगंज डीएवी के बच्चों का रहा शानदार प्रदर्शन

संस, महाराजगंज (सिवान) : उमाशंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा। स्कूल के 13 छात्र-छत्राओं ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक तथा 54 छात्रों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए। 95.6 प्रतिशत अंक लाकर अदिति कुमारी ने स्कूल में टाप किया, वही 94.8 प्रतिशत अंक लेकर आर्यांशु परमार द्वितीय स्थान तथा अर्पित आशीष राज और सिद्धार्थ कुमार 94.2 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं आदित्य उत्कर्ष 94 प्रतिशत, आर्यन राठौर 94 प्रतिशत, रजत कुमार 94 प्रतिशत रिद्धि श्री 94 प्रतिशत, त्रिपुरारी कुमार 93.2 प्रतिशत, विक्रांत कुमार 91.4 प्रतिशत, प्रियांशु कुमार 91.2 प्रतिशत, प्रिया कुशवाहा 89.8 प्रतिशत, रोशनी कुमारी 89.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

---

96.66 प्रतिशत अंक लाकर प्रखर बना स्कूल टापर

संसू, गुठनी(सिवान) : प्रखंड के हरपुर गांव स्थित दी ज्ञान भैरव ग्लोबल स्कूल का छात्र प्रखर प्रताप 96.66 प्रतिशत उच्चतम अंक लाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आयुष्मान मणि तिवारी 91.66 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहे। बच्चों की सफलता पर विद्यालय प्रबंध निदेशक एनडी मिश्रा, प्रखणंड प्रमुख कामोद नारायण सिंह, जिला पार्षद समरजीत सिंह आदि ने बधाई दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.