Move to Jagran APP

कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ शुरू

थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ ।

By JagranEdited By: Published: Fri, 16 Nov 2018 09:52 PM (IST)Updated: Fri, 16 Nov 2018 09:52 PM (IST)
कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ शुरू
कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ शुरू

सिवान। थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर गुरुवार की संध्या जल यात्रा निकाली गई। जल यात्रा बभनौली गांव से होकर झंडा छपरा तियर, पिहुली, बलहूं, पटेढ़ा, टोका,टारी होते हुए दरौली सरजू नदी पहुंची और जल भरा गया। जल भरने के बाद कलश यात्रा वहां यज्ञ स्थल पर पहुंची। जहां श्रीमद्भागवत कथा शुरू किया गया। कथा संयोजक त्रियोगी नारायण दुबे, शास्त्री पंडित रत्नेश कुमार दुबे, कथावाचक निर्भया नंद महाराज, मुख्य यजमान पशुपति नाथ दुबे, स्वामीनाथ दुबे हैं। कथा संध्या सात बजे से देर रात्रि तक होगी। इसकी पूर्णाहुति 22 नवंबर को होगी।

loksabha election banner

कलश यात्रा के साथ श्रीदुर्गा प्राण प्रतिष्ठा सात दिवसीय महायज्ञ शुरू

संसू, बसंतपुर (सिवान) :प्रखंड के हरियामा गांव में नवनिर्मित मां दुर्गा मंदिर में माता दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार की सुबह बैंड बाजे- हाथी घोड़े के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय महायज्ञ प्रारंभ हो गया। छपरा के

पूर्व विधायक राजद नेता रणधीर कुमार ¨सह ने फीता काटकर यज्ञ स्थल का उद्घाटन किया और हरि झंडी दिखा कलश यात्रा को रवाना किया। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से कन्हौली, समरदह, मुड़ा होते हुए कोड़र धमई नदी के समीप पहुंच जल भरा। इसके बाद कलश यात्रा करहीं, बसंतपुर सब्जी मंडी, महाराजगंज रोड, सरेया, बनसोही, बगाही होते हुए पुन: यज्ञ स्थल पहुंची। जहां अयोध्या से आए आचार्य वरुण दास के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महायज्ञ शुरू हुआ। कलश यात्रा के दौरान कई जगहों पर लोगों ने शर्बत एवं पानी की व्यवस्था भी की थी। बसंतपुर थाने के सअनि प्रमोद कुमार ¨सह एवं पुलिस बल कलश यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर तैनात दिखे। कलश यात्रा में यजमान श्रीराम ¨सह, मुकुल ¨सह,

उमा ¨सह, नवलकिशोर ¨सह, किशोर ¨सह, नागेंद्र ¨सह, संजीव ¨सह, संजय ¨सह, बबन साह, ध्रुव पंडित, पूर्व सांसद के प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र पांडेय, हरिकिशोर मांझी आदि मौजूद थे। सात दिवसीय श्री सीताराम महायज्ञ के लिए कलश यात्रा आज

संसू, रघुनाथपुर (सिवान) : प्रखंड के आदर्श ग्राम नरहन में सरयू नदी के तट पर 17 से 23 नवंबर तक चलने वाले सात दिवसीय सीताराम महायज्ञ को ले शनिवार को कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस आशय की जानकारी देते हुए यज्ञाचार्य महाराज 1008 बसंतीनंद महाराज ने बताया कि इस दौरान वाराणसी एवं अयोध्या से आए विद्वानों द्वारा प्रवचन एवं मथुरा के वृंदावन के रासलीला एवं रामलीला मंडली द्वारा राम लीला एवं रासलीला प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शनिवार को कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीराम महायज्ञ शुरू हो जाएगा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.