Move to Jagran APP

अमिट स्याही नहीं लगाने पर एसडीओ व मजिस्ट्रेट पदाधिकारी भड़के

त बाला बाबा मठ परिसर में आयोजित श्री हरिहरात्मक पंचकुंडीय महायुद्ध एवं प्राण प्रतिष्ठा के छठवें दिन रविवार की रात कथावाचक चंद्रभान द्विवेदी उर्फ केन बाबा ने कहा कि भगवान से घन दौलत की जगह उनसे भक्ति मांगनी चाहिए क्योंकि भक्ति से जो युक्त हैं वहीं भक्त हैं और जहां भक्त रहते हैं वहीं भगवान रहते हैं। इन तीनों के आने पर गुरु का प्राकट्य स्वयं हो जाता है। कथावाचक ने काक भुशुंडी का वर्णन करते हुए कहा कि काक भुशुंडी ने भगवान से भक्ति ही मांगा था। भागवत के अंतर्गत भगवान 1

By JagranEdited By: Published: Tue, 22 Oct 2019 12:27 AM (IST)Updated: Tue, 22 Oct 2019 12:27 AM (IST)
अमिट स्याही नहीं लगाने पर एसडीओ व मजिस्ट्रेट पदाधिकारी भड़के
अमिट स्याही नहीं लगाने पर एसडीओ व मजिस्ट्रेट पदाधिकारी भड़के

सिवान : दारौंदा विधानसभा के उपचुनाव में सोमवार को एसडीओ एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट ने अमिट स्याही नहीं लगाने पर एसडीओ एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट ने कर्मियों की जमकर फटकार लगाई। उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेला गोविदापुर बूथ संख्या 207 पर मतदान कर्मियों द्वारा एक वृद्ध को अमिट स्याही नहीं लगा देख एसडीओ मंजीत कुमार एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट मिथिलेश तिवारी ने मतदान कर्मियों से पूछताछ की। इसके बाद कई मतदाताओं के अंगुलियों की जांच की। इस संबंध में मतदान कर्मचारियों का कहना था कि भूलवश इनका छूट गया था। इसके बाद डीसीएलआर प्रवीण कुमार ने भी बूथ पर पहुंचकर जायजा लिया।

loksabha election banner

--------

उपचुनाव में आधी आबादी मत डालने में रहीं आगे, उत्साह चरम पर

संसू, दारौंदा (सिवान) : दारौंदा विधानसभा उपचुनाव में मतदान करने को ले महिला मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। महिलाएं चौका-बर्तन छोड़ मतदान करने के लिए अपने नजदीक के मतदान केंद्रों पर पहुंच गईं और कतार में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करती रहीं। प्रखंड के मध्य विद्यालय करसौत बूथ संख्या 194 ,195,बाल बंगरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय एवं पंचायत भवन के पांच बूथ संख्या 245, 246, 247, 248 एवं 249 पर

महिला मतदाताओं की संख्या काफी थी। उत्क्रमित मध्य विद्यालय भीखाबांध, बूथ संख्या 250, 251, दारौंदा मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय शेरपुर, मध्य विद्यालय धनौती, मध्य विद्यालय रुकुंदीपुर, मध्य विद्यालय बगौरा, मध्य विद्यालय शेरही, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाथोपुर समेत अन्य बूथों पर महिला मतदाताओं की भीड़ करीब 10 बजे देखने को मिलने लगी। सुबह आठ बजे तक पांच प्रतिशत, 9 बजे तक 9.5 प्रतिशत, 10 बजे तक 15 प्रतिशत, 11 बजे तक 19 प्रतिशत, 12 बजे तक 22 प्रतिशत, 1 बजे तक 28 प्रतिशत मतदान हुआ था। बूथों पर पुरुषों की तुलना में महिलाओं की भीड़ अधिक दिखाई दे रही थी।

------

बूथ पर ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान को आया हार्ट अटैक, बेहोशी की हालत में रेफर

संसू, दारौंदा (सिवान) : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नवलपुर बूथ संख्या 233, 234 पर तैनात होम गार्ड के एक जवान को हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में उसे महाराजगंज पीएचसी लाया गया। इस मामले में ड्यूटी पर तैनात पीएचसी के डॉ. इरशाद हुसैन ने तत्काल इलाज तो किया, लेकिन जवान की स्थिति नाजुक देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। डॉ. इरशाद ने बताया कि होमगार्ड के जवान के नाक, मुंह से खून निकल रहा था जिसका स्थानीय अस्पताल में इलाज संभव नहीं था,उसे विशेष परिस्थिति में सदर अस्पताल रेफर करना पड़ा। होम गार्ड का जवान मैरवा थाना के क्षेत्र के सिमरा बारसोई निवासी जगजीवन राम का पुत्र शिवबालक राम (50) बताया जाता है। समाचार प्रेषण तक जवान की स्थिति गंभीर बताई जाती है।

मां की मृत्यु के बाद उतरी पहने मतदान करने पहुंचे हरेंद्र गिरि

संसू, दारौंदा (सिवान) : दारौंदा विधानसभा उपचुनाव में सोमवार को प्रखंड के बेलागोविदापुर बूथ संख्या 207 पर हरेंद्र गिरि अपनी मां की मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार कर मतदान करने पहुंच गए। उन्होंने बताया कि लगातार 29 वर्ष से सभी चुनाव में अपना मत दिया है, चाहे लोकसभा चुनाव हो, विधानसभा चुनाव हो या पंचायत चुनाव। उन्होंने कहा कि एक-एक वोट की कीमत होती। वोट को बेकार नहीं जाने देनी चाहिए तथा मनचाहे एवं योग्य प्रत्याशी के पक्ष में अवश्य मतदान करनी चाहिए। उनकी उत्साह से लोगों के बीच चर्चा होने लगी थी कि वे वोट की कीमत समझते हुए भी उतरी लेकर वोट डालने पहुंचे थे।

----


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.