Move to Jagran APP

मानव श्रृंखला : नौतन में मानव श्रृंखला में 18 हजार लोग होंगे शामिल

--- सेक्टर जोनल इंचार्ज से साथ बीडीओ ने की बैठक संसू रघुनाथपुर (सिवान) प्रखंड मुख्यालय मुख्यालय में बीडीओ संतोष कुमार ने मानव श्रृंखला की सफलता को ले सेक्टर जोनल इंचार्ज के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए तथा तैयारियों का जायजा लिया। मौके पर सीओ देवनारायण झाआइपीएम प्रणमेशकर कल्याण पदाधिकारी मनोहर लाल आदि मौजूद थे। वहीं बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में बाइक रैली निकाल लोगों को जागरूक किया गया। बाइक रैली में फिरोजपुर चकरीफुलवरिया मोड़ होते हुए निखती कला पंजवार टारी नेवारी एवं महरौली गांव का भ्रमण किया। इस मौके पर काफी संख्या में पदाधिकारी व जनप्रितिनिधि शिक्षकजीविका कर्मी आदि शामिल थे। बाइक रैली में सीओ देवनारायण झा बीपीएम परमेशकर आदि शामिल थे।

By JagranEdited By: Published: Sat, 18 Jan 2020 06:13 PM (IST)Updated: Sat, 18 Jan 2020 06:13 PM (IST)
मानव श्रृंखला : नौतन में मानव श्रृंखला में 18 हजार लोग होंगे शामिल
मानव श्रृंखला : नौतन में मानव श्रृंखला में 18 हजार लोग होंगे शामिल

सिवान। प्रखंड में मानव श्रृंखला की तैयारी को शनिवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नीलम सिन्हा ने शिक्षकों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि सभी सीआरसीसी, प्रधानाध्यापक और शिक्षक को मानव श्रृंखला के लिए कर्तव्य पर लगाए गए हैं। उनको समय से एक घंटा पहले मानव श्रृंखला के स्थल पर आने के लिए निर्देश दिया। मानव श्रृंखला में प्रखंड में 18 हजार लोग शामिल होंगे। मानव श्रृंखला नौतन के हीरा मोड़ से लेकर लंगड़ा मोड़ तक बनाई जाएगी।

loksabha election banner

---------

बीडीओ ने किया निर्धारित रूट का निरीक्षण

संस, महाराजगंज (सिवान) : महाराजगंज में 23 किलोमीटर में मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। इसको लेकर शनिवार को अंतिम रूप दे दिया गया। बीडीओ नंद किशोर साह ने निर्धारित रूट का निरीक्षण किया। बीडीओ ने बताया कि कर्णपुरा से तरवारा नहर तक,अफराद से पसनौली नहर तक तथा रामलखन चौक से करसौत पुल तक मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। मानव श्रृंखला के समय अवधि तक सभी सभी वाहन पर रोक रहेगी। इसको लेकर ध्वनि विस्तारक यंत्र से घोषणा करा दी गई है।

--------

अर्कपुर पंचायत में निकाली गई साइकिल रैली

संसू, आंदर (सिवान) : जल जीवन हरियाली को लेकर अर्कपुर पंचायत की मुखिया इना बैठा की अध्यक्षता में शनिवार को साइकिल रैली निकाली गई। मुखिया पंचायत के लोगों के साथ कटवार,धर्मपुर, सदलपुर, महम्मदपुर, धूमनगर, अर्कपुर व दसपाई गांव में साइकिल रैली निकालकर मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को भाग लेने का आह्वान किया गया। रैली में मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार बैठा, वार्ड सदस्य महेश,

राजभर भानुप्रताप सिंह, सरपंच बचेद्र राम, रामप्रसाद भगत, राजेश राम, हीरा राम, शुभनारायण सिंह, विकास मित्र, कचहरी सचिव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

----

जीविका कार्यालय पर हुई मानव श्रृंखला की समीक्षा बैठक

संसू, गुठनी (सिवान) : प्रखंड मुख्यालय स्थित जीविका कार्यालय में बीडीओ धीरज कुमार दुबे की अध्यक्षता में मानव श्रृंखला को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मानव श्रृंखला की तैयारी की समीक्षा हुई तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया। बीपीएम आमोद शर्मा ने कहा कि मानव जीवन के प्रति आहूत इस महा अभियान में महिलाओं की भूमिका ज्यादा महत्वपूर्ण है। मौके पर उपप्रमुख रवींद्र पासवान, मुखिया धनंजय सिंह, मुरारी लाल श्रीवास्तव, श्रीनिवास गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि मुकुल वर्मा,उदय राम, काशी नाथ मिश्र, संजय मिश्रा, विनोद चौधरी सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि, जीविका की सभी सीएम व मुख्य कर्मचारी मौजूद थे।

--

मानव श्रृंखला में नहीं लेंगे भाग शिक्षक

संसू, गुठनी(सिवान) : गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति की आवश्यक बैठक नरेंद्र शुक्ला व राजकिशोर राय की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मानव श्रृंखला निर्माण में शिक्षक भाग नहीं लेंगे और स्कूल बंद करके अपने घर पर रहकर जन-जीवन और हरियाली कार्यक्रम के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करेंगे और खुद ही पौधा लगाएंगे। बैठक म बाद शिक्षकों ने इस संदर्भ में बीडीओ को भी लिखित सूचना दी है। इस मौके पर नंदलाल सिंह, धीरेंद्र मिश्र,विनय कुमार सिंह, संजय शाही, राजेश पांडेय, सुधाकर उपाध्याय, अरुण गुप्ता सहित काफी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।

------

मानव श्रृंखला की पूर्व संध्या मॉक ड्रिल का आयोजन

संसू, बसंतपुर (सिवान) : प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में मानव श्रृंखला की पूर्व संध्या शनिवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

समें यमुना प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय,आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय, डीपीएस स्कूल, स्काउट एंड गाइड तथा बीआरसी के कर्मियों ने भाग लिया। बीडीओ मो. आशिफ ने उपस्थित कर्मियों, शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मानव श्रृंखला पूर्वाह्न 11 बजे से 11.30 तक निर्धारित है, अत: इसमें समयवद्धता के साथ आकर भाग लेना है। मौके पर प्रखंड प्रमुख शशिकांत सिंह, प्राचार्य कामिनी झा, उर्मिला, वशिष्ठ प्रसाद, मास्टर बालेश्वर यादव, एजाज अली सिद्दीकी,तृप्ति चौधुरी, सूरज कुमार तथा नीतीश कुमार आदि मौजूद थे। ----

बाइक रैली निकाल मानव श्रृंखला को लेकर किया जागरूक

संसू, पचरुखी (सिवान): प्रखंड मुख्यालय में मानव श्रृंखला को सफल बनाने को ले बीडीओ डॉ. मो. इस्माइल अंसारी के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई। इसमें प्रखंड के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।

-------------

मानव श्रृंखला को ले मैराथन का आयोजन

संसू, बसंतपुर (सिवान) : बसंतपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल परिसर के बच्चों ने मानव श्रृंखला की सफलता के लिए शनिवार को मैराथन दौड़ निकाला गया। स्कूल परिसर से मैराथन को बीडीओ मो. आशिफ, प्राचार्या कामिनी झा व संचालक एजाज अली सिद्दीकी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन में बच्चे दौड़ते हुए महाराजगंज रोड, सब्जी मंडी होते हुए थाना परिसर पहुंचे,जहां बच्चों ने नशामुक्ति पर नुक्कड़ नाटक कर पौधारोपण किया। उसके बाद मैराथन पुरानी बाजार, रामजानकी मंदिर, बरवां, खोड़ीपाकड होते हुए मलमलिया मंदिर पहुंची, जहां स्कूल के शिक्षकों के साथ बच्चों ने दहेज प्रथा पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की। उसके बाद मैराथन स्टेट हाईवे 73 से सिपाह मोड़, निबंधन कार्यालय, पोस्ट ऑफिस मोड़ होते हुए प्रखंड परिसर पहुंचा, जहां बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण व बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक पेश कर लोगों को जागरूक किया। मौके पर स्काउट मास्टर बालेश्वर सुब्रतो, तृप्ति चौधरी, डी. भट्टाचार्या, सूरज कुमार, श्रुति श्रीवास्तव, नीतीश कुमार, एस पॉल, स्वास्तिका बनर्जी, स्नेहा भारद्वाज आदि मौजूद थे।

---

सेक्टर जोनल इंचार्ज से साथ बीडीओ ने की बैठक

संसू, रघुनाथपुर (सिवान) : प्रखंड मुख्यालय मुख्यालय में

बीडीओ संतोष कुमार ने मानव श्रृंखला की सफलता को ले सेक्टर जोनल इंचार्ज के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए तथा तैयारियों का जायजा लिया। मौके पर सीओ देवनारायण झा,आइपीएम प्रणमेशकर, कल्याण पदाधिकारी मनोहर लाल आदि मौजूद थे। वहीं बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में बाइक रैली निकाल लोगों को जागरूक किया गया। बाइक रैली में फिरोजपुर, चकरी,फुलवरिया मोड़ होते हुए निखती कला, पंजवार, टारी, नेवारी एवं महरौली गांव का भ्रमण किया। इस मौके पर काफी संख्या में पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि, शिक्षक,जीविका कर्मी आदि शामिल थे। बाइक रैली में सीओ देवनारायण झा, बीपीएम परमेशकर आदि शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.