Move to Jagran APP

कोविड का वैक्सीन फिर हुआ समाप्त, बगैर टीका लगवाए लौटे लोग

सिवान जिले में दिनोंदिन वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 13 Apr 2021 11:46 PM (IST)Updated: Tue, 13 Apr 2021 11:46 PM (IST)
कोविड का वैक्सीन फिर हुआ समाप्त, बगैर टीका लगवाए लौटे लोग
कोविड का वैक्सीन फिर हुआ समाप्त, बगैर टीका लगवाए लौटे लोग

सिवान : जिले में दिनोंदिन वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है, जबकि इन दिनों जिले में लगातार कोरोना वैक्सीन की कमी देखी जा रही है। जानकारी के अभाव में लोग टीकाकरण के लिए केंद्रों पर पहुंच तो रहे हैं, लेकिन वैक्सीन की उपलब्धता नहीं होने के कारण बगैर टीका लगवाए ही लोगों को लौटना पड़ रहा है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं व बुजुर्गों को हो रहा है। गौरतलब हो कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार से लेकर जिला प्रशासन द्वारा वैक्सीन को एक माध्यम बताकर इसका खूब प्रचार किया जा रहा है। शुरुआत में काफी संख्या में वैक्सीन मिली थी, लेकिन बाद में इसकी कमी होनी शुरू हो गई है। मंगलवार को जब इसकी पड़ताल की गई तो पाया गया कि सोमवार की दोपहर से ही कोविड वैक्सीन की कमी हो गई थी।

loksabha election banner

सुबह 11.00 बजे : महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में सुबह 11 बजे टीकाकरण केंद्र पर सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान सारी कुर्सियां खाली पड़ी थीं। टीकाकरण केंद्र पर प्रतिनियुक्त कर्मी भी गायब थे। केंद्र में ताला लटक रहा था। इस बात की जानकारी देने वाला कोई नहीं था कि आखिर किन कारणों से वैक्सीनेशन का कार्य नही हो रहा है।

सुबह 11.14 बजे : वैक्सीनेशन सेंटर पर वेरिफिकेशन के लिए बनाए गए काउंटर पर भी सन्नाटा पसरा था। कर्मी से लेकर प्रतिनियुक्त एएनएम गायब थी। वैक्सीन कबतक आएगा और कब से टीकाकरण कार्य होगा, इसकी भी जानकारी लोगों को नहीं मिल रही थी। टीका लगवाने आए लोगों को वापस अपने-अपने घर लौटना पड़ा।

दोपहर 12 बजे : सदर अस्पताल में बनाए गए टीकाकरण कक्ष का दरवाजा बंद कर दिया गया था। हालांकि टीका लगावाने कुछ महिलाएं पहुंची हुई थीं, जिनको वैक्सीन की कमी के कारण वापस लौटना पड़ा।

दोपहर 12.12 बजे : सदर अस्पताल स्थित केंद्र के प्रतीक्षालय में लगी सारी कुर्सियां खाली पड़ी थीं। यू कहें कि पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ था। हालांकि यहां वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे लोगों को इस बात की जानकारी दी जा रही थी कि वैक्सीन खत्म हो गया है। बुधवार की सुबह वैक्सीन आ जाने के बाद टीकाकरण कार्य पूर्ववत शुरू हो जाएगा।

जिले में अबतक आए कुल 2लाख 57 हजार 360 वैक्सीन के डोज :

सदर अस्पताल स्थित जिला प्रतिरक्षण कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अबतक कुल 25 हजार 736 वॉयल यानी 2 लाख 57 हजार 360 टीका आया है। इसमें से अधिकांश छपरा से ही लाए गए हैं। वहीं मुजफ्फरपुर, गया व मोतिहारी से भी वैक्सीन मंगाया गया है।

तिथि स्थान कितना आया वॉयल

13 जनवरी छपरा 1921

08 फरवरी छपरा 1550

06 मार्च छपरा 2400

11 मार्च छपरा 400

15 मार्च छपरा 3000

24 मार्च छपरा 3230

25 मार्च मुजफ्फरपुर 2000

01 अप्रैल छपरा 50

01 अप्रैल गया 600

02 अप्रैल मोतिहारी 600

04 अप्रैल छपरा 4930

06 अप्रैल छपरा 755

09 अप्रैल छपरा 4300

क्या कहते हैं जिम्मेदार :

अबतक जिले में लगभग 2 लाख 57 हजार 300 लोगों को कोविड 19 वैक्सीन का डोज दिया गया है। वहीं 25 हजार 736 वॉयल अबतक जिले में आया है। सोमवार की दोपहर से ही अधिकांश केंद्रों पर वैक्सीन खत्म हो जाने से परेशानी हुई है। मंगलवार की देर रात तक 9 हजार 500 डोज पहुंच जाएगा। इसके बाद बुधवार को सभी केंद्रों पर टीकाकरण कार्य किया जाएगा।

डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, सिवान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.