Move to Jagran APP

बाजपट्टी व पुपरी में मतदान आज, 3559 उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर

सीतामढ़ी। पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में रविवार को बाजपट्टी एवं पुपरी में मतदान होगा।

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 Oct 2021 12:06 AM (IST)Updated: Sun, 24 Oct 2021 12:06 AM (IST)
बाजपट्टी व पुपरी में मतदान आज, 3559 उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर
बाजपट्टी व पुपरी में मतदान आज, 3559 उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर

सीतामढ़ी। पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में रविवार को बाजपट्टी एवं पुपरी में मतदान होगा। सुबह सात बजे से संध्या पांच बजे तक वोट डाले जाएंर्गे। डीएम सुनील कुमार यादव व एसपी हर किशोर राय ने बाजपट्टी एवं पुपरी पहुंचकर प्रतिनियुक्त पीसीसीपी सहित दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से दिशा-निर्देश दिए। असमाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर त्वरित कार्रवाई हेतु विशेष रणनीति के तहत काम करने के आदेश दिए गए हैं। हर हाल में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयरहित मतदान को लेकर अचूक तैयारी की गई है। दोनों प्रखंडों में विभिन्न पदों के लिए कुल 3559 प्रत्याशी मैदान में हैं। बाजपट्टी में 275 एवं पुपरी में 163 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। बाजपट्टी में 150139 मतदाता तो पुपरी में 93154 मतदाता हैं।

prime article banner

--------------------------

असमाजिक एवं उपद्रवी तत्वों से निपटने को विशेष तैयारी

डीएम-एसपी ने पीसीसीपी सहित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियो को मतदान केंद्रों पर रवाना होने से पूर्व स्वच्छ, भयमुक्त व शांतिपूर्ण मतदान के लिए दिशा-निर्देश दिए। कोविड प्रोटोकाल का हर हाल में पालन करने-कराने की नसीहत दी गई। डीएम-एसपी ने कहा कि असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों के विरूद्ध बनाई गई विशेष रणनीति के तहत त्वरित कार्रवाई करें। सभी संबधित पदाधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय पहुंच कर कर्तव्यों का पूरी सजगता के साथ निर्वहन करें। चेक प्वाइंट स्थल पर प्रभावकारी जांच के लिए संबंधित अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष संयुक्त रूप से जवाबदेह होंगे। मतदान के दिन विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जाए। मतदान केंद्र के आसपास की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए। मतदान के दिन विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। विशेष रणनीति बनाई गई है। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त बीएमपी के जवान, मोटरसाइकिल पेट्रोलिग दल के साथ-साथ प्रखंड स्तर, अनुमंडल स्तर एवं जिला स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम तैयार रहेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.