Move to Jagran APP

नहीं निकला ताजिया जुलूस, शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया मुहर्रम

पुपरी अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाके में रविवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़ मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को भ्रमणशील देखा गया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 31 Aug 2020 12:46 AM (IST)Updated: Mon, 31 Aug 2020 12:46 AM (IST)
नहीं निकला ताजिया जुलूस, शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया मुहर्रम
नहीं निकला ताजिया जुलूस, शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया मुहर्रम

सीतामढ़ी । पुपरी अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाके में रविवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़ मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को भ्रमणशील देखा गया। बीडीओ रागनी साहू, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सुरक्षा बलों के साथ हालात का जायजा लेते रहे।

loksabha election banner

बाजपट्टी: मुहर्रम को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रविवार को सीओ भोगेंद्र यादव एवं थाना अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने प्रखंड अंतर्गत क्षेत्रों का दौरा किया। इसमें मधुबन बाजार, बर्री फुलवरिया, चीनगि तकिया, महुआइन, बलभिसवा, नरहा, रसलपुर, पिपराढी, मधुरापुर, हरपुरवा, मदारीपुर, बरहरवा, मिर्जापुर समेत सभी स्थानों पर गए। वहां के लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पारिवारिक स्तर पर पर्व मनाने की अपील की। मौके पर सअनि संजय कुमार, अनिल कुमार सिंह, अशोक कुमार, गौरव कुमार, राम निवास कुमार, अरविद कुमार, राम जीवन पासवान, अशोक कुमार सिंह समेत सशस्त्र पुलिस बल के जवान तैनात थे।

लॉकडाउन का पालन करते हुए मनाया गया मुहर्रम

नानपुर, संस: प्रखंड के नानपुर, कोयली,ददरी, शरीफपुर, गौरी,,इस्लामपुर, मोहनी महुआ गाछी, बेला,बाथ असली, पंडौल बुजुर्ग कौरिया रायपुर, गौरा, बिरार, आदि गांवों मे सुप्रीम कोर्ट के आदेश,व सरकार केनिर्देशो का पालन एव लॉकडाउन का पालन करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुहर्रम पर्व मनाया। इस दौरान कहीं न तो ताजिया बनाया गया और न कहीं जुलूस निकाला गया। मुहर्रम पर्व मुस्लिम भाई रोजा रख कर, कुरान की तिलावत कर इबादत मे गुजारा। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारीचंद्रमोहन पासवान, व थानाध्यक्ष रामप्रवेश उराँव द्वारा कल से ही गश्ती कर शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने का अभियान चलाया था।और लोगों से सरकारी निर्देशो का पालन करने की अपील कर रहे थे। इसलिए दोनों पदाधिकारी विधि व्यवस्था बना रहे इसके लिए तत्पर नजर आए। वही प्रत्येक गांव में दंडाधिकारी व पुलिस बल कैम्प करते नजर आए।

कुरान की तिलावत कर की इबादत

सोनबरसा, संस: प्रखंड के भुतही, महुलिया, फतहपुर, मडपा, बेला, फरछहिया, तिलंगही, सोनबरसा आदि गांवों मे लॉकडाउन का पालन करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुहर्रम पर्व मनाया। इस दौरान कहीं न तो ताजिया बनाया गया और न कहीं जुलूस निकाला गया। मुहर्रम पर्व मुस्लिम भाई रोजा रख कर, कुरान की तिलावत कर इबादत मे गुजारा। हालांकि प्रखंड विकास पदाधिकारी ओमप्रकाश व थानाध्यक्ष राकेश कुमार द्वारा कल से गश्ती कर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने का अभियान चलाया जा रहा था। दोनों पदाधिकारी विधि व्यवस्था बना रहे इसके लिए तत्पर नजर आए। वही, प्रत्येक गांव में दंडाधिकारी व पुलिस तैनात थे।

बेलसंड में चाक-चौबंद रही व्यवस्था

बेलसंड, संस: प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम पर्व रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया। जाफरपुर,रूपौली,मधकौल,पडराही,कंसार,चैनपुर ,चंदौली,पचनौर,पताही,भटौलिया, बेलसंड,मौलानगर,दरियापुर में शांतिपूर्ण ढंग से मुहर्रम संपन्न हुआ। प्रशासन के मुस्तैद रहने के बावजूद सुबह में पडराही रैन पर कुछ लोगो द्वारा पहलाम जुलूस निकाल दिया गया। हालांकि प्रशासन द्वारा त्वरित करवाई कर जुलूस को हटाया गया। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं जुलूस नही निकालने को लेकर एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह व एसडीपीओ संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में दण्डाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी जवानों के साथ गश्त लगाते रहे। गश्ती दल में बीडीओ कुणाल कुमार, सीओ रंधीर कुमार, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी शिवनाथ ठाकुर, थानाध्यक्ष दयाशंकर प्रसाद अ नि गोवर्धन प्रसाद आदि शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.