Move to Jagran APP

मुहर्रम पर ग्रामीण इलाकों में भी निकाला गया ताजिया जुलूस

पुपरी में हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर मनाए जाने वाला गम का पर्व मुहर्रम शुक्रवार को अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाके में छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 22 Sep 2018 12:53 AM (IST)Updated: Sat, 22 Sep 2018 12:53 AM (IST)
मुहर्रम पर ग्रामीण इलाकों में भी निकाला गया ताजिया जुलूस
मुहर्रम पर ग्रामीण इलाकों में भी निकाला गया ताजिया जुलूस

सीतामढ़ी। पुपरी में हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर मनाए जाने वाला गम का पर्व मुहर्रम शुक्रवार को अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाके में छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया। इस मौके पर मुस्लिम समाज के कई लोगों ने रोजा भी रखा। इस अवसर पर जगह-जगह ताजिए की जुलूस निकाला गया। अखाड़ों में तलवार, लाठी, फरसा सहित अन्य पारंपरिक हथियारों से खिलाड़ियों ने करतब दिखाया। कर्बला मैदान में ¨हदू व मुसलिम समुदाय के लोगों ने मिल जुल कर शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम जुलूस संपन्न कराया। आवापुर, बछाड़पुर, गंगटी, मौलानगर, रामनगर बेदौल, गंगबाड़ा, पचासी, झझिहट, पुपरी समेत अन्य स्थानों पर तजिया को लेकर भीड़ लगी रही। विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बीडीओ रागनी साहू, थानाध्यक्ष कर्पूरनाथ शर्मा, बबन प्रधान, अरुनजय कुमार समेत अन्य अधिकारियों की टीम दिन भर भ्रमणशील रहे।

loksabha election banner

बाजपट्टी : प्रखंड में कई क्षेत्रों में मुहर्रम को लेकर करीब 42 तजिया जुलूस निकाला गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस रही। मुख्यालय स्थित मधुबन बाजार में स्थित रैन पर मधुबन गोट, महमदा, बारबाटोल, बसहा सहित अन्य जगहों से आए ताजिया जुलूस में शामिल खिलाड़ी रैन पर आकर परंपरागत हथियार से करतब दिखाया। पिछले साल हुई झड़प से सबक लेकर पुलिस ने सभी जुलूस का रूट चार्ट डाइवर्ट कर दिया था। दूसरी ओर मधुबन बाजार के सभी दुकान बंद थे। मौके पर एसडीओ धनंजय कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय,पुपरी इंसपेक्टर एमपी ¨सह, बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ जफरुल होदा,थाना अध्यक्ष कंचन भास्कर, एसआई रघुनंदन राम,एएसआई एजाज खान,राजनाथ राय,विनोद कुमार ¨सह राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र यादव,समाजसेवी सुनील कुमार पप्पू, अजय गुप्ता, मो.जिलानी, सहित अन्य शांति व्यवस्था कायम किए थे।

बोखड़ा : प्रखंड क्षेत्र के बनौल, पोखरैरा, गोढोल शरीफ, पतनु़क़्का, खड़का, महिसौथा, चकौती सहित अन्य गांवों में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने त्याग व बलिदान का पर्व मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। माहिसौथा, बुधनगरा, ¨सघाचौरी व पोखरैरा समेत अन्य गांवों के रैन पर विभिन्न जगहों से लाए गए ताजियों का मिलान किया गया। जुलूस के दौरान प्रमुख प्रतिनिधि सीताराम राय, उप प्रमुख आफताब आलम ¨मटू,पंचायत समिति सदस्य संजीत साह, सुनील साह, जिला पार्षद संदीप कुमार पटेल, जदयू अध्यक्ष कामोद कुमार बसंत, पूर्व प्रमुख हुकुमदेव नारायण यादव, मुखिया निजामुद्दीन उर्फ नूर, परवेज अहमद, शकील अहमद व मुखिया ललित कुमार चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने गांवों का भ्रमण कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील किया।

चोरौत : प्रखंड क्षेत्र के मुसीढ़ा, अमनपुर, व यदुपट्टी समेत अन्य जगहों पर मुसलिम समुदाय के लोगों ने मुहर्रम शुक्रवार को मनाया। मोसिढ़ा गांव निकाला गया ताजिया प्रखंड व मधुबनी जिला के सीमा के समीप मधुबनी जिला के जानकी नगर के तजिया के साथ मिलान किया । विधि व्यवस्था के मद्देनजर बीडीओ डा. संजय कुमार राय, सीओ राजेंद्र पाठक, ओपी प्रभारी विकास कुमार पुलिस बल के साथ मुस्तैद दिखें ।

मेजरगंज : प्रखंड मुख्यालय बाजार सहित प्रखंड के डुमरी खुर्द, बसबिट्टा, बहेरा, रतनपुर और हरपुर कला के अतिरिक्त कई गांवों में मुसलमानों ने मोहर्रम पर्व के अवसर पर शुक्रवार को ताजिया निकाला। मेजरगंज बाजार के ताजिया का रैन थाना परिसर में बनाया गया था। तजिया जुलूस के साथ बीडीओ अमर कुमार, अंचलाधिकारी चंदन कुमार, पुलिस प्रशासन से थानाध्यक्ष सैफ अहमद खान और पूर्व प्रमुख राकेश कुमार ¨सह सहित स्थानीय प्रबुद्ध लोग ताजिया के साथ साथ चल रहे थे। ताजिया जुलूस में शामिल युवाओं ने जोश खरोश से पारंपरिक हथियारों के खुला प्रदर्शन के साथ ताजिया निकाला गया। बसबिट्टा बाजार पर मोहर्रम को सौहार्द पूर्ण संपन्न कराने में मुखिया संघ के अध्यक्ष सह जदयू जिला प्रवक्ता चंदेश्वर नारायण ¨सह, एसआई देवेंद्र ¨सह, एएसआई राज किशोर ¨सह जुटे रहे।

सुप्पी : प्रखंड क्षेत्र ससौला, सुप्पी मोहनी मंडल समेत विभिन्न गांवों में मुहर्रम पर ताजिया जुलूस निकाला गया। इस दौरान निर्धारित रैन पर विभिन्न गांवों से आए तजिया लाकर मिलान किया। इस दौरान पारंपरिक हथियार से करतब दिखाया गया। प्रमुख रीता देवी,प्रमुख प्रतिनिधि संजीत कुमार ¨सह, नवीन यादव,गोनौर साह समेत अन्य लोग मौजूद थे.इधर बीडीओ राहुल कुमार,सीओ रितेश वर्मा,थाना प्रभारी प्रवीण कुमार प्रभाकर,अरुण राय, देवकुमार ¨सह,उमाकांत ¨सह व शौकत अली समेत अन्य पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ मौजूद थे।

बथनाहा : मुहर्रम शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। इस अवसर पर जगह -जगह विशाल तजिया जुलूस निकाला गया। विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जगह -जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी । मौके पर बीडीओ राजीव कुमार, सीओ वकील¨सह एवं थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना, पुअनि रविरंजन कुमार, सहियारा थानाध्यक्ष संजीव कुमार, पुअनि केके ¨सह पुलिस बल के साथ अपने -अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील होकर गश्त लगाते रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.