Move to Jagran APP

शहीदों की शहादत को सलाम, कहीं जले शहादत के दीप तो कहीं पुष्प अर्पित कर किया गया याद

पुलवामा आतंकी हमले के बाद लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। गांव से लेकर शहर तक लोगों में आक्रोश दिख रहा है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Feb 2019 01:19 AM (IST)Updated: Tue, 19 Feb 2019 01:19 AM (IST)
शहीदों की शहादत को सलाम, कहीं जले शहादत के 
दीप तो कहीं पुष्प अर्पित कर किया गया याद
शहीदों की शहादत को सलाम, कहीं जले शहादत के दीप तो कहीं पुष्प अर्पित कर किया गया याद

सीतामढ़ी। पुलवामा आतंकी हमले के बाद लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। गांव से लेकर शहर तक लोगों में आक्रोश दिख रहा है। कहीं शहीदों की याद में शहादत के दीप जले तो कहीं फुल अर्पित कर लोगों ने शहीदों को याद किया। लोग तिरंगा लेकर सड़क पर उतर कर भारता माता के जयकारे लगाते रहे। रविवार को विभिन्न स्थानों पर स्कूली बच्चों ने भी जुलूस निकाल पाकिस्तान के नापाक इरादों की ¨नदा की, वहीं गुनहगारों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। शहर में मदरसा रहमानिया ने विशाल विरोध मार्च निकाल, शहीदों के यादव में कैंडल जलाए। इसके अलावा विभिन्न संगठनों ने भी विरोध मार्च निकाल आक्रोश जताया।

loksabha election banner

-------------

स्कूली बच्चों ने जताया आक्रोश

सीतामढ़ी : शहर से सटे पुनौरा विश्वकर्मा नगर स्थित ज्ञान ज्योति क्लब द्वारा पुनौरा रोड से कैंडल मार्च निकाला गया। प्रमुख पथ होते हुए मार्च अंबेडकर चौक तक पहुंचा। जहां कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कैंडल मार्च में आशुतोष राणा, प्रकाश शर्मा, समीर सुमन, गौरव कर्ण, चंदन कुमार, समीर कुमार, गोपाल कुमार, नेहा कुमारी, पुजा कुमारी, रीमा कुमारी, कृष्णा कुमारी के अलावा स्कूली बच्चे भी शामिल थे। जबकि आम नागरिक मंच के तत्वावधान में मुख्यालय डुमरा के कैलाशपुरी से कैंडल मार्च निकाली गई। चित्रगुप्त मंदिर के रास्ते जेल रोड, महावीर चौक, कुमार चौक, शंकर चौक व बड़ी बाजार होते हुए अंबेडकर स्थल पहुंच कर श्रद्धांजलि सभा में बदल गई। यहां लोगों ने शहीदों के नाम दीप जलाए। मौके पर अशोक कुमार झा, कुमार अभिमन्यु श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश, चंद्रभूषण प्रसाद, वैधनाथ भारती, आनंद कुमार पाठक, कमलेश यादव, सूर्य प्रताप ¨सह, विशाल ¨सह, रणजीत कुमार, अरूण ¨सह, रविशंकर, अभिषेक, मुन्ना, ऋषि झा, मनोज कुमार विपुल, कुशाल कुमार ¨सह, अंकित पाठक व ऋषिकेश पाठक आदि मौजूद थे। शहर से सटे नाहर चौक के युवाओं ने साहू चौक से शंकर चौक तक आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान युवाओं ने पाकिस्तान, आंतकवादियों और उनके रहनुमाओं के खिलाफ नारेबाजी की।

--------------------

मदरसा रहमानिया ने शहर में निकाला विशाल विरोध मार्च

सीतामढ़ी : मदरसा रहमानिया मेहसौल व रहमानिया युवा एकता कमेटी मेहसौल के संयुक्त तत्वावधान में अध्यक्ष अरमान अली के नेतृत्व में सीतामढ़ी शहर में रविवार को विशाल आक्रोश मार्च निकाला गया। मार्च में शामिल लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। मेहसौल चौक और डुमरा रोड होते हुए मार्च कारगिल चौक पहुंचा। यहां लोगों ने आतंकी संगठन के सरगना और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया। मौके पर हाजी मो हशमत हुसैन, प्राचार्य मौलाना अब्दुल वदूद मजाहिरी, अरमान अली, अलीम आरजू, गुलाब बसारात करीम, हाजी अब्दुल्लाह रहमानी, हाजी मोख्तार आलम, शिवगतुल्लाह रहमानी, मजहर अली राजा, कलीम, आरिफ, मोफीद, वकार अहमद, रेजा अहमद, असरफ अली, नेहाल, बादशाह सिकंदर हयात खान, मुन्ना तस्लीम, मुराद, सिफत हबीबी, सलमान सागर, अताउल्लाह रहमानी, रफीउल्लाह, जफर कमाल अल्वी, अलीमुद्दीन, सेराज अहमद, जियाउल रहमान जफर हसीम, मुर्तूजा, गुलाम रसूल, जफर शाह, ईहताशामूल हक, उमर फारूक के अलावा मौलाना, शिक्षक, बुद्धजीवी, समाजसेवी व राजनीतिक लोग मौजूद थे। वहीं अल्पसंख्यक एकता मंच द्वारा अध्यक्ष उजाले के नेतृत्व में मेहसौल चौक से कारगिल चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च में तनवीर अहमद, महफुज आलम, सोनू खान, अब्दुल खान, अली राज, शरीफ, नासीर हुसैन, सत्तार, मुर्तजा, करीम, सलाउद्दीन बेलाली, नाजिम, तौफीक उमर, इरफान व संजीर आलम आदि शामिल थे।

-------------------------------

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर के सदस्यों ने भी निकाला जुलूस

सीतामढ़ी : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्यों ने भी आजाद चौक से आक्रोश मार्च निकाला। पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश मार्च में शामिल युवा शहर के विभिन्न पथों से गुजरते हुए मेहसौल चौक पहुंचे। मौके पर शाहीद आफरीदी, सेराज अहमद, आलगीर आजाद, नवल चौधरी, रौशन शर्मा, जिलानी, इरशाद, अरमान, नौशाद राईन, सैफ, सिकंदर खां, एनायतुल्लाह खान, नौशाद आलम, आदि मौजूद थे।

-----------------------------

कल्याण छात्रावास में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

सीतामढ़ी : शहर स्थित डॉ. अम्बेडकर कल्याण छात्रावास में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर छात्र प्रमुख उमाकांत कुमार, रामचंद्र पासवान, इशहाक, मनोज पासवान, रवींद्र पासवान, और मदन राम समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे। जबकि श्रीकृष्ण जागृति मंच न्यास की कृष्णानगर स्थित न्यास कार्यालय में बैठक हुई। इसमें शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर अशोक कुमार, हेमंत कुमार, राजेश मोहन शर्मा, रवि भूषण शर्मा, अरूण कुमार ठाकुर, कृष्ण विनोद ठाकुर, मुकेश ठाकुूर, समीर कुमार ¨सह, नागेश्वर ¨सह, दीपक कुमार, रजनीश कुमार, बिमलेंदू कुमार, अजय कुमार ¨सह, मदन मोहन ठाकुर और आग्नेय कुमार आदि मौजूद थे।

-----------------------------

शहीदों के लिए किया भिक्षाटन

सीतामढ़ी : भारतीय कांति शांति पार्टी के अध्यक्ष सह अधिवक्ता ठाकुर चंदन कुमार ¨सह ने पुलवामा के शहीदों के परिजनों के लिए भिक्षाटन किया। पहले दिन उन्होंने कुल 1900 रुपये जमा किए। सोमवार को दूसरे दिन 1101 रुपये जमा हुआ। जदयू के मधुरेंद्र ¨सह चौहान, पूसरत खानम, रूपा कुमारी, राखी कुमारी, विभा कुमारी, एके ठाकुर, शिवनंदन भंडारी समेत कई लोग भिक्षाटन में शामिल थे।

----------------

काला बिल्ला लगा कर काम किए अधिवक्ता

सीतामढ़ी : शहीद सीआरपीएफ जवानों के सम्मान में जिला विधिज्ञ संघ के मुख्य सभागार में अध्यक्ष जयदेव झा की अध्यक्षता में शोक सभा हुई। इसमें अधिवक्ताओं ने घटना की ¨नदा की। साथ ही केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अधिवक्ताओं ने घटना के विरोध में सोमवार को काला बिल्ला लगा कर काम किया। वहीं शहीद जवानों के परिजनों के लिए दो लाख रुपये देने का एलान किया गया। मौके पर सचिव आशुतोष कुमार वर्मा, पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता अर¨वद ठाकुर, सुनील प्रसाद यादव, राम नरेश ¨सह, राज किशोर ¨सह, विनय कुमार व सत्येंद्र कुमार तिवारी आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.