Move to Jagran APP

सीएए और एनआरसी के खिलाफ राजद में उबाल, जिले भर में फूंके सीएम व पीएम के पुतले

सीतामढ़ी। सीएए और एनआरसी के खिलाफ राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत रविवार को पूरे जिले में राजद कार्यकर्ताओं ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुतले फूंककर आक्रोश जताया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 05 Jan 2020 11:56 PM (IST)Updated: Sun, 05 Jan 2020 11:56 PM (IST)
सीएए और एनआरसी के खिलाफ राजद में उबाल, जिले भर में फूंके सीएम व पीएम के पुतले
सीएए और एनआरसी के खिलाफ राजद में उबाल, जिले भर में फूंके सीएम व पीएम के पुतले

सीतामढ़ी। सीएए और एनआरसी के खिलाफ राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत रविवार को पूरे जिले में राजद कार्यकर्ताओं ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुतले फूंककर आक्रोश जताया। केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं दोनों कानून को देश विरोधी करार देते हुए अविलंब वापस लेने की मांग की।

loksabha election banner

------------------

पुपरी के कर्पूरी चौक पर किया पुतला दहन पुपरी (सीतामढ़ी), संस : राजद की ओर से कर्पूरी चौक पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। मौके पर पूर्व सांसद सीताराम यादव, इसरारुल हक पप्पू, मुर्तुजा, उजाले, निराले, शरणागत सिंह, श्रीनाथ राय, जयनारायण राय, पंडितजी राय, सदरुल बदर खान, संजीव राय व जयनारायण राय आदि मौजूद थे।

राजद ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

सोनबरसा (सीतामढ़ी): प्रखंड मुख्यालय गेट के सामने प्रधान मंत्री का पुतला दहन किया। प्रखंड अध्यक्ष राम नरेश मंडल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में मुखिया सदर आलम खान, कमर अख्तर, हुसैन, पंचेलाल राय, रमेश महतो, सुरेंद्र गुप्ता, राजेंद्र राय सुरेंद्र पासवान, राधेश्याम राय, राज कुमार महतो, बालेश्वर पूर्वे, राम भरोस साह, शत्रुघ्न राय व सुरेंद्र महतो आदि मौजूद थे।

-------------

रीगा में भी फूंका पुतला

रीगा (सीतामढ़ी): राजद ने चीनी मिल चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले फूंके। जमकर नारेबाजी की। मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष अनूठा लाल पंडित, संजय राय व अली हसन अंसारी समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

-------------------

बाजपट्टी में कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी

बाजपट्टी (सीतामढ़ी) : सीएए के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय स्थित टावर चौक पर युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष अशरफ उर्फ जिलानी के अध्यक्षता में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के पुतले फूंके। मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता सह प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, प्रखंड अध्यक्ष बिदु ठाकुर, बबलू, पूर्व मुखिया बिलटु राय, जाकिर हुसैन, रामनाथ उर्फ गांधी, नरेश राय, अफजल रजा, अली, सीमाब, जफर रजा, उमर व असगर अली उपस्थित थे।

--------------

बैरगनिया में भी पुतला दहन कर जताया आक्रोश

बैरगनिया(सीतामढ़ी) : अस्पताल चौक पर कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। मौके पर राजद जिला राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिन्हा, पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष जमीरी लाल साह, युवा अध्यक्ष सुनील यादव, सुरेश यादव, पूरन शाही, अब्दुल रशीद, नथुनी साह, साहिल खान, भरोस राय, अमजद खान, दसई महतो, तूफैल अहमद, सद्दाम, फिरोज अहमद खान, विलास राय, गुलाम मोहम्मद खान व नजरुल होदा खां आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

-------------

बोखड़ा में राजद कार्यकर्ताओं ने जताया आक्रोश

बोखड़ा (सीतामढी): सिघाचौरी बाजार परिषर में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के पुतले फूंके। प्रखंड राजद अध्यक्ष योगेंद्र राम व प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार लाल के नेतृत्व में प्रदर्शन व पुतला दहन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में नारेबाजी भी। मौके पर उप प्रमुख आफताब आलम मिटू, कृष्ण कुमार सिंह पप्पू, मोहन राय, राम प्रवेश राय, कमालुद्दीन रजा, अफजल, ईश्वर चंद दास, फुला सहनी, बेचू खान, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव श्यान अख्तर, नानपुर प्रखंड राजद के उपाध्यक्ष जाकिर, पूर्व मुखिया बिलटू राय व कृष्णा पंडित उपस्थित थे।

-----------------

सीएम-पीएम और गृहमंत्री का फूंका पुतला

नानपुर (सीतामढ़ी) : राजद कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व गृह मंत्री अमित साह के पुतले फूंके। मौके पर प्रमुख मुकेश कुमार लाल, उपप्रमुख जाकिर हुसैन, पंसस जाकिर हुसैन, गुड्डू, संजीव ठाकुर, संजय यादव, विल्टु राय, शकील, ते•ा नारायण पंडित व कृष्ण कुमार मौजूद थे।

----------------

सुप्पी में रमनगरा चौक पर पुतला दहन

सुप्पी (सीतामढ़ी) : प्रखंड के रमनगरा चौक पर रविवार को राजद प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र राय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। मौके पर पूर्व प्रमुख इंदल राय, देवेंद्र यादव, कैलाश राय, कृष्ण मुरारी यादव, सुनील कुमार, मुन्ना अंसारी, उदय शंकर कुमार, पवन राय, हंसलाल सहनी, रहीम, हकीम अंसारी व बृज किशोर यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.