Move to Jagran APP

गीतकार नीरज समेत साहित्यकारों के नाम लगे पौधे

प्रकृति संरक्षण की दिशा में दैनिक जागरण की ओर से जारी पौधे लगाएं, वृक्ष बचाएं अभियान का तीसरा दिन शनिवार यादगार बन गया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 20 Jul 2018 11:36 PM (IST)Updated: Fri, 20 Jul 2018 11:36 PM (IST)
गीतकार नीरज समेत साहित्यकारों के नाम लगे पौधे
गीतकार नीरज समेत साहित्यकारों के नाम लगे पौधे

सीतामढ़ी। प्रकृति संरक्षण की दिशा में दैनिक जागरण की ओर से जारी पौधे लगाएं, वृक्ष बचाएं अभियान का तीसरा दिन शनिवार यादगार बन गया। जिला मुख्यालय डुमरा के गीता भवन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जिले के साहित्यकार, गीतकार, कवि, लेखक व शिक्षाविदों ने न केवल दर्जनों पेड़ लगाए बल्कि, इन पेड़ों को देश स्तर के साहित्यकारों के प्रति समर्पित किया। डॉ. आनंद प्रकाश वर्मा, ई. शचींद्र कुमार हीरा, गीतकार गीतेश, सतेंद्र मिश्र, डॉ. शत्रुध्न प्रसाद यादव, सुरेश लाल कर्ण, आचार्य धीरेंद्र झा, उमा शंकर लोहिया, मुरलीधर झा मधुकर, बच्चा प्रसाद विह्वल, राम किशोर ¨सह चकवा, संगीता चौधरी, गुफरान राशिद, तौहिद अश्क, शफी आजिज व राम बाबू ¨सह बनगांव ने गीता भवन में चार दर्जन से अधिक पेड़ लगाए। इस दौरान पहला पेड़ गीतकार सह कवि गोपाल दास नीरज को समर्पित किया गया। नीरज के अलावा रखान, दिनकर, कबीर, पंत, नागार्जुन व महादेवी वर्मा के नाम पर भी पेड़ लगाए गए। इस अवसर पर प्रिया, आरती, मनीषा, सोनी, अनिता, चंदा, रानी, कादंबिनी, ममता, सुधा, प्रेमशीला, चंदन, मनीष, दीपक, सुजीत व सूरज कुमार आदि ने भी पेड़ लगा प्रकृति की रक्षा का संकल्प लेते हुए दैनिक जागरण के प्रति आभार जताया। उधर, शहर के गोयनका कॉलेज परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चुनचुन ¨सह, ¨प्रस तिवारी, राघव प्रसाद, आग्नेय कुमार, अर्जुन झा, रवि ¨सह व फेकन बैठा समेत दर्जनों लोगों ने दो दर्जन से अधिक पेड़ लगाए।

loksabha election banner

------

500 पौधे लगाए गए, 250 का वितरण

सीतामढ़ी : अभियान के तीसरे दिन शुक्रवार को जिले में कुल 10 स्थानों पर हुए आयोजन में 500 से अधिक पेड़ लगाए गए। जबकि, 250 पौधों का वितरण किया गया। अभियान के चौथे दिन शनिवार को शहर स्थित नगर उद्यान व डुमरा थाना परिसर में पौधरोपण किया जाएगा। इसमें पुलिस-प्रशासन के अधिकारी, चिकित्सक, सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता भाग लेंगे। इसके अलावा जिले के सभी प्रखंडों में भी पौधरोपण किया जाएगा।

--------------

प्रखंडों में भी लगाए गए पौधे, लिया गया प्रकृति की रक्षा का संकल्प

सुरसंड : नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुंदन कुमार ने डाकबंगला परिसर में 11 फलदार पेड़ लगाए। जबकि वार्ड नंबर 8, दूबे बारिक टोल सामुदायिक भवन में पार्षद ललिता देवी ने 10 पौधे, वार्ड 13 में उमा शंकर कापड़ ने 10 फलदार पेड़, वार्ड 10 के पार्षद संजय सदा ने मुसहर टोली स्कूल में में 10 पौधे, वार्ड 14 यादव बैठका में वार्ड पार्ष उमा शंकर राय ने 10 व श्रीकृष्ण पुस्तकालय में पार्षद सुमित्रा देवी ने 15 पौधे लगाए। इस तरह अभियान के दौरान सुरसंड में कुल 66 पेड़ लगाए गए।

नानपुर : प्रखंड के मोहनी आंगनबाड़ी सेविका रीना कुमारी व 11 वीं के छात्र हर्षराज के ग्रामीणों के साथ 200 पेड़ लगाए। वहीं प्रकृति की रक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान गांव के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर भी पेड़ लगाया गया।

चोरौत : दैनिक जागरण के कार्यक्रम पौधे लगाए वृक्ष बचाएं अभियान के तहत चोरौत प्रखंड के पंडाही में किसान सह मौलाना मुस्तुफा के साथ जिला पार्षद विश्वनाथ मिश्र ने एक दर्जन पेड़ लगाए।

परिहार : बीडीओ रुपेंद्र कुमार झा, सुतिहारा पंचायत के मुखिया विनय कुमार झा, सामाजिक कार्यकर्ता शेखर कुमार यादव, कामरान आरिफ, यदुवीर कुमार, पंस पारसनाथ यादव, उपेंद्र कुमार यादव व राम कुमार मिश्र समेत विभिन्न समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड कार्यालय परिसर व बीडीओ आवास परिसर में पौधरोपण किया। इस दौरान दो दर्जन पेड़ लगाए गए।

भुतही : सोनबरसा प्रखंड के मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर द्वितीय में प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में शिक्षक उर्मिला चौधरी, शिवकुमार दास, श्रीपति कुमारी, राजीव कुमार, मंजू कुमारी, इंद्रजीत चौधरी, पंकज कुमार झा, मो.सलाउद्दीन व संजय कुमार झा ने 40 फलदार एवं छायादार पेड़ लगाए। प्राथमिक विद्यालय मधुबन में प्रधानाध्यापक शत्रुध्न बैठा के नेतृत्व में दिलीप कुमार, नीतू कुमारी, मो.कमरे आलम व अमित कुमार ने 10 पौधे विद्यालय प्रांगण में लगाए। भुतही पशु चिकित्सालय के प्रांगण में महिला विकास मोर्चा की अध्यक्ष रेखा रानी, उषा देवी, अखबार विक्रेता रामनारायण महतो व सामाजिक कार्यकर्ता मो.कमर अखतर ने 10 पौधे लगाए।

बाजपट्टी : प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय मधुबन में प्रधानाध्यापक ¨वदेश्वर प्रसाद, सहायक शिक्षक द्विजेंद्र कुमार सुमन, मो.असलम, सुरेंद्र कुमार, शबनम कुमारी, विशाल कुमार, छात्र सतीश कुमार, रवि राज, मनीष कुमार, हनुमान, पवन कुमार, चंदन कुमार व रोहित कुमार आदि ने 25 पौधे लगाए।

बोखड़ा : समाजसेवी शंभु राम, शमसुद्दीन गौसी, मो. फिदाउल मुस्तुफा, मोहम्मद आदिल हुसैन, गुलाम गौस, श्रवण कुमार व साहिदुल रहमान आदि पोखरैरा वार्ड संख्या तीन में पौधरोपण किया। इस दौरान 25 पौधे लगाए गए।

पुपरी : भिट्ठा धर्मपुर पंचायत के डुम्हारपट्टी गांव स्थित स्कूल में सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत कुमार मुन्ना के नेतृत्व में मदन मिश्र, शिक्षक अंजनी कुमार, रामचन्द्र राय, सेवा निवृत्त शिक्षक रामस्वार्थ चौधरी, अभिषेक कुमार, गौरव कुमार, अवनीश कुमार आदि 30 पेड़ वृक्ष लगाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.