Move to Jagran APP

सीतामढ़ी में नगर निगम चुनाव के ल‍िए पहले दिन सिर्फ पार्षद पद के लिए दो नामांकन दाखिल

अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए तीन- तीन हेल्प डेस्क काउंटर बनाए गए हैं। जहां प्रथम काउंटर पर आवेदनों की जांच के बाद दूसरे काउंटर के लिए भेजा जाता है। तीनों काउंटर से आवेदन की अलग-अलग जांच के बाद आवेदक को डीडीसी के समक्ष नामांकन के लिए भेजा जा रहा है।

By Kumar KanahaiEdited By: Ajit kumarPublished: Sat, 17 Sep 2022 12:26 AM (IST)Updated: Sat, 17 Sep 2022 12:28 AM (IST)
सीतामढ़ी में नगर निगम चुनाव के ल‍िए पहले दिन सिर्फ पार्षद पद के लिए दो नामांकन दाखिल
डीडीसी कार्यालय में मेयर, उप मेयर व वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन हो रहा है। फोटो- जागरण

सीतामढ़ी, जासं। सीतामढ़ी नगर निकाय चुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन का दौर शुरू हो गया। पहले दिन सिर्फ पार्षद पद के लिए दो अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किए। डीडीसी कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी विनय कुमार के समक्ष मेयर, उप मेयर व वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन हो रहा है। इसके लिए अलग-अलग काउंटर खोले गए हैं। निर्वाची पदाधिकारी डीडीसी विनय कुमार ने बताया कि वार्ड संख्या-11 से पार्षद पद के लिए जितेंद्र प्रसाद एवं वार्ड संख्या-15 से इसी पद के लिए ललिता देवी ने नामांकन दाखिल किया है।

loksabha election banner

सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम 

नामांकन स्थल पर सुरक्षा को लेकर डीडीसी कार्यालय परिसर में कड़े इंतजाम किए गए हैं। समाहरणालय परिसर स्थित डीडीसी कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर बैरिकेडिंग की गई है। नामंकन स्थल पर प्रवेश द्वार पर हेल्प डेस्क व अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। इन जगहों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी व सशस्त्र बल की तैनाती की गई है।

अभ्यर्थियों के लिए बनाए गए तीन काउंटर

अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए तीन- तीन हेल्प डेस्क काउंटर बनाए गए हैं। जहां प्रथम काउंटर पर आवेदनों की जांच के बाद दूसरे काउंटर के लिए भेजा जाता है। तीनों काउंटर से आवेदन की अलग-अलग जांच के बाद आवेदक को डीडीसी के समक्ष नामांकन के लिए भेजा जा रहा है। निर्वाची पदाधिकारी डीडीसी ने बताया अभ्यर्थियों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क के अलावा अलग-अलग काउंटर पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी के नेतृत्व में आवेदनों की जांच की जाती है। कहीं त्रुटी रहने पर ठीक कराया जाता है। जिससे किसी अभ्यर्थी का नमांकन रद नहीं हो।

भीड़ कम करने के लिए तीन अलग- अलग काउंटर

नामांकन कार्यालय में वार्ड संख्या एक से लेकर 23, वार्ड 24 से 46 तक के वार्ड पार्षद के लिए दो एवं एवं मेयर व उप मेयर के लिए एक काउंटर बनाए गए हैं। जहां हेल्प डेस्क से आवेदनों की जांच के बाद तीनों काउंटर पर अलग-अलग सहायक निर्वाची पदाधिकारी नामांकन पत्रों की जांच करते हैं। तीनों काउंटर के सहायक निर्वाची अधिकारी डीसीएलआर पुपरी ललित कुमार सिंह, डीसीएलआर सदर कुमार धनंजय एवं जिला पंयायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार प्रभारी बनाए गए हैं।

जनकपुर रोड में विभिन्न पदों के लिए कुल 55 प्रत्याशियों ने किए नामांकन

पुपरी। अनुमंडल कार्यालय में नगर परिषद चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है। शुक्रवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 55 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इनमें सभापति पद के लिए 6, उपसभापति पद पर शून्य और विभिन्न वार्ड से 49 पार्षद पदों के लिए नामांकन किया गया। सभापति पद के लिए मनोज कुमार यादव, बद्रीनाथ मिश्र, माधव कुमार, मीना देवी, ब्रजेश कुमार जालान और मंजू देवी ने पर्चा दाखिल किया। निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीएम नवीन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को कुल 55 नामांकन पत्र दायर किए गए। वही 33 एनआर रसीद कटाया गया। मालूम हो कि कुल 25 वार्ड पार्षद के अलावा एक सभापति और एक उप सभापति पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया अंतिम तिथि 19 सितंबर तक चलेगी। मालूम हो कि नवसृजित नगर परिषद जनकपुर रोड के इन पदों के लिए आगामी 10 अक्टूबर को मतदान होना है। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। जैसे-जैसे नामांकन की तिथि नजदीक आ रही है वैसे-वैसे नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की संख्या बढ़ने लगी है। नामांकन स्थल पर विधि व्यवस्था बनाएं रखने को लेकर काफी संख्या में दंडाधिकारियों के साथ सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। नामांकन स्थल के दो सौ की परिधि में निषेधाज्ञा लागू है।

बेलसंड में विभिन्न पदों के लिए 19 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन 

बेलसंड। नगर पंचायत चुनाव के लिए चल रहे नामांकन के छठे दिन शुक्रवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 19 अभ्यर्थियों ने नामांकन के पर्चे दाखिल किए। मुख्य पार्षद पद के लिए नागेंद्र झा,जुनैद आलम,विनोद पासवान व रणधीर कुमार, ,उप मुख्य पार्षद पद के लिए शोभा देवी, किरण देवी, राधा देवी व संजू देवी ने नामांकन दाखिल किया। पार्षद पद के लिए वार्ड नं 3 से हरिओम कुमार, वार्ड नं 9 से नवीन कुमार मिश्रा, वार्ड नं 7 से नसीरा खातून, वार्ड नं 10 से रामू राय,वार्ड नं 12 भुट्टा दास,वार्ड नं 6 से रिंकू देवी,वार्ड नं 4 पप्पू कुमार, वार्ड नं 8 से संजीव कुमार गुप्ता,वार्ड नं 10 से रिंकू कुमारी , वार्ड नं 8 से वीरेन्द्र प्रसाद एवं वार्ड नं 6 से मुनचुन देवी ने पार्षद पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया। वही शुक्रवार को 2 लोगों ने नाजिर रसीद कटवाई। अबतक कुल 57 लोगों ने नाजिर रसीद कटाई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.