Move to Jagran APP

मस्जिद और ईदगाह रहे खाली, घर में ही अदा की गई ईद की नमाज

जिले में सोमवार को ईद का पर्व हर्षोल्लास के वातावरण में सादगी से मनाया गया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 26 May 2020 12:18 AM (IST)Updated: Tue, 26 May 2020 06:05 AM (IST)
मस्जिद और ईदगाह रहे खाली,  घर में ही अदा की गई ईद की नमाज
मस्जिद और ईदगाह रहे खाली, घर में ही अदा की गई ईद की नमाज

सीतामढ़ी। जिले में सोमवार को ईद का पर्व हर्षोल्लास के वातावरण में सादगी से मनाया गया। कोरोना संक्रमण को लेकर इस बार मस्जिद और ईदगाओं में ईद की सामूहिक नमाज नहीं अदा की गई। वहां सिर्फ मौलानाओं ने नमाज अदा की। जबकि लोगों ने अपने-अपने घरों पर परिवार के सदस्यों के साथ शारीरिक दूरी का पालन करते हुए नमाज अदा की। नमाज के बाद गले मिलकर कर मुबारकबाद देने से परहेज किया। लोगों ने एक दूसरे को दूर से मुबारकबाद दी। ईद को लेकर बच्चों में खासा उत्साह दिखा। लेकिन, बड़े-बुजुर्गों की निगरानी के कारण अधिकतर घर की चहारदीवारी तक ही रहकर ईद की खुशी मनाई और घर में बने लजीज व्यंजनों का आनंद उठाया। अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को अधिकतर मोबाइल से मुबारकबाद दी। लॉकडाउन के कारण सड़कों पर चहल-पहल कम रही। लेकिन सभी घर और गली मोहल्ले में रौनक दिख रही थी। शहर के अलावा जिले के पुपरी, बोखड़ा, नानपुर, सोनबरसा, परिहार, सुरसंड, बैरगनिया, रुन्नीसैदपुर, रीगा, बेलसंड, परसौनी, सुप्पी, मेजरगंज, बथनाहा, बाजपट्टी, चोरौत प्रखंड में भी सादगी के साथ ईद का पर्व मनाया गया। ऐसा जिदगी में पहली बार हुआ कि घर में पढ़ी ईद की नमाज

loksabha election banner

मदरसा रहमानिया मेहसौल के अध्यक्ष अरमान अली ने अब्बू,भाई और बच्चों के संग अपने आवास पर ईद की नमाज अदा की। मौलाना खुर्शीद आलम ने ईद की नमाज पढ़ाई । लॉक डाउन और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ईद की नमाज अदा की और सादगी से ईद मनाया । अरमान अली ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर सरकार एवं प्रशासन के लॉक डाउन का पालन अनिवार्य है। अरमान अली को विधायक डॉ. रंजू गीता, विधायक सुनील कुशवाहा, विधान पार्षद डॉ. रामचंद्र पूर्वे, डीएम अभिलाषा कुमारी, एसपी अनिल कुमार, डुमरा सीओ अफसा परवेज, डीपीओ शैलेन्द्र कुमार सहित अन्य ने ईद की बधाई दी। हाजी हशमत हुसैन ने बताया कि ऐसा जिदगी में पहली बार हुआ है कि ईद की नमाज हम लोगों ने घर में अदा की है। कोरोना को हराने के लिए यह आवश्यक है। शहर के जानकी स्थान राइन मोहल्ला में इमाम मजिबुल रहमान, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष अंजारूल हक तौहीद ने घर पर परिवार के साथ ईद की नमाज अदा की। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शम्स शाहनवाज ने भी मेहसौल चौक स्थित अपने आवास पर ही ईद की नमाज अदा की। वही, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला ने मोबाइल से ईद की मुबारकबाद दी। क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मुस्लिम श्रमिकों को दी ईद की मुबारकबाद

डुमरा सीओ आफसा परवेज ईद मौके पर मेसौल स्थित मदरसा रहमानिया प्रखंडस्तरीय क्वारंटाइन सेंटर पर पहुंच कर वहां रह रहे प्रवासी मुस्लिम श्रमिकों को ईद की मुबारकबाद दी। पूर्व मंत्री शाहिद अली खान की डॉक्टर पुत्री इकरा अली खान ने ईद के मौके पर राहगीरों व गरीबों के बीच भोजन का पैकेट बांट कर ईद की खुशी का इजहार किया। वही, जिला युवा कांग्रेस महासचिव तरन्नुम खातून ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए महिलाओं को ईद की मुबारकबाद दी। भाजपा अल्पसंख्यक माोर्चा जिलाध्यक्ष शाहिन परवीन ने कार्यकर्ताओं को ईद की मुबारकबाद दी। भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ललिता देवी ने गुलाब का फूल देकर भाजपा अल्पसंख्यक माोर्चा जिलाध्यक्ष शाहिन परवीन को ईद की मुबारकबाद दी। ईदी मिलने पर बच्चों ने जताई खुशी

कोरोना को लेकर इस बार भले ही मस्जिदों व ईदगाहों में ईद की सामूहिक नमाज अदा नहीं की गई। लेकिन घरों में छोटे-छोटे बच्चों के उत्साह व उमंग में कोई कमी नहीं दिखी। घर में ही ईद की नमाज अदा करने के बाद बड़े-बुजुर्गों से ईदी मिलने पर खुशी का इजहार कर रहे थे। मेहसौल चौक यासिन मंजिल के जिदान, अनाबिया व अज्बा घर में बड़े बुजुर्गों से ईदी मिलने पर काफी खुश थे। वह घर में घूम कर सभी मिलने वाले ईदी दिखाकर खुशी जता रहे थे। इसी तरह अन्य बच्चों में अपने-अपने घरों में ईदी लेने की होड़ लगी थी। बच्चों की इस धमा-चौकड़ी से घर गुलजार हो रहे थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.