Move to Jagran APP

स्टेडियम मैदान के पास भी बनेगा मार्केट कॉम्प्लेक्स

मुख्यालय डुमरा के जानकी स्टेडियम के आपास भी मार्केट कॉम्पलेक्स का निर्माण होगा।

By JagranEdited By: Published: Mon, 17 Dec 2018 12:40 AM (IST)Updated: Mon, 17 Dec 2018 12:40 AM (IST)
स्टेडियम मैदान के पास भी बनेगा मार्केट कॉम्प्लेक्स
स्टेडियम मैदान के पास भी बनेगा मार्केट कॉम्प्लेक्स

सीतामढ़ी । मुख्यालय डुमरा के जानकी स्टेडियम के आपास भी मार्केट कॉम्पलेक्स का निर्माण होगा। दिल्ली के कनॉट प्लेस की तर्ज पर बनने वाले मार्केट में कुल 200 दुकानें बनेगी। इसके लिए नए साल में ऑनलाइन बु¨कग शुरू होगी। बु¨कग के लिए 50 हजार रुपये शुल्क होगा। जबकि दुकानों की बेस प्राइज 5 से 6 लाख रुपये होगी। इसकी जानकारी समाहरणालय के विमर्श कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएम डॉ. रणजीत कुमार ¨सह ने दी। डीएम ने बताया कि जानकी स्टेडियम के पश्चमी भाग में हाईवे के किनारे और उत्तरी भाग में शंकर चौक की ओर से दुकानें बनाई जाएगी। डीएम ने कहा कि पहली जनवरी से दुकानों की बु¨कग के लिए ऑनलाईन आवेदन की शुरूआत हो जाएगी। डीएम ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ जारी अभियान के तहत काफी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए है। उन्हें स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मार्केट बनाया जा रहा है। मार्केट व्यवस्थित होगा। डीएम ने बताया कि शहर के नगर उद्यान के पास वें¨डग जोन बनाया जा रहा है, जहां फुटपाथी दुकानों को व्यवस्थित किया जाएगा। मल्टीप्लेक्स दुकानों के लिए आए 2 करोड़ रुपये

loksabha election banner

सीतामढ़ी : डीएम ने बताया कि जिला मुख्यालय डुमरा स्थित जिला परिषद की जमीन पर बनने वाली ए-वन सिटी मॉल में दुकानों की बु¨कग के लिए एक हजार लोगों ने आवेदन दिया है। वहीं प्रशासन ने बु¨कग के लिए आनलाईन आवेदन की प्रक्रिया बढ़ा कर 30 दिसंबर तक कर दी है। इस दौरान 200 लोगों ने एक-एक लाख की राशि जमा की है। अब तक बैंक खाते में 2 करोड़ रुपये जमा हो गया है। डीएम ने बताया कि मुख्यालय डुमरा में एमपी हाईस्कूल के सामने मुख्य सड़क के किनारे स्थित जिला परिषद की खाली जमीन पर ए-वन सिटी मॉल के नाम से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मल्टीप्लेक्स भवन का निर्माण कराया जाना है। मल्टीप्लेक्स भवन में 281 वर्ग फीट से लेकर 700 वर्ग फीट तक की लगभग 198 दुकानें होगी। इसके अतिरिक्त फुडकोर्ट, सिनेमा हॉल व बैंक्वेट हॉल भी होगा। यह मल्टीप्लेक्स कम्पलीट एसी होगा। साथ ही बेसमेंट में बड़ा पार्किंग प्लेस होगा। पूरे मल्टीप्लेक्स में 12 लिफ्ट व कई स्लेटर होंगे। मल्टीप्लेक्स में चार सिनेमा हॉल, मॉल और बैंक भी बनेगा। मल्टीप्लेक्स दो वर्षो में बनकर तैयार हो जाएगा। मेहसौल में बनेगा नॉन वेज मार्केट

सीतामढ़ी: डीएम ने बताया कि मेहसौल ओपी के पास प्रशासन की तीन बीघा जमीन है। इस जमीन पर नॉनवेज मार्केट का निर्माण कराया जाएगा। जबकि रीगा रोड में 7 बीघा जमीन पर बस पड़ाव बनाया जाएगा। जहां से रीगा और शिवहर के इलाकों के लिए बसें खुलेगी। इससे शहर पर यातायात का दबाव कम होगा। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। जिन इलाकों में दोबारा अतिक्रमण किया जाता है वहां कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि प्रशासन द्वारा शहर के जमीन की मापी कराने का काम कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शंकर चौक डुमरा की कई दुकानों को भी ध्वस्त किया जाएगा। बताया कि हमारा सपना स्वच्छ और सुंदर शहर बनाना है। ओडीएफ प्लस के तहत जारी रहेंगे अभियान

सीतामढ़ी : डीएम ने कहा कि ओडीएफ प्लस के तहत जिले में अभियान जारी रहेगा। शौचालयों का निर्माण होता रहेगा। लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाना अहम है। डीएम ने बताया कि जिले में रोजाना 500 घर बन रहे है, इस लिहाज से रोजाना 500 शौचालयों का भी निर्माण जरूरी है। उन्होंने बताया कि हाल ही में सरकार ने 12 हजार शौचालयों के निर्माण के लिए राशि दी है। कहा कि सीतामढ़ी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद इलाके का और अधिक विकास होगा। डीएम ने कहा कि 15 अगस्त से सीतामढ़ी जिले में पॉलीथीन के खिलाफ अभियान शुरू हुआ था। इसके तहत लगातार जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है। लेकिन अब तक पूरी तरह पॉलीथीन के प्रयोग पर रोक नहीं लग सका है। डीएम ने आम जनता से पॉलीथीन का उपयोग नहीं करने की अपील की। बताया कि यह हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा बन गया है। आम जनता के प्रति आभार

सीतामढ़ी : डीएम ने स्थापना दिवस समारोह के सफल आयोजन समेत प्रशासन द्वारा चलाए गए अभियानों में आम जनता के सहयोग के लिए प्रसन्नता जताई, वहीं लोगों को बधाई दी। डीएम ने आम जनता, सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता, अधिकारी, कर्मचारी और मीडिया कर्मियों के प्रति भी आभार जताया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.