Move to Jagran APP

रोशन रहे आप हजारों के बीच, जैसे सूरज सितारों के बीच

भाई बहन या फिर भाई-भाई का रिश्ता हमारे जीवन का कितना खूबसूरत रिश्ता होता है यह बयां करने की शायद जरूरत नहीं।

By JagranEdited By: Published: Mon, 25 May 2020 12:12 AM (IST)Updated: Mon, 25 May 2020 06:11 AM (IST)
रोशन रहे आप हजारों के बीच, जैसे सूरज सितारों के बीच
रोशन रहे आप हजारों के बीच, जैसे सूरज सितारों के बीच

सीतामढ़ी। भाई बहन या फिर भाई-भाई का रिश्ता हमारे जीवन का कितना खूबसूरत रिश्ता होता है, यह बयां करने की शायद जरूरत नहीं। हम सभी के जीवन में भाई अलग-अलग भूमिका निभाते हैं। दुनिया में रिश्ते कई हैं। हर इंसान अपने आप में एक रिश्ता है। भाई का रिश्ता सबसे ऊंचा तो नहीं, लेकिन एक अलग दर्जा रखता है। हर साल 24 मई को दुनियाभर में ब्रदर्स डे मनाया जाता है। दैनिक जागरण से भाई-बहनों ने अपनी यादें साझा की और बताया कि उनके जीवन में भाई की अहमियत और वो हमारे लिए कितना मायने रखते हैं। यह दिवस विशेष यहीं याद दिलाने के लिए हर साल धूमधाम से मनाया जाता है। आदर्श नगर के प्रशांत चौहान, प्रताप चौहान व प्रीत चौहान तीनों भाईयों का कहना है कि भाई से ज्यादा ना कोई उलझता है, ना भाई से ज्यादा कोई समझता है। भाई ऐसे होते हैं, जिन्हें माता-पिता और भगवान के बाद लोग फरिश्ते कहते हैं। मैं तो यहीं समझता हूं कि जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं, हर परेशानी में उसके साथ होता हैं। लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है। सच बताऊं तो कभी-कभी मुझको किसी का भाई होना किसी हीरो से कम नहीं लगता।

loksabha election banner

आलोक सिंह राजपूत, प्रताप नगर, वार्ड-7, सीतामढ़ी।

-------------

ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे, मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे। खुशनसीब है वो बहन जिसके हिस्से मे भाई का प्यार व साथ होता है,चाहे कुछ भी हो हालात ये रिश्ता हमेशा साथ होता है। शालू सिंह, राजपूत, प्रताप नगर, वार्ड-7, सीतामढ़ी।

------------

मेरी भाई जैसा ना है ना होगा कोई दूजा, मैं आरती उतार के करूं उसकी पूजा! हमारे बिग ब्रदर पहले दोस्त एवं दूसरे पिता हैं। यू तो हजारों लोग मिल जाएंगे लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने वाला भाई, बिना नसीब नही मिलता।

मौसम भारती, राजपूत, प्रताप नगर, वार्ड-7, सीतामढ़ी।

----------------

राम को जैसे मिले थे लक्ष्मण, बलराम को मिले थे कान्हा ऐसे ही इस जन्म में मुझको मिला है मेरा प्यारा भाई। मेरे भाई ने मुझे बचपन में खूब सताया,पर जब मैं मुसीबत में था तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया। कौन कहता है खुशियां ही सब होती है जहां में मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा। नीतीश कुमार, छात्र 9वीं, सरस्वती विद्या मंदिर, रिगबांध, भवदेपुर, सीतामढ़ी।

---------

दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं, दु:ख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं। धन्यवाद हैं उन ईश्वर को जों हमें ऐसी किस्मत प्रदान कीभगवान के समान माता-पिता एवं फरिस्ते जैसे भाई है। मुझ पर आती है मुसीबत तो वो संभाल लेता है जमकर वो लड़ता है मुझसे फिर भी मेरा भाई मुझे जान से ज्यादा प्यार देता है।

रजनी सिंह, छात्रा, स्नातक थर्ड पार्ट।

------------------

मेरी दुआ है कि हर कदम पर आपकी कामयाबी हो, हर सफलता पर आपका नाम हो,किसी भी मुश्किल में आप हार न माने, हमारी दुआ हर दम आपके साथ हो। यह दिन उन सभी भाइयों को समर्पित है जो अपने सिब्लिग्स का माता-पिता कि तरह खयाल रखते हैं और एक दोस्त की तरह हमेशा उनका साथ देते हैं। रामायण कुमार सिंह, नरहा, रीगा।

---------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.