Move to Jagran APP

इंटर परीक्षा में 518 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में प्रशासनिक व्यवस्था के बीच जिले के 32 केंद्रों पर बुधवार को सातवें दिन भी इंटर की परीक्षा जारी रही।

By JagranEdited By: Published: Wed, 13 Feb 2019 11:29 PM (IST)Updated: Wed, 13 Feb 2019 11:29 PM (IST)
इंटर परीक्षा में 518 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
इंटर परीक्षा में 518 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

सीतामढ़ी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में प्रशासनिक व्यवस्था के बीच जिले के 32 केंद्रों पर बुधवार को सातवें दिन भी इंटर की परीक्षा जारी रही। कुल 19 हजार 777 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिए। जबकि 518 अनुपस्थित रहे। पहली पाली में कुल 10,974 और दूसरी पाली में 8803 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं पहली पाली में 251 और दूसरी पाली में 267 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी का निष्कासन नहीं हुआ। केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोवस्त रहे। दंडाधिकारी और सशस्त्र बल की मौजूदगी में केंद्राधीक्षकों के निर्देशन में कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न हुई। सभी केंद्रों पर परीक्षा की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। समाहरणालय में बने नियंत्रण कक्ष में तैनात अधिकारी सीसीटीवी के जरिए परीक्षा पर नजर बनाए रहे। जबकि गश्ती दंडाधिकारी, उड़नदस्ता और सुपर जोनल पदाधिकारियों ने भी अलग-अलग परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्र के गेट पर ही परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई। इसके बाद ही परीक्षा कक्ष में इंट्री दी गई।

loksabha election banner

---------------------------

इन केंद्रों पर हुई परीक्षा

सीतामढ़ी : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के तत्वावधान में शहर के लक्ष्मी हाईस्कूल सीतामढ़ी, डीएवी डुमरा, एमआरडी ग‌र्ल्स स्कूल सीतामढ़ी, मदरसा इस्लामिया अरबिया जामा मस्जिद कोट बाजार सीतामढ़ी, मारवाड़ी मध्य विद्यालय सीतामढ़ी, मथुरा हाईस्कूल सीतामढ़ी, नगरपालिका मध्य विद्यालय सीतामढ़ी, सीतामढ़ी हाईस्कूल डुमरा, कमला ग‌र्ल्स स्कूल डुमरा, मध्य विद्यालय सिमरा, डुमरा, मध्य विद्यालय चकमहिला, आरएसएस महिला कॉलेज डुमरा, आरआर माधुरी यादव कॉलेज सीतामढ़ी, ओरियंटल मध्य विद्यालय सीतामढ़ी, डीपीएस लगमा, मध्य विद्यालय लगमा, मध्य विद्यालय मुरादपुर डुमरा, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल रीगा रोड, किसान कॉलेज बरियारपुर, सेक्रेड हर्ट स्कूल तलखापुर,आरओएस पब्लिक स्कूल रीगा रोड, मदरसा रहमानिया मेहसौल, मध्य विद्यालय बरियारपुर, मध्य विद्यालय गीता भवन डुमरा, हाइस्कूल बरियारपुर, मध्य विद्यालय पुनौरा, तिलक साह मध्य विद्यालय पुपरी, कन्या मवि पुपरी, मारवाड़ी मवि पुपरी, मवि सोनबरसा टोल पुपरी, प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाईस्कूल बेलसंड और मध्य विद्यालय बेलसंड स्थित परीक्षा केंद्र पर इंटर की परीक्षा हुई।

-------------------------

पुपरी में 23 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

पुपरी (सीतामढ़ी) संस : अनुमंडल मुख्यालय के चार केन्द्रों पर आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा बुधवार को भी शांति माहौल में हुई। सातवें दिन कुल 23 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। तिलक साह मध्य विद्यालय केंद्र पर प्रथम पाली में 200 में 197, द्वितीय पाली में 329 में 320, मध्य विद्यालय मारवाड़ी केंद्र पर प्रथम पाली में 119 में 117, द्वितीय पाली में 104 में 104, मध्य विद्यालय सोनबरसा टोल में प्रथम पाली में 30 में 30, द्वितीय पाली में 240 में 236, कन्या मध्य विद्यालय केंद्र पर प्रथम पाली में 44 में 44 और दूसरी पाली में 231 में 226 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। एसडीओ धनंजय कुमार, डीएसपी संजय कुमार पांडेय, बीडीओ रागनी साहू, सीओ कृष्ण कुमार ¨सह, थानाध्यक्ष कपूर नाथ शर्मा सशस्त्र बल के साथ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

----------------------

बेलसंड में 13 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

बेलसंड (सीतामढ़ी) संस : प्रशासनिक व्यवस्था के बीच बुधवार को भी प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाईस्कूल बेलसंड और आदर्श मध्य विद्यालय स्थित दो केंद्रों पर इंटर परीक्षा हुई। परीक्षा के सातवें दिन कुल 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर आयोजित परीक्षा के प्रथम पाली में 26 में 25 व द्वितीय पाली में 138 में 130 परीक्षार्थी उपस्थित थे। वहीं आदर्श मध्य विद्यालय केंद्र पर प्रथम पाली में 61 में 57 व द्वितीय पाली में सभी 68 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.