Move to Jagran APP

तरक्की चाहते हैं तो अपने अखलाक को करें बेहतर

सीतामढ़ी में इमारत ए शरिया के तत्वावधान में शहर से सटे मेहसौल स्थित मदरसा रहमानिया में आयोजित विशेष तरबियाती इजलास में देश स्तर के उलेमाओं और मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 09 Mar 2019 01:12 AM (IST)Updated: Sat, 09 Mar 2019 01:12 AM (IST)
तरक्की चाहते हैं तो अपने अखलाक को करें बेहतर
तरक्की चाहते हैं तो अपने अखलाक को करें बेहतर

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी में इमारत ए शरिया के तत्वावधान में शहर से सटे मेहसौल स्थित मदरसा रहमानिया में आयोजित विशेष तरबियाती इजलास में देश स्तर के उलेमाओं और मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भाग लिया। इस दौरान हजरत अमीरे शरीयत हजरत मौलाना मोहम्मद वली रहमानी ने कहा कि अगर तरक्की करना चाहते है तो अखलाक को बेहतर करे। इजलास के अंतिम सत्र को संबोधित करते हुए हजरत मौलाना सैयद मोहम्मद वली रहमानी साहब ने मदरसा रहमानिया की पहल की सराहना की। इस अवसर पर इमारत ए शरिया के उप सचिव मौलाना मुफ्ती मुहम्मद सोहराब नदवी ने मंच संचालन किया। जबकि अध्यक्षता ह•ारत अमीर शरीयत ने की। इस दौरान हाफिज कुरान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि एक मदरसा से उलमा एवं हुफ्फाज निकल रहे हैं, इसका अर्थ है कि वह मदरसा काम कर रहा है, और उसके शिक्षक और जिम्मेदारी से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। ऐसे मदरसों के साथ हमदर्दी एवं सम्मान किया जाना चाहिए। आपने कहा हाफिज-कुरान को मामूली मत समझो, यह अल्लाह के लिए इतना कीमती है कि उस का महत्व, उस की सेवा और और मूल्य आपको कियामत में पता चलेगी। देश और दुनिया में मुसलमानों की स्थिति पर बात करते हुए, कहा कि पूरी दुनिया में स्थितियां मुसलमानों के खिलाफ हैं, कठिनाइयों से घिरा हुआ है, ऐसा लगता है कि इससे बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं है। दरवाजे बंद हैं, लेकिन कठिनाइयों से छुटकारा पाना हम सभी की जिम्मेदारी है, पहली बात यह है कि हमें अपनी हैसियत को पहचानना है। मौलाना अनिसुर रहमान कासमी ना•िाम ने कहा की यदि हम दुनिया के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, तो आखरत यानी अगली दुनिया के लिए इतनी मेहनत करें, उन्होंने कहा, Xह्नह्वश्रह्ल;अपने परिवार, अपने माता-पिता और अपने बच्चों के साथ अच्छे कर्म करो, तो यही घर तुम को स्वर्ग में ले जाने वाला होगा।

loksabha election banner

इस इजलास को मौलाना मुफ्ती सनाउल होदा कासमी, मौलाना शिबली कासमी, मौलाना मुफ्ती नजर तौहीद मुजाहिरी, मौलाना अनवारुल्लाह फलक, ईदरा सबीलु, मौलाना कमर अनीस कासमी आदि ने संबोधित किया। मौके पर सांसद राम कुमार शर्मा, नगर विधायक सुनील कुमार कुशवाहा, विधान पार्षद देवेश चन्द ठाकुर, पूर्व सांसद सीताराम यादव, समस्तीपुर विधायक अक्ष्तरूल इस्लाम शाहीन, मदरसा रहमानिया मेहसौल के अध्यक्ष अरमान अली, सचिव जफर कमाल अल्वी, डॉ. रघुनाथ कुमार, शबीह अहमद, इस्तेकबालिया कमेटी के सचिव शम्स शहनवाज, डॉ. साजिद अली खान, अलीमुद्दीन, हाजी मोख्तार आलम, हाजी अब्दुल्लाह रहमानी, मुर्तुजा, कमर अख्तर, हाजी नईम अहमद, अब्दुल रशीद, रेजा अहमद राजू, आरिफ हुसैन, गुलाम रसूल, राशिद फहमी, जफर आलम शाह अख्तर, •िायाउल रहमान, मौलाना इजहार, सेराज कुरैशी, मुन्ना तस्लीमी, सिफ्फत हबीबी, सदरे आलम नोमानी, मौलाना इश्तेयाक आलम अंसारी, राशिद फहमी, शफीक खान, असद, बशारत करीम गुलाब, मजहर अली राजा, फैयाज आलम बब्लू व •िायाउल रहमान कासमी समेत हजारों लोग मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.