Move to Jagran APP

छात्र संघ चुनाव परिणाम घोषित होते ही उड़े गुलाल, फूटे पटाखे

करीब 35 वर्षों के बाद कॉलेजों में हुई छात्र संघ के चुनाव को लेकर जहां प्रत्याशी से लेकर समर्थक उत्साहित थे, वहीं कॉलेज के कर्मियों में भी उत्साह था।

By JagranEdited By: Published: Tue, 20 Mar 2018 01:39 AM (IST)Updated: Tue, 20 Mar 2018 01:39 AM (IST)
छात्र संघ चुनाव परिणाम घोषित होते ही उड़े गुलाल, फूटे पटाखे
छात्र संघ चुनाव परिणाम घोषित होते ही उड़े गुलाल, फूटे पटाखे

सीतामढ़ी। करीब 35 वर्षों के बाद कॉलेजों में हुई छात्र संघ के चुनाव को लेकर जहां प्रत्याशी से लेकर समर्थक उत्साहित थे, वहीं कॉलेज के कर्मियों में भी उत्साह था। सोमवार को मतगणना के बाद जैसे ही चुनाव परिणाम की घोषणा की गई, विजयी प्रत्याशियों एवं समर्थकों का उत्साह दोगुणा हो गया। विजयी प्रत्याशी समर्थकों के साथ विजयी जुलूस निकाले, पटाखे फोड़े गए, मिठाईयां बांटी गई और एक दुसरे को गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया।

prime article banner

महिला कॉलेज में लक्की का चला गया लक

राम सेवक ¨सह महिला कॉलेज में अध्यक्ष पद पर लक्की ने प्रतिद्वंद्वी आशा कुमारी को मात्र पांच मतों से पराजित कर दिया। हालांकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी ने मतपत्र अंकित चिन्ह को लेकर आरओ टेबल पर प्रतिनियुक्त कर्मी से संशय जाहिर की लेकिन कर्मियों को समझाने के बाद संतोष व्यक्त किया।

चुनाव परिणाम पर एक नजर

अध्यक्ष पद

लक्की कुमारी --77

आशा कुमारी--72

खुशबू कुमारी--53

अंजू कुमारी--21

उपाध्यक्ष

पूजा कुमारी --151

पुष्पा कुमारी--65

महासचिव

सुषमा कुमारी--135

रामराजी कुमारी-86

कोषाध्यक्ष

भारती कुमारी --110

खुशबू कुमारी--78

पूनम कुमारी--32

प्रतिनिधि के दो पद

नाव्या कुमारी -- 159

ऋचा कुमारी --153

रूबी कुमारी --61

राधाकृष्ण गोयनका कॉलेज

अध्यक्ष पद

आयुष कुमार --526

रजनीश कुमार--405

¨रपी कुमारी ---72

उपाध्यक्ष

सावन कुमार - 380

रविरंजन कुमार - 302

संयुक्त सचिव

विजया कुमारी - 422

पार्वती कुमारी- 301

महासचिव

किसलय झा- 455

प्रवीण कुमार-460

कोषाध्यक्ष

प्रशांत कुमार--302

केशव कुमार--272

प्रतिनिधि

नवीन कुमार-- 5375

आकाश रंजन-479

महारूद्र प्रताप ¨सह-407

सुमित कुमार मिश्रा - 298

शेखर कुमार - 270

पवन कुमार- 311

राजीव कुमार- 279

लक्ष्मी किशोरी महाविद्यालय

अध्यक्ष

शंकर पासवान --238

आर्यन राज--134

उपाध्यक्ष

विक्रम राज--255

रोहित कुमार दास--180

महासचिव

भारती झा --179

रौशन कुमार--130

संयुक्त सचिव

प्रकाश कुमार--209

सत्यकाम प्रकाश-157

कोषाध्यक्ष

रजनीश कुमार--270

राजन श्रीवास्तव--161

प्रतिनिधि

अभिनव कुमार --199

अंजली आनंद--136

अमन कुमार--127

विवेक कुमार--114

जेएस कॉलेज बेलसंड

बेलसंड(सीतामढ़ी)संस: जगरनाथ ¨सह महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव परिणाम के आलोक में

अध्यक्ष पद पर मो. राजा, उपाध्यक्ष पद पर मुकेश कुमार, महासचिव पद पर श्याम जी पासवान, संयुक्त सचिव पद पर सरमीन परवीन, कोषाध्यक्ष पद पर रौशन आलम एवं प्रतिनिधि पद पर जयप्रकाश कुमार विजयी घोषित किए गए। निर्वाची पदाधिकारी सह ¨प्रसिपल डा. नंद किशोर प्रसाद ने पर्यवेक्षक तरुणेश्वर प्रसाद ¨सह, इआरओ डा. दशरथ प्रजापति, संजय ¨सह, रत्नेश कुमार एवं अजित कुमार की उपस्थिति में निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रमाणपत्र दिया।

किसे कितना मिला मत

बेलसंड : अध्यक्ष पद के लिए निशांत कुमार 31, मो. राजा 105, मो सहजाद 51 ¨प्रस कुमार 66 अवैध 13 कुल 266 मत।

उपाध्यक्ष- मुकेश कुमार 154, कोमल कुमारी 99, अवैध 13 कुल 266।

महासचिव - श्यामजी पासवान 94, पूजा ¨सह 68, विक्की कुमार 39,अखिलेश कुमार 58 अवैध 7 कुल 266।

संयुक्त सचिव- प्रियंका कुमारी 114, सरमीन परवीन 139अवैध 13 कुल 266।

कोषाध्यक्ष- शिवम कुमार 68, सन्तोष कुमार 11, रौशन आलम 100 , रणजीत कुमार 36 , सुबोध कुमार 39 अवैध 11 कुल 266।

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि- जयप्रकाश कुमार 146, राहुल कुमार 110 अवैध 10 कुल 266।

साइंस कॉलेज में निर्विरोध निर्वाचन

राम सकल ¨सह साइंस कॉलेज में छात्र संघ के विभिन्न पदों पर निर्विरोध प्रत्याशियों के विजयी की घोषणा की गई। निर्वाची पदाधिकारी डॉ. ललितेश्वर ने अध्यक्ष पद के लिए अमित कुमार, उपाध्यक्ष पद पर केशव कुमार पासवान, संयुक्त सचिव पद पर पप्पू कुमार, महासचिव पद पर अमृत राज, कोषाध्यक्ष पद पर रंजीत कुमार रजक एवं प्रतिनिधि पद पर बबली कुमारी, सुरज कुमार एवं सुमन सौरभ को प्रमाण पत्र दिया गया।

विश्वविद्यालय से पहुंचे प्रेक्षक की निगरानी में शांतिपूर्ण चुनाव

सीतामढ़ी : बाबा साहब भीम राव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी पहुंचे प्रेक्षक डॉ. सुनील कुमार ¨सह ने बताया कि करीब 35 वर्षों के बाद छात्र संघ का चुनाव हुआ है। चुनाव में 10 से 15 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। सोमवार को शांतिपूर्ण मतगणना का कार्य संपन्न होने के साथ ही चुनाव परिणाम की घोषणा की गई है। चुनाव से छात्र छात्राओं में उत्साह दिखा है। चुनाव की सभी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी गई है। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराया गया है। वहीं माइक्रो आबर्जबर के रूप में डा. अखिलेश डोगरा, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. व्यास नंदन शास्त्री, आरएन ओझा सीतामढ़ी पहुंचे थे। चुनाव परिणाम की सूची निर्वाचन आयोग को भेजी जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.