Move to Jagran APP

अंग्रेजी में बेहतर तैयारी कर अधिकतम अंक की प्राप्ति संभव

मैट्रिक की परीक्षा में अब गिनती के दिन शेष रह गए है। कम समय में परीक्षा की बेहतर तैयारी को लेकर बच्चे परेशान हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Tue, 05 Feb 2019 01:00 AM (IST)Updated: Tue, 05 Feb 2019 01:00 AM (IST)
अंग्रेजी में बेहतर तैयारी कर अधिकतम अंक की प्राप्ति संभव
अंग्रेजी में बेहतर तैयारी कर अधिकतम अंक की प्राप्ति संभव

सीतामढ़ी। मैट्रिक की परीक्षा में अब गिनती के दिन शेष रह गए है। कम समय में परीक्षा की बेहतर तैयारी को लेकर बच्चे परेशान हो रहे हैं। ऐसे में दैनिक जागरण ने कॅरियरशाला शुरू की है, जिसमें मैट्रिक के परीक्षार्थी एक्सपर्ट से तैयारी संबंधी सवाल पूछ रहे हैं। सोमवार को अंग्रेजी के एक्सपर्ट नवीन कुमार ने मैट्रिक के परीक्षार्थियों को सफलता के कई टिप्स दिए। प्रस्तुत है एक्सपर्ट द्वारा दिए गए टिप्स के मुख्य अंश:- थोड़ा सा ध्यान देने पर पा सकते बेहतर अंक

loksabha election banner

अधिकांश विद्यार्थी मैट्रिक की परीक्षा में अंग्रेजी विषय को नजरअंदाज करते हैं। यही कारण है कि अंग्रेजी में अक्सर विद्यार्थी सफल नहीं होते हैं। लेकिन थोड़ा सा ध्यान दिया जाए तो अंग्रेजी में बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं। अंग्रेजी में 50 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसका जबाव ओएमआर सीट पर दिया जाना है। इसमें पाठ्य पुस्तक के अलावा ग्रामर के विभिन्न भाग से भी प्रश्न होंगे। निबंध और कंप्रीहंसन के अलावा ग्रामर पर दें ध्यान

अंग्रेजी में 50 प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे। जबकि 50 अंकों का प्रश्न सबजेक्टिव होगा। इसमें पत्र लेखन, कंप्रीहंसन, एवं अनुवाद के अलावा ग्रामर पर ध्यान देने की आवश्यकता है। पाठ्य पुस्तक एवं ग्रामर से मिलाकर 100 अंकों का प्रश्न पूछे जाएंगे। सफलता के लिए सभी टापिक का लगातार अभ्यास जरूरी है। परीक्षार्थियों को परीक्षा से पूर्व नए नए टॉपिक पर ध्यान नहीं देना चाहिए। खुद की तैयारी पर विश्वास करनी चाहिए। धैर्य से नियमित रूप से अभ्यास करें। प्रश्न पत्र मिलने पर सबसे पहले प्रश्नों के निर्देश पर गौर करें। सभी प्रश्नों को पढ़े और निर्देश के आलोक में उतर दें। ओएमआर सीट पर अनावश्यक छेड़छाड़ नहीं करें

जो विद्यार्थी नियमित पढ़ाई में हैं वैसे विद्यार्थियों को पुनरावृति करने की जरूरत है। जिनकी तैयारी नहीं हो सकी है वैसे विद्यार्थी मॉडल सेट की प्रैक्टिस जरूर करें। अंग्रेजी की परीक्षा में बच्चे थोड़ी सी सूझबूझ एवं कड़ी मेहनत से अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का जबाव ओएमआर सीट पर देना है। प्रैक्टिस के लिए बाजार में ओएमआर का प्रारूप उपलब्ध है। ओएमआर सीट केवल काली एवं नीली रंग के बॉल पेन से भरा जाएगा। किसी भी स्थिति में इस पर व्हाइटनर का प्रयोग अथवा अनावश्यक छेड़छाड़ नहीं करें। महत्वपूर्ण टॉपिक

अंग्रजी में आर्टिकल, मॉडलस, भोआयस, प्रिपोजिसन, वोकेबलरी, नैरेशन आदि महत्वपूर्ण है। लेखक एवं कवियों का नाम याद रखना जरूरी है। क्योंकि इस टॉपिक से भी प्रश्न पूछे जाने की संभावनाएं रहती है। इन्होंने पूछे सवाल

उच्च विद्यालय बैरगनिया के ओम कुमार, एलएम हाईस्कूल पुपरी के सोनू कुमार, उवि बभनगामा के अभिषेक कुमार, अंबिका स्वराज, उवि परिहार के संजय कुमार, प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स स्कूल गोरहारी के पूनम कुमारी, उच्च विद्यालय अम्बा कला शिवहर के अंकित कुमार सीतामढ़ी से कुंदन कुमार, विजय कुमार, शांतनू, ¨पटू कुमार, डुमरा से मिक्क्ी कुमारी, शहनाज, सौरभ, सत्यम कुमार,नानपुर से दीपक कुमार आदि।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.