Move to Jagran APP

सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए इलेक्ट्रिक ट्रेन को हरी झंडी से वर्षों का सपना हुआ साकार

सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलखंड की बड़ी लाइन पर इलेक्ट्रिक इंजन के साथ ट्रेन परिचालन का सपना शुक्रवार को साकार हो उठा।

By JagranEdited By: Published: Sat, 19 Sep 2020 02:03 AM (IST)Updated: Sat, 19 Sep 2020 05:15 AM (IST)
सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए इलेक्ट्रिक ट्रेन को हरी झंडी से वर्षों का सपना हुआ साकार
सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए इलेक्ट्रिक ट्रेन को हरी झंडी से वर्षों का सपना हुआ साकार

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलखंड की बड़ी लाइन पर इलेक्ट्रिक इंजन के साथ ट्रेन परिचालन का सपना शुक्रवार को साकार हो उठा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिच्छवी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये हरी झंडी दिखाई। इसी के साथ ही लोगों की चिर-प्रतीक्षित मांग भी पूरी हो गई। सीतामढ़ी से इलेक्ट्रिक इंजन के साथ पहली बार ट्रेन सेवा शुरू होने से हर कोई गदगद है। ट्रेन का चालक दल और उसमें सवार यात्रियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस ट्रेन के रवाना होने पर रेल लाइन किनारे बने घरों के लोग व सड़क पर चल रहे राहगीर भी इसे एकटक निहार रहे थे, अपने लंबे संघर्ष के परिणाम को फलीभूत होते देख रहे थे। यहां के लोग वर्ष सन 2000 से ही इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का परिचालन करने की मांग कर रहे थे। ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाया गया था। ट्रेन के शुभारंभ को लेकर रेलवे स्टेशन पर एक दिन पूर्व से ही समस्तीपुर मंडल कार्यालय के अधिकारियों का जमावड़ा लग गया था। पीएम के हरी झंडी दिखाने के बाद लिच्छवी एक्सप्रेस को एडीआरएम एसआर मीणा, सीतामढ़ी विधायक सुनील कुमार कुशवाहा, स्टेशन अधीक्षक मदन प्रसाद, उप स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह द्वारा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन आज 05509 नंबर की ट्रेन बनकर गई। 20 सितंबर से ट्रेन का नंबर व समय दोनों पूर्व निधारित होगा। ---------------------------------------

loksabha election banner

पीएम के बाद रेल अधिकारियों व विधायक ने मिलकर किया औपचारिक उदघाटन

इलेक्ट्रिक इंजन लिच्छवी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने से पूर्व स्टेशन के में गेट पर विद्युतीकरण शिलापट को स्टेशन अधीक्षक अधीक्षक मदन प्रसाद के द्वारा समस्तीपुर एडीआरएम एसआर मीणा की मौजूदगी में उदघाटन किया गया। रेल अधिकारियों में सीनियर डीएनई बीके गुप्ता, एएसटीई राधेश्याम, एसीएमएस रेखा साहू, एईएन दिलीप कुमार, एसीएम अनवर, एएससी एम के राय, सीडीओ बलराम कुमार, मौजूद के अलावा स्थानीय रेल अधिकारियों के स्टेशन अधीक्षक मदन प्रसाद, उप स्टेशन अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार सिंह, यातायात निरीक्षक अनिल कुमार राय, वाणिज्य अधीक्षक हरिकिशोर राम, वाणिज्य निरीक्षक प्रेमशंकर दास, डीआरसीसीयू सदस्य राजेश कुमार सुंदरका व आलोक कुमार, पीडब्लूआई एसके पाण्डेय, आईपीएफ कमांडर अनीता कुमारी, आरपीएफ एसआई टी. शिवबहादुर, राजकीय रेल थानाध्यक्ष राज कुमार राम, ट्रेन के लोकोपायलट अनिल कुमार ओझा, गार्ड मनिभूषण कुमार, लोको निरीक्षक विनोद ठाकुर मौजूद रहे।

------------------------------------

विधायक बोले-लिच्छवी एक्सप्रेस को रक्सौल-नरकटियागंज होकर चलाई जाए विधायक सुनील कुमार कुशवाहा ने सीतामढ़ी से दिल्ली जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन जिसका समय सुबह 2.15 बजे है उसको सुबह 7 बजे के आसपास चलाने की मांग की। सीतामढ़ी से पटना जंक्शन तक एक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की मांग रखी। लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन को रक्सौल-नरकटियागंज होकर दिल्ली ले जाने का प्रस्ताव दिया। इसी के साथ सीतामढ़ी के रेलवे गुमटी ओवरब्रिज के बंद पड़े काम को जल्द से जल्द चालू कराने की मांग की। डीआरएम अशोक महेश्वरी के नाम से विधायक ने एडीआरएम एसआर मीणा को अपना मांग-पत्र सौंपा। विधायक ने लिच्छवी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाना जैसे बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम वाली बात हो गई। जिस चीज की जरूरत सीतामढ़ी सहित अन्य लोगों को है उसको पूरा करने पर ध्यान देना चाहिए। लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा एक भी ट्रेन का परिचालन दरभंगा-नरकटियागंज वाया सीतामढ़ी, सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर के बीच एक भी सवारी ट्रेन का परिचालन नहीं है। हाल फिलहाल एक ट्रेन रक्सौल से समस्तीपुर तथा रक्सौल से पाटलिपुत्र वाया सीतामढ़ी चलाई जाती थी वह भी बंद कर दी गई। जिसका नुक़सान आम लोगों को उठाना पड़ रहा है। बस के द्वारा मुजफ्फरपुर 90 रुपये, पटना 210 रुपये देकर आवाजाही कर रहे हैं। लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रात्रि के ढाई बजे के बदले सुबह के सात बजे के आस पास होना चाहिए। ताकि दूर-दराज से अपने साधन-सुविधा से सीतामढ़ी पहुंचकर ट्रेन पकड़ सके।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.