Move to Jagran APP

सेल्फ स्टडी से भी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता तय, परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझें

प्रतियोगी परीक्षाओं मसलन बैंकिग रेलवे इंजीनियरिग की तैयारी कर रहे या इच्छुक युवाओं के लिए हम कहना चाहेंगे कि सेल्फ स्टडी भी सफलता दिलाती है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 08 Jan 2020 11:52 PM (IST)Updated: Thu, 09 Jan 2020 06:07 AM (IST)
सेल्फ स्टडी से भी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता तय, परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझें
सेल्फ स्टडी से भी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता तय, परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझें

सीतामढ़ी। प्रतियोगी परीक्षाओं मसलन बैंकिग, रेलवे, इंजीनियरिग की तैयारी कर रहे या इच्छुक युवाओं के लिए हम कहना चाहेंगे कि सेल्फ स्टडी भी सफलता दिलाती है। मगर, परीक्षा पैटर्न व सिलेबस की समझ आवश्यक है। दैनिक जागरण के 'यूथ टॉक' कार्यक्रम में बुधवार को ये सुझाव एएसपी अभियान विजय शंकर सिंह ने दूरभाष पर युवाओं को दिए। वे सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर के एएसपी अभियान के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने युवाओं का न केवल मार्गदर्शन किया बल्कि, व्यक्तित्व विकास की सीख भी दी। प्रश्न है इस कार्यक्रम में युवाओं के कुछ चुनिदा प्रश्न व एएसपी अभियान के उत्तर।

loksabha election banner

-------------

प्रश्न : बैंकिग की तैयारी के लिए क्या करना होगा? 12वीं की परीक्षा देनी है। स्वाति झा, बेलसंड

उत्तर : कॉमर्स में स्नातक उत्तीर्ण करिए। इस बीच में जो तीन वर्ष का वक्त मिलेगा, उसमें आप बैंकिग सेवा की तैयारी कर सकती हैं। बैंकिग की प्रतियोगिता की तैयारी में सहयोग करने वाली पुस्तकों का अध्ययन फायदेमंद हो सकता है।

-----------

प्रश्न : ग्रेजुएशन पासआउट हो चुके हैं। जेनरल रेलवे व बैंकिग की तैयारी कैसे करें? स्वाध्याय व ग्रुप डिस्कशन (जीडी) करता हूं। आलोक कुमार, राजोपट्टी।

उत्तर : जनरल अवेयरनेस सेक्शन, अरिथमेटिक सेक्शन, टेक्निकल अबिलिटी सेक्शन, जनरल साइंस सेक्शन पर पूरा ध्यान फोकस करना होता है। इसी के साथ प्रतियोगिता से संबंधित पुस्तकें व समाचार पत्र पढ़ते रहिए। गणित व रिजनिग के लिए

प्रतियोगिता दर्पण, करंट अफेयर्स का निरंतर अभ्यास करिए। ग्रुप डिस्कशन (जीडी) भी फायदेमंद होता है। -----------

प्रश्न : रोजगार के लिए पुलिस महकमा कोई भर्ती प्रक्रिया निकाल रहा है या नहीं? पुलिस महकमा में नौकरी करने से अधिकतर युवा क्यों कतराते देखे जाते हैं? प्रदीप झा, कोरियाही गांव, सुरसंड

उत्तर : पिछले दस साल में अभी सबसे ज्यादा वैकेंसी निकलने वाली है। हम युवाओं से अपील करते हैं कि इस सेवा में भी बेहतर कॅरियर व मान-सम्मान है, इसमें आने का प्रयत्न अवश्य करें।

-----------

प्रश्न : सीतामढ़ी से बीएससी कर रही हूं। आगे क्या करूं सलाह दीजिए। राखी सिंह, छात्रा, गोयनका कॉलेज।

उत्तर : गवर्नमेंट जॉब करना चाहती हैं तो कंपीटीशन एग्जाम की तैयारी करना चाहती हैं तो बैंक पीओ की तैयारी करें। अभी से बैंक पीओ की तैयारी शुरू कर दें। सिविल सर्विसेस क्रॉनिकल रिजनिग, तार्किक ज्ञान (रिजनिग), प्रतियोगिता दर्पण पढ़ें।

------------

प्रश्न : मैं अर्थशास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएशन मिथिला यूनिवर्सिटी से कर रहा हूं। शिवशंकर भंडारी, सीतामढ़ी।

उत्तर: लेक्चरर व टीचर बनना चाहते हैं तो उस क्षेत्र में जा सकते हैं। पीजी करने के बाद पीएचडी कर लें। वहां भी अच्छी नौकरी की संभावना है। आगे नेट की तैयारी करेंगे तो रास्ते खुलेंगे।

----------

प्रश्न : सीतामढ़ी डुमरा से आइटीआइ कर चुकी हूं। मैं बेल्डर ट्रेड से उत्तीर्ण हुई हूं। ममता कुमारी, सीतामढ़ी। उत्तर : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) का प्रमाणपत्र प्राप्त कर चुके विद्यार्थियों के पास भी हायर एजुकेशन पाने का मौका है। इसके लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिग (एनआइओएस) में इनरोल कराना होगा। भारी उद्योग मंत्रालय के तहत तमाम विभागों में भी बेल्डर के लिए वैकेंसी आती है। रेलवे सबसे ज्यादा भर्ती निकालता है। प्रश्न : रेलवे मे नौकरी छोड़ यूपीएसी की तैयारी कर रहा हूं। कम समय मे बेहतर तैयारी कैसे करें? सुधीर कुमार, भवदेपुर, सीतामढी

उतर: इस परीक्षा में विषयों का चयन एक अतिमहत्वपूर्ण चरण होता है और इसी पर आपकी तैयारी व सफलता निर्धारित होती है। अत: विषय चुनते समय स्वयं ही निर्णय लें क्योंकि, किसी भी विषय का अध्ययन असंभव नहीं है, अपितु अभ्यार्थी की उस विषय में रूचि ही सफलता पाने का प्रथम व मूलभूत आधार है। सिविल सेवा परीक्षा का पाठ्यक्रम विशाल होने के कारण वर्ष भर अध्ययन करना होगा, और इसलिए आपको इस योजना को सफल बनाने के लिए कठिन प्रयास करने होंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.