जरूरतमंदों को प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराया गया कंबल

पिछले तीन दिनों से जारी कड़ाके की ठंड व शीतलहर से ठिठुर रहे गरीब असहाय व वृद्ध लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। बोखड़ा में बीडीओ रीता कुमारी देर शाम अलग अलग पंचायतों के टोला-मोहल्ला में जाकर पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में असहायों के बीच कंबल वितरित की।