भाजपा-जदयू में आपस में सिर फुटौव्वल, राजद का कंडिडेट भी तय, जीत भी पक्की

राजद के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद डा. अर्जुन राय ने कहा कि एनडीए के घटक भाजपा-जदयू एमएलसी टिकट को लेकर अपनी-अपनी दावेदारी करके आपस में ही लड़ रहे हैं। सिर फुटौव्वल की नौबत है। इधर शैलेंद्र कुमार उर्फ कब्बू खिरहर के रूप में हमारा कंडिडेट भी तय और जीत भी पक्की है। दो तिहाई से अधिक बहुमत से हम लोग जीतेंगे।