Move to Jagran APP

Bihar: सीतामढ़ी में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान धरा गया मुन्ना भाई, ब्लूटूथ और ईयरबड लेकर पहुंचा था केंद्र

केंद्रीय चयन परीषद द्वारा रविवार को मद्य निषेध सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा जिले के छह केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा के दौरान जिला मुख्यालय डुमरा के डीपीएस लगमा से एक मुन्ना भाई गिरफ्तार किया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiPublished: Sun, 14 May 2023 07:15 PM (IST)Updated: Sun, 14 May 2023 07:15 PM (IST)
Bihar: सीतामढ़ी में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान धरा गया मुन्ना भाई, ब्लूटूथ और ईयरबड लेकर पहुंचा था केंद्र
छह केंद्रों पर संपन्न हुई भर्ती परीक्षा, 2638 अभ्यर्थी शामिल।

सीतामढ़ी, जागरण संवाददाता: केंद्रीय चयन परीषद द्वारा रविवार को मद्य निषेध सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा जिले के छह केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा में कुल 2638 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि 1118 अनुपस्थित रहे।

loksabha election banner

परीक्षा के दौरान, जिला मुख्यालय डुमरा के डीपीएस लगमा से एक मुन्ना भाई गिरफ्तार किया गया है। वह रीगा थाने के रेवासी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसको अपनी हिरासत में ले लिया। परीक्षा केंद्र पर वह ब्लूटुथ और ईयर बड लेकर पहुंचा था। मुख्य द्वार पर प्रवेश के दौरान हो रही जांच में उसे पकड़ा गया।

प्राथमिकी दर्ज

अब उसके खिलाफ डुमरा थाने में केंद्राधीक्षक सुहैल अशरफ अंसारी के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी परीक्षा केंद्राें पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल तैनात थे। गश्ती दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल आदि भी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते रहे।

परिवेक्षकों के मोबाइल लाने पर भी थी रोक

प्रभारी डीईओ अमरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल ले जाने पर पूर्णतः पाबंदी था। परिवेक्षकों को भी मोबाइल नहीं लाने दिया गया। इसके बावजूद उक्त परीक्षार्थी केंद्र पर ब्लूटुथ और ईयर बड लेकर पहुंच गया था।

यहां इतने अभ्यर्थी हुए शामिल

विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के निर्धारित परीक्षा केंद्र कमला बालिका उच्च विद्यालय में कुल 850 अभ्यर्थियों के बदले 587 उपस्थित और 263 अनुपस्थित रहे। इसी तरह सीतामढ़ी उच्च विद्यालय में कुल 800 अभ्यर्थियों के विरुद्ध 564 उपस्थित एवं 236 अनुपस्थित, डीपीएस लगमा में कुल 712 अभ्यर्थियों के विरूद्ध 494 उपस्थित एवं 218 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय बरियारपुर में कुल 600 अभ्यर्थियों के विरुद्ध 437 उपस्थित एवं 163 अनुपस्थित, एमआरडी उच्च विद्यालय में कुल 550 के विरुद्ध 389 उपस्थित एवं 161 अनुपस्थित, श्री लक्ष्मी उच्च विद्यालय में कुल 244 के विरुद्ध 167 उपस्थित एवं 77 अनुपस्थित रहे। डीपीएस लगमा से एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.