Move to Jagran APP

मोटरसाइकिल चोर गिरोह पर बड़ी कार्रवाई, 21 बाइक के साथ 12 शातिर गिरफ्तार

सीतामढ़ी। पुलिस कप्तान हर किशोर राय के छह माह के कार्यकाल में बाइक चोर गिरोह पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है जिसमें पुलिस को एतिहासिक सफलता हासिल हुई है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 16 Sep 2021 11:48 PM (IST)Updated: Thu, 16 Sep 2021 11:48 PM (IST)
मोटरसाइकिल चोर गिरोह पर बड़ी कार्रवाई, 21 बाइक के साथ 12 शातिर गिरफ्तार
मोटरसाइकिल चोर गिरोह पर बड़ी कार्रवाई, 21 बाइक के साथ 12 शातिर गिरफ्तार

सीतामढ़ी। पुलिस कप्तान हर किशोर राय के छह माह के कार्यकाल में बाइक चोर गिरोह पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है जिसमें पुलिस को एतिहासिक सफलता हासिल हुई है। चोरी की 21 मोटरसाइकिलें पकड़ी गई हैं तथा 12 शातिर भी गिरफ्तार किए गए हैं। यह भी पता चला है कि ये चोर गिरोह चोरी की उन मोटरसाइकिलों को औने-पौने दाम में किस कदर खपा देते थे। उनको खरीदने वाले ग्राहकों को भी पता होता था कि ये मोटरसाइकिलें चोरी की हैं बावजूद सस्ते भाव में उनको खरीदना गंवारा होता था। पुलिस ने हालांकि, यह नहीं बताया कि उन ग्राहकों में से कोई पकड़ में आया है कि नहीं। गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस कप्तान ने इस सफलता के बारे में मीडिया को जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डुमरा थानाध्यक्ष जनमेजय राय द्वारा बुधवार की रात शंभू चौक के नजदीक वाहन जांच की जा रही थी। इसी दौरान बोहा चौक की तरफ से एक मोटरसाइकिल चालक आ रहा था। चेकिग पॉईंट से कुछ दूर पहले ही पुलिस को देखकर वह बाइक घुमाकर भागने का प्रयास किया। उसको खदेड़कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि पावापुर से वह मोटरसाइकिल चोरी कर लाया है। उसने यह भी कबूल किया कि मिश्रौलिया गांव के रौशन कुमार एवं मदपुर के रामबाबू राय के सहयोग से बहुत मोटरसाइकिल एवं मोटर पंप की चोरी की गई है। चोरी की गई मोटरसाइकिल एवं मोटरपंप को रामबाबू राय एवं रौशन कुमार द्वारा पांच हजार रुपये से पंद्रह हजार रुपये में बेंच दिया जाता है। ग्राहक को मैं खोजकर लाता हूं। ग्राहक को यह भी बताया दिया गया रहता है कि ये सामान चोरी के हैं। इसके बाद बाजपट्टी थानाध्यक्ष अमिता सिंह के सहयोग में शंभू चौक पुलिस बल के साथ पहुंची। इसके बाद डुमरा थाना क्षेत्र से विभिन्न जगहों से चोरी गई 21 मोटरसाइकिल व पांच छोटे-बड़े मोटरपंप व एक कट्टर मशीर के साथ एक बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित बीआर30एस/ 6336 और एक चाकू बरामद हो गया। गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर 12 अपराधी पकड़ लिए गए।

loksabha election banner

----------------------------------

गिरफ्तार अपराधियों के नाम-पता

ललित कुमार पिता कपिल राय, गांव मिश्रौलिया, डुमरा

रामबाबू राय पिता रोहन राय, गांव मदनपुर, डुमरा

अशोक कुमार साह पिता स्व. चुल्हाई साह, ग्राम धनहारा, रुन्नीसैदपुर

सुमंत कुमार पिता शिवशंकर साह, ग्राम धनुषी, डुमरा

विमल कुमार पिता रामपदारथ राय, ग्राम मदनपुर, डुमरा

हरिराम राय पिता स्व. सोनकी राय, ग्राम मदनपुर, डुमरा

लक्ष्मण कुमार पिता बिहारी राया, ग्राम मदनपुर, डुमरा

नीरथ राय पिता रामजपन राय, ग्राम धनहारा, रून्नीसैदपुर

चुन्नू राय पिता रामहृदय राय, ग्राम मदनपुर, डुमरा

राकेश कुमार पिता अरविद राय, ग्राम गोपनाथपुर, डुमरा

रौशन कुमार पिता लालबाबू राय, ग्राम मिश्रौलिया, डुमरा

विजय पासवान पिता सोगारथ पासवान, ग्राम मिश्रौलिया, डुमरा

---------------------------- चोरों के पास बरामद मोटरसाइकिलें हीरो पैशन प्लस मोटरसाइकिल बीआर30सी/1817

हीरो पैशन प्रो बीआर30ई/0422

होंडा स्कूटी बीआर30के/9995

हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल बिना नंबर की

हीरो एचएफ डिलक्स बीआर06वाई/2254

हीरो होंडा मोटरसाइकिल पीबी07आर/3491

हीरो होंडा स्पलेंडर प्लस बिना नंबर की

हीरो होंडा स्पलेंडर प्लस बीआर30सी/5508

होंडा मोटरसाइकिल बीआर30एन6701

हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल बीआर06जेड/2221

बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल बीआर30एफ/2237

बजाज कावासाकी मोटरसाइकिल बीआर30/7811

बजाज कावासकी मोटरसाइकिल बीआर06ई/7186

हीरो होंडा मोटरसाइकिल इंजन चेचिस खुला हुआ बिना नंबर की

एलएमएल सीआरडी 100 मोटरसाइकिल बिना नंबर की

बजाज मोटरसाइकिल बिना नंबर की

बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल बिना नंबर की

हीरो होंडा मोटरसाइकिल बिना नंबर की

हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल बिना इंजन एवं नंबर की

बजाज कंपनी की मोटरसाइकिल का चेचिस बिना इंजन, चक्का एवं नंबर की

हीरो एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल बिना नंबर की

छोटा-बड़ा मोटरपंप पांच

कट्टर मशीन एक

चाकू एक

मोटरसाइकिल क नंबर प्लेट बीआर30एस/6336 अंकित नंबर प्लेट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.