Move to Jagran APP

Sitamarhi News: मेयर और उप मेयर पद के लिए तीन-तीन समेत 59 प्रत्याशियों ने किए नामांकन, पपुरी में शुरू संवीक्षा

नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन के चौथे दिन मंगलवार को कुल 59 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किए। इनमें मेयर पद के लिए अमीरी लाल राय तौकीर अनवर व विमल किशोर राम तथा उप मेयर पद के लिए राजीव कुमार दिग्विजय सिंह एवं राकेश कुमार टुन्ना ने नामांकन दाखिल किए।

By Vijay K KumarEdited By: Umesh KumarPublished: Wed, 21 Sep 2022 12:36 AM (IST)Updated: Wed, 21 Sep 2022 03:04 AM (IST)
Sitamarhi News: मेयर और उप मेयर पद के लिए तीन-तीन समेत 59 प्रत्याशियों ने किए नामांकन, पपुरी में शुरू संवीक्षा
नगर निगम चुनाव में 59 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन।

सीतामढ़ी,जेएनएन। नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन के चौथे दिन मंगलवार को कुल 59 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किए। इनमें मेयर पद के लिए अमीरी लाल राय, तौकीर अनवर व विमल किशोर राम तथा उप मेयर पद के लिए राजीव कुमार, दिग्विजय सिंह एवं राकेश कुमार टुन्ना ने नामांकन दाखिल किए। वार्ड पार्षद पदों के लिए 53 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किए हैं।

loksabha election banner

वार्ड एक से अवधेश मंडल, लाल बच्ची देवी, वार्ड दो से वार्ड पार्षद पद के लिए मोहम्मद नसीम आलम व मो. मुस्तफा, वार्ड चार से अंशुल प्रकाश वात्सायन, वार्ड छह से संतोष कुमार सिंह, सत्य नारायण बैठा, वार्ड नौ से आशा देवी, ममता कुमारी गुप्ता, नगीना देवी, वार्ड 10 से सुमित्रा देवी, वार्ड 13 से प्रियंका चटर्जी, नीलम देवी, वार्ड 15 से मंजू देवी, पुनीता देवी, वार्ड 16 से रामस्वार्थ राम, अमरेंद्र कुमार पासवान, वार्ड 19 से विजय कुमार, वार्ड 20 से हदीसा खातून, वार्ड 21 से बबिता कुमारी, सोमारी देवी, शांति देवी, वार्ड 22 से बिंदु सिंह, कुमारी वंदना, वार्ड 23 से सद्धाम हुसैन वार्ड 24 से महेंद्र सहनी, हेमंत कुमार, वार्ड 25 से सोनी देवी, अरविंद कुमार, ललन कुमार, वार्ड 26 से रूखसाना खातून, शगुफ्ता खानम, हदीशा खातून, सलीना खातून, वार्ड 27 से जयराम शर्मा, वार्ड 28 से अलाउद्दीन बिस्मिल, मो. फखरूद्दीन अली अहमद, वार्ड 29 से किरण शर्मा, वार्ड 31 से रमन कुमार श्रीवास्तव, वार्ड 34 से निर्मला देवी, वार्ड 35 से विजय कुमार रंजन, राकेश पासवान, वार्ड 36 से मो. फारूक अंसारी, मनीष कुमार, वार्ड 36 से कृष्णनंदन कुमार, वार्ड 38 से शेख साहाना, वार्ड 39 से एनायतुल्लाह अंसारी, 40 से जाहीर अंसारी, वार्ड 41 से शरीफ खातून, सुशीला देवी, वार्ड 42 से मीना खातून, वार्ड 44 से सावित्री देवी, शीला देवी, वार्ड 45 से लखिया देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किए। मालूम हो कि तीसरे दिन वार्ड पार्षद पदों के लिए वार्ड 16 से जयनारायण राउत, 32 से मो. नसीम अंसारी, 13 से मौसम आफरीन, 19 से मोहम्मद ताहिर, 28 से अंजुम खातून समेत 24 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए।

पुपरी में नामांकन पत्रों की संवीक्षा शुरू, 25 को मिलेगा चुनाव चिह्न

पुपरी नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के तहत नगर परिषद जनकपुर रोड के लिए होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन की तिथि समाप्त हो चुकी है। मंगलवार से दो दिनों के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा शुरू की गई। 10 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए सभापति, उपसभापति और कुल 25 वार्ड पार्षद पदों के लिए कुल 170 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। इनमें सभापति के एक पद के लिए कुल 15 प्रत्याशी शामिल हैं।

डबल सेट में नामांकन दाखिल करने वाले तीन प्रत्याशियों की संख्या मिला दें तो 18 हो जाती है। इतना ही नहीं सभापति पद के लिए एक ही परिवार से मां और पुत्र ने अलग-अलग दो नामांकन किए हैं। इसी तरह उपसभापति पद के लिए भी 16 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं।

इनमें भी दो प्रत्याशी द्वारा डबल सेट नामांकन मिलाकर कुल नामांकन 18 दाखिल हुए। 25 वार्ड पार्षद पदों के लिए 170 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। यहां पहली बार नगर परिषद का चुनाव होगा। स्क्रूटनी के बाद 22 सितंबर को नाम वापस लेने की तिथि है। 25 सितंबर को प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने के लिए सिंबल दिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.