Move to Jagran APP

रीगा व बथनाहा से कांग्रेस के टुन्ना व संजय, बाजपट्टी, सुरसंड, परिहार से राजद के मुकेश, दोजाना व रीतु समेत 37 ने किया नामांकन

बिहार विधान सभा चुनाव तृतीय चरण में होने वाले मतदान के लिए सोमवार को विभिन्न विधान सभा क्षेत्र से कुल 37 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 20 Oct 2020 01:33 AM (IST)Updated: Tue, 20 Oct 2020 05:13 AM (IST)
रीगा व बथनाहा से कांग्रेस के टुन्ना व संजय, बाजपट्टी, सुरसंड, परिहार से राजद के मुकेश, दोजाना व रीतु समेत 37 ने किया नामांकन
रीगा व बथनाहा से कांग्रेस के टुन्ना व संजय, बाजपट्टी, सुरसंड, परिहार से राजद के मुकेश, दोजाना व रीतु समेत 37 ने किया नामांकन

सीतामढ़ी। बिहार विधान सभा चुनाव तृतीय चरण में होने वाले मतदान के लिए सोमवार को विभिन्न विधान सभा क्षेत्र से कुल 37 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। जिसमें बाजपट्टी, सुरसंड में नौ-नौ, रीगा में दस, परिहार में सात व बथनाहा में दो प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। रीगा विधान सभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी विधायक अमित कुमार टुन्ना, समता पार्टी से अखिलेश कुमार सुमन, सुरसंड विधान सभा क्षेत्र से लोजपा से अमित चौधरी उर्फ माधव चौधरी, राजद से विधायक सैयद अबू दोजाना, एनडीए समर्थित जदयू से दिलीप राय, राष्ट्रीय जन जन पार्टी से अनुपम कुमारी, समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक से नवल राउत, फेकन मंडल, सुरेश महतो, सुनील कुमार, केके झा ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। परिहार से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी मुखिया रितू कुमारी जायसवाल, जन अधिकार पार्टी से सरिता यादव, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से सुरेंद्र पंजियार, भूषण प्रसाद, रमेश साह, रालोसपा से अमजद हुसैन ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। बथनाहा से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी संजय राम व निर्दलीय विजय पासवान ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया।

loksabha election banner

रीगा विधान सभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी विधायक अमित कुमार टुन्ना ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। उनके नामांकन में डॉ.राजीव कुमार काजू, विजय पासवान, विमल झा, विनय मिश्रा, रीतेश जायसवाल, बिल्टू साह, रामबाबू राम, राजद के सन्नी श्रीवास्तव, नगीना महतो, सरोज दास व इश्ताक सहित गठबंधन के कार्यकर्ता शामिल थे। वही, बथनाहा सुरक्षित विधान सभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी संजय राम ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। इनके नामांकन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला, सत्येंद्र तिवारी, परवेज आलम अंसारी, अधिवक्ता मुकेश तिवारी, मनीष शुक्ला, को ऑपरेटिव बैंक उपाध्यक्ष बिदेश्वर यादव, प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार, खुशी रेजा सिद्दीकी, गुड्डू यादव, हनुमान सिंह व रामबहादूर मंडल सहित महागठबंधन के कार्यकर्ता शामिल थे। पुपरी, संस : विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र संख्या 27-बाजपट्टी सीट से सोमवार को छठे दिन कुल नौ प्रत्याशियों ने एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी नवीन कुमार के समक्ष पर्चा दाखिल किया। इनमें राजद से मुकेश कुमार यादव, रालोसपा से रेखा कुमारी, हिन्दू समाज पार्टी से भोला सहनी, नेशनल जनशक्ति पार्टी से सर्वेश ठाकुर, आजाद समाज पार्टी से ज्याउर रहमान आजाद, इंडियन नेशनल लीग से शोएब खान, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रिकू कुमारी, सुबोध साह, तथा इस्तेखान शामिल है। मौके पर सहायक निर्वाचन सह पदाधिकारी अपर एसडीओ अरुण कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।

--------------------------------------

बथनाहा का समुचित विकास ही पहली प्राथमिकता: संजय

बथनाहा विधान सभा (सुरक्षित) क्षेत्र से सदर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल करने के बाद महागठबधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी संजय ने कहा कि बथनाहा विधान सभा क्षेत्र का समुचित विकास पहली प्राथमिकता है। क्षेत्र की मुख्य समस्या बाढ़ है। इससे निजात दिलाएंगे। बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए सदन में आवाज बुलंद करेंगे। अधूरे काम को पूरा कराना पहली प्राथमिकता: टुन्ना

रीगा विधान सभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी विधायक अमित कुमार टुन्ना ने नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के बाद कहा कि जो काम करेगा जनता उसके साथ है। पांच साल तक क्षेत्र में काम किया है। काम के आधार पर जनता विजयी बनाएगी। अधूरे काम को पूरा कराना पहली प्राथमिकता है। पांच वर्षों तक काम के साथ सरकार की पोल खोलने का कम किया है।

बेरोजगारों को रोजगार व नदी की उड़ाही पहली प्राथमिकता: अमित

सुरसंड विधान सभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी अमित चौधरी उर्फ माधव चौधरी ने नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के बाद कहा कि बेरोजगारों को रोजगार व क्षेत्र की नदियों की उड़ाही कराना पहली प्राथमिकता है। आत्मनिर्भर भारत के तहत उत्पादन केंद्र पर रोजगार मुहैया कराया जाएगा। शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार का प्रयास करेंगे। महिलाओं को अधिकार दिलाना पहली प्राथमिकता: अनुपम

सुरसंड विधानसभा से नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के बाद राष्ट्रीय जनजन पार्टी प्रत्याशी अनुपम कुमारी झा ने कहा कि समाज के दबे कुचले लोगों व महिलाओं को अधिकार दिलाना पहली प्राथमिकता है। क्षेत्र की बाढ़ व सड़क समस्या के निदान के लिए सड़क से सदन तक आवाज बुलंद करूंगी। सुरसंड का चौमुखी विकास पहली प्राथमिकता: दिलीप

सुरसंड विधानसभा से नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के बाद एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी विधान पार्षद दिलीप राय ने कहा कि सुरसंड का चौमुखी विकास पहली प्राथमिकता है। बाढ़ की समस्या से त्रस्त क्षेत्र की जनता को निजात दिलाने तथा सड़कों को दूरूस्त कराने का प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपनों का बिहार व सात निश्चय टू के तहत क्षेत्र का विकास करेंगे। अधूरे कार्यों को पूरा कराना पहली प्राथमिकता: अबू दोजाना

सुरसंड विधानसभा से नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के बाद महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी विधायक सैयद अबू दोजना ने कहा कि अधूरे कार्यों को पूरा कराना तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की घोषणा को कार्यरूप देना पहली प्राथमिकता है। युवाओं को नौकरी व बेरोजगारों को रोजगार के साथ क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को सु²ढ़ करने का प्रयास करेंगे। आवागमन की व्यवस्था दूरूस्त करना पहली प्राथमिकता: रीतु

परिहार विधानसभा से नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के बाद महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी मुखिया रीतु जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र में आवागमन की व्यवस्था दूरूस्त करना पहली प्राथमिकता है। किसानों की समस्या के निदान कराने एवं बेरोजगारों के रोजगार के साधन मुहैया कराने के लिए प्रयास करूंगी। भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था को कायम करने का प्रयास करूंगी। क्षेत्र को भ्रष्टाचारियों से मुक्त करा विकास कराना पहली प्राथमिकत: रेखा

बाजपट्टी विधानसभा से नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के बाद रालोसपा प्रत्याशी रेखा गुप्ता ने कहा कि बाजपट्टी में भ्रष्टाचार, लूटखसोट कायम है। इस तस्वीर को बदलने का समय आ गया है। क्षेत्र को भ्रष्टाचारियों से मुक्त करा विकास कराना पहली प्राथमिकता है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास करूंगी। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराना पहली प्राथमिकता : मुकेश

बाजपट्टी विधानसभा से नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के बाद महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी मुकेश कुमार यादव ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराना पहली प्राथमिकता है।

तेजस्वी यादव की घोषणा को कार्यरूप देना पहली प्राथमिकता है। युवाओं को नौकरी व बेरोजगारों को रोजगार के साथ क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को सु²ढ़ करने का प्रयास करेंगे। बाढ़ की समस्या से क्षेत्र को निजात दिलाना प्राथमिकता: अमजद

परिहार विधान सभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी अमजद हुसैन ने नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के बाद कहा कि बाढ़ की समस्या से क्षेत्र को निजात दिलाना व सड़क एवं स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करना पहली प्राथमिकता है। युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रयास करेंगे। शिक्षा व्यवस्था में सुधार एवं शिक्षकों को उनका अधिकार दिलाने के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.