Move to Jagran APP

सीएए, एनआरसी, एनपीआर के खिलाफ 155 राजनीतिक दल : पप्पू

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि मानवतावाद के बगैर राष्ट्रवाद नहीं हो सकता।

By JagranEdited By: Published: Tue, 25 Feb 2020 01:01 AM (IST)Updated: Tue, 25 Feb 2020 06:17 AM (IST)
सीएए, एनआरसी, एनपीआर के खिलाफ 155 राजनीतिक दल : पप्पू
सीएए, एनआरसी, एनपीआर के खिलाफ 155 राजनीतिक दल : पप्पू

सीतामढ़ी। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि मानवतावाद के बगैर राष्ट्रवाद नहीं हो सकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दलित विरोधी हैं। गरीब के कपड़ों से नफरत करते हैं। इस देश मे जो भाजपा व आरआरएस की बात करता है, वह राष्ट्रभक्त हो जाता है। जो जेएनयू, जामिया के साथ एएमयू की बात करता है, वह देशद्रोही बन जाता है। मौलानगर गांव स्थित आजाद बाग मैदान व नानपुर प्रखंड के इस्लामपुर चौक पर एनआरसी, सीएए, एनपीआर के खिलाफ आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं। पूर्व सांसद ने कहा कि इसको काला कानून करार देते हुए वापस करने की मांग की। कहा कि इस कानून की वापसी तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। देश में दलित एवं मुसलमान दोनों की विचारधारा एक है। इस कानून के विरोध में हम दो माह दस दिनों में 133 सभा कर चुके हैं। हिदुस्तान के करीब 155 राजनीतिक दल इस कानून के खिलाफ हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ गृहमंत्री अमित शाह को मनुवादी बताते हुए कहा कि सरकार विकास कार्यों की विफलता को छुपाने के लिए यह कानून लाकर देशवासियों को गुमराह कर रही है। हमारा भारत विश्व के सभी देशों से बिल्कुल अलग है। क्योंकि, हिदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सब एकता के साथ रहते हैं। हमें कोई भी ताकत न तो जुदा कर सकती है और न ही मिटा सकती है। जेएनयू, जामिया और यूपी में हुई हिसा को लेकर केंद्र सरकार पर उन्होंने जमकर प्रहार किया। यहां तक कि पुलवामा हमले को चुनाव जीतने की साजिश तक करार दे दिया। कहा कि अगर सही में सर्जिकल स्ट्राइक की गई तो दो शव लाकर आज भी दिखा दे कोई, तो राजनीति छोड़ दूंगा। पप्पू यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगर सही में कानून का विरोध करते हैं, तो कैबिनेट में प्रस्ताव क्यों नहीं पारित करते। उन्होंने भीड़ से आजादी के नारे लगवाते हुए लड़ाई में साथ रहने की अपील की। अध्यक्षता रामाशीष महतो ने की। संचालन इम्तियाज आलम ने किया। मौके पर राघवेंद्र कुशवाहा, अवध यादव, असरफ मौलानगरी, मेहंदी मौलानगरी, अब्दुल खालिक, आसिफ करीम, डॉ. हाशमी, असगर अली, शादाब, अजय गुप्ता, मंजर इमाम, इंतजार आलम आदि मौजूद थे। नानपुर के इस्लामपुर में कार्यक्रम की अध्यक्षता कमालुद्दीन रेजा व मंच संचालन मुजफ्फर आलम ने किया। कार्यक्रम को जन अधिकार कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द सिंह कुशवाहा, एमआईएम नेता सह जिला पार्षद नेयाज अहमद, जिलाध्यक्ष सैयद एहतशामुल हक, अल्पसंख्यक एकता मंच के संस्थापक तनवीर अहमद ने संबोधित किया। मौके पर समाजसेवी रोजीदा खातून, उपप्रमुख जाकिर हुसैन, मुखिया ज्याउल्लाह परवेज, रजनीश यादव, मंजय कुमार यादव, किशन यादव, कमालुद्दीन रेजा, अनवर सिद्दकी, हुमायूं, साकिब रेजा, पूर्व मुखिया हाजी जरजीस अहमद लाडले उर्फ लाडले, मुशाहिद रेजा, अशर्फी साहब, तौकीर अहमद, जमीर अहमद सहित अन्य मौजूद थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.