Move to Jagran APP

स्नातक पार्ट वन सब्सिडयरी परीक्षा में 1439 परीक्षार्थी अनुपस्थित

जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर चल रही बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की स्नातक पार्ट वन सब्सिडयरी की परीक्षा में 14 वें दिन मंगलवार को तीनों परीक्षा केंद्र पर 1439 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Published: Tue, 04 Sep 2018 07:31 PM (IST)Updated: Tue, 04 Sep 2018 07:31 PM (IST)
स्नातक पार्ट वन सब्सिडयरी परीक्षा में 1439 परीक्षार्थी अनुपस्थित
स्नातक पार्ट वन सब्सिडयरी परीक्षा में 1439 परीक्षार्थी अनुपस्थित

सीतामढ़ी। जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर चल रही बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की स्नातक पार्ट वन सब्सिडयरी की परीक्षा में 14 वें दिन मंगलवार को तीनों परीक्षा केंद्र पर 1439 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में कला संकाय की एमआइएल द्वितीय पाली में वाणिज्य संकाय की फाइनेंशियल एकाउंट सब्सिडयरी विषय की परीक्षा हुई। एसआरके गोयनका कॉलेज परीक्षा केंद्र के परीक्षा नियंत्रक डॉ.जगजीवन प्रसाद ने बताया कि प्रथम पाली में 4669 में 3926 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 743 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 48 में 39 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 09 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। आरएसएस साइंस कॉलेज केंद्र के केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य डॉ.उपेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रथम पाली में 1239 में 1109 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 130 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 37 में 29 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि 08 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रिया रानी डिग्री कॉलेज बैरगिनया केंद्र पर 549 परीक्षार्थी अनुपस्थित

loksabha election banner

प्रिया रानी डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 14 वें दिन की परीक्षा में 549 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य प्रो.इला राय ने बताया कि प्रथम पाली में 3346 में 2806 परीक्षार्थी शामिल हुए । जबकि 540 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 53 में 44 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 09 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी प्रो.रणजीत कुमार गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक डा.हेमेंद्र कुमार वर्मा एवं सह परीक्षा नियंत्रक प्रो.कुमार अमित ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए दंडाधिकारी श्रम प्रव‌र्त्तन पदाधिकारी शिवशंकर राम के नेतृत्व में सअनि महेंद्र प्रसाद ¨सह, महिला आरक्षी मनीषा कुमारी व कविता कुमारी सहित सैप बल की तैनाती की गई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.