Move to Jagran APP

अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की

मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस दौरान प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

By JagranEdited By: Published: Wed, 26 Dec 2018 12:10 AM (IST)Updated: Wed, 26 Dec 2018 12:10 AM (IST)
अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की
अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की

शिवहर। मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस दौरान प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यालय के गुरुकुल विद्यालय में भाजपा नगर अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। जयंती समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा विस्तारक अशोक कुमार ¨सह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी सचमुच में भारत रत्न थे। अछ्वुत प्रतिभा के धनी स्व. वाजपेयी ने देश के विकास में संपूर्ण जीवन होम कर दिया। वहीं भाजपा को वटवृक्ष की भांति न सिर्फ छांव प्रदान की बल्कि आजीवन पार्टी को सींचते हुए न सिर्फ सबल किया बल्कि उसे बुलंदी तक पहुंचाया। कहा कि भले ही उनका शरीर नहीं है लेकिन उनके विचार सदैव अमर एवं अविस्मरणीय रहेंगे। बताया कि बहुआयामी व्यक्तित्व का प्रभाव इतना था कि विपक्षी भी उनका सम्मान करते थे। वहीं वर्तमान राजनीति पर कटाक्ष किया कि तथाकथित महागठबंधन मूल रुप से ठगबंधन है। इसके चाल चरित्र को देश की जनता बखूबी जानती है इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में पुन: जीत होगी वहीं देश के चहेते नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव कुमार पांडेय ने कहा कि चुनौतियों का सामना करना हमें महामानव स्व. अटल जी से सीखने की जरूरत है। यथा नाम तथा गुण की तरह वे अटल इरादे के लिए जगजाहिर हैं। तीन दिन, तेरह महीने और पांच साल की सरकार से सब कोई वाकिफ हैं। बताया कि उनकी संपूर्ण जीवन गाथा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। आज जो चतुर्दिक विकास दिख रहे हैं सबका खाका उन्हीं ने खींचा। अदम्य साहस का परिचय देकर पोखरण परमाणु परीक्षण एवं कारगिल युद्ध में जीत भला कोई कैसे भूल सकता है। जिलाध्यक्ष ने स्वरचित कविता के माध्यम से कार्यकर्ताओं को क‌र्त्तव्य बोध कराया एवं अटलजी की जीवनी से प्रेरणा लेने की अपील की। वहीं कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी एवं हर आम व्यक्ति खास की पसंद देश के विकास को समर्पित नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। कार्यकर्ताओं को पूरे प्राणप्रण से चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। वहीं जानकारी साझा करते हुए कहा कि जिला पार्टी कार्यालय का भवन निर्माण कार्य आज से प्रारंभ हो गया। भरोसा जताया कि भी 19 तक कार्यालय भवन बनकर हमलोगों को मिल जाएगा मौके पर महामंत्री रामकृपाल शर्मा ने कहा कि भारत के सच्चे सपूत अटल जी देशभक्त, कवि, पत्रकार, कुशल प्रशासक एवं विकास के दूत थे। उनके आदर्शो को आत्मसात कर देशहित में आगे बढ़ना ही सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी। मौजूद लोगों को अटल जी के अटल इरादों की गाथा सुनाई। जबकि जिला मीडिया प्रभारी विनय कुमार ¨सह ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को लोकप्रिय जननेता के साथ एक संत करार दिया जिसने अपना संपूर्ण जीवन देश के लिए होम कर दिया। उन्होंने देश के सर्वांगीण विकास का जो सपना देखा उसे मोदी जी पूरा कर रहे हैं। मौके पर पहुंचे युवा शायर ने अपनी कविता के माध्यम से काव्यांजलि की श्रद्धांजलि दी कहा कि सरल जीवन ¨कतु अटल इरादों के लिए उन्हें युगों याद किया जाएगा। मौके पर महामंत्री अनिल कुमार ¨सह, राधाकांत गुप्ता, योगेंद्र प्रसाद गुप्ता, अशोक चंद्रवंशी सहित अन्य ने अपने उद्गार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन नगर मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने किया। मौके पर नंदकिशोर चौधरी, छोटेलाल गुप्ता, प्रेमनाथ तिवारी, मनोज कुमार, शिवशंकर गुप्ता, राजेश कुमार उर्फ राजू, रत्नेश सोनी, छोटू कुमार, मुकेश चंद्रवंशी, कन्हैया तिवारी, पुन्नू तिवारी, राकेश झा, कृष्ण कुमार, बैद्यनाथ शाहपुरी, नवीन गुप्ता एवं प्रकाश कुमार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं अन्य मौजूद थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.