शिवहर चुनाव परिणाम 2025: जदयू की श्वेता गुप्ता ने बनाई बढ़त
शिवहर विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना में जदयू प्रत्याशी डा. श्वेता गुप्ता 11,278 वोटों से आगे चल रही हैं। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा कड़ी है और चुनाव आयोग निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित कर रहा है। डा. श्वेता गुप्ता की बढ़त से जदयू कार्यकर्ताओं में उत्साह है, हालांकि अंतिम परिणाम का इंतजार है।

शिवहर में जदयू और राजद के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला।
नीरज, शिवहर। बिहार विधानसभा चुनाव में शिवहर की जनता ने इतिहास रच दिया है। जनता ने तमाम राजनीतिक समीकरणों को खारिज करते हुए एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी डा. श्वेता गुप्ता को जीत का माला पहना दिया है।
इसके साथ ही आजादी 78 साल बाद शिवहर को पहली महिला विधायक मिल गई है। पेशे से चिकित्सक 44 वर्षीया डा. श्वेता शिवहर सीट से विधायक बनने वाली पहली महिला बन गई है।
जदयू प्रत्याशी डा. श्वेता गुप्ता ने 97 हजार 269 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के नवनीत कुमार को 31,398 मतों से हराया। राजद के नवनीत कुमार को 65 हजार 871 मत मिले।
तीसरे स्थान पर बसपा के मो. शर्फुद्दीन को 16 हजार 469 मत और चौथे स्थान पर जनसुराज प्रत्याशी नीरज सिंह को 13 हजार 952 मत मिले। डा श्वेता गुप्ता की जीत में सीएम नीतीश कुमार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना सहित नारी सशक्तिकरण की योजनाएं, 125 यूनिट बिजली फ्री, पेंशन राशि में वृद्धि, महिलाओं को सरकारी नौकरी, पीएम मोदी के किसान सम्मान योजना व गरीब कल्याण सहित अन्य योजनाएं प्रभावी रही।
दूसरी ओर महिलाओं ने तमाम राजनीतिक समीकरणों को ध्वस्त करते हुए एनडीए के पक्ष में मतदान किया। सीएम की नारी सशक्तिकरण के साथ जदयू द्वारा महिला प्रत्याशी बनाए जाने का महिलाओं में जबरदस्त प्रभाव दिखा।
प्रचार के दौरान डा. श्वेता गुप्ता लोगों को मुफ्त चिकित्सकीय सलाह देती नजर आई। इसका भी असर दिखा। महिलाओं का साढ़े 12.48 प्रतिशत अतिरिक्त मतदान जीत का आधार बना।
बताते चलें कि शिवहर विधानसभा क्षेत्र की कुल तीन लाख चार हजार 676 मतदाताओं में से कुल दो लाख नौ हजार 109 मतदाताओं ने मतदान किया। कुल एक लाख 42 हजार 67 महिला मतदाताओं में से दो लाख नौ हजार 509 ने मतदान किया था। जबकि पोस्टल बैलेट से 602 मतदाताओं ने मतदान किया था।
इस तरह कुल दो लाख दस हजार 111 मतदाताओं के मतों की गणना की गई। कुल 28 राउंड की गणना के बाद अंतिम चुनाव परिणाम जारी किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।