Move to Jagran APP

गड्ढा खोदने के नाम रहा शनिवार का दिन

शौचालय निर्माण को गति प्रदान करने के लिए शनिवार को संपूर्ण जिला क्षेत्र में एक साथ गड्ढे खोदे गए।

By JagranEdited By: Published: Sun, 15 Jul 2018 12:22 AM (IST)Updated: Sun, 15 Jul 2018 12:22 AM (IST)
गड्ढा खोदने के नाम रहा शनिवार का दिन
गड्ढा खोदने के नाम रहा शनिवार का दिन

शिवहर। शौचालय निर्माण को गति प्रदान करने के लिए शनिवार को संपूर्ण जिला क्षेत्र में एक साथ गड्ढे खोदे गए। इसे एक अभियान का रुप इसलिए दिया गया कि जिले को शीघ्रातिशीघ्र ओडीएफ घोषित किया जा सके। इस दौरान गांव गांव में लाभुकों द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शौचालय निर्माण कार्य की शुरुआत गड्ढा खोदकर की गई। वहीं प्रखंड से लेकर जिला के आलाधिकारी कर्मी गांव की गलियों में न सिर्फ नजर आए बल्कि कुदाल पकड़ गड्ढे खोदते देखे गए। इन सारे उपक्रमों का एकमात्र उदेश्य हर घर शौचालय के लिए जागरूक करना बताया गया। स्थानीय विधायक मो. शर्फुद्दीन नगर पंचायत वार्ड 9 में गड्ढा खोदते दिखे तो डीएम अरशद अजीज पुरनहिया प्रखंड में कुदाल के साथ नजर आए। लोगों को शौचालय निर्माण के प्रति जागरूक किया। एसडीएम आफाक अहमद को भी कुदाल चलाते देखा गया। जबकि डीडीसी मो. वारिस खान ने तरियानी का रुख किया था जहाँ शौचालय के गड्ढे खोदने के लिए उन्हें में गड्ढे में उतरते देखा गया। जबकि सभी बीडीओ की बेचैनी देखने लायक थी क्योंकि सबको अपने लक्ष्य कै पूरा करने की बेताबी थी। कुल मिलाकर शनिवार का दिन गड्ढा खोदने के नाम रहा। सनद रहे कि बीते दिनों हुई बैठक में जिले में 30 हजार गड्ढे खोदने का टारगेट दिया गया था। ताकि खुले में शौच से मुक्ति के साथ जिले को ओडीएफ किया जा सके। शिवहर प्रखंड विकास पदाधिकारी तौकिर हाशमी ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शौचालय के कुल 5143 गड्ढे खोदे गए। जो लक्ष्य से 143 अधिक है। मैंने सुगिया, ताजपुर, मिर्जापुर धोबाहीं, आदि गांवों का निरीक्षण किया। बीडीओ श्री हाशमी ने बताया कि मैंने इस मुहिम को लगातार चलाने का निर्देश दिया है ताकि सबसे पहले शिवहर प्रखंड को ओडीएफ कर लिया जाए। उधर पिपराही प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय बीडीओ संजीत कुमार ने बताया कि अभियान में दिए गए लक्ष्य 5000 के विरुद्ध 4326 गड्ढे खोदे गए जबकि अभी गड्ढा खोदने का काम अनवरत जारी है। इस दौरान स्थानीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिकाओं ने भी लोगों को प्रेरित करने में सहयोग किया। उधर डुमरी कटसरी प्रतिनिधि के अनुसार बीडीओ अखिलेश कुमार ¨सह ने बताया कि शनिवार कै पूरे दिन शौचालय के लिए गड्ढा खोदने का काम युद्ध स्तर पर चलाया गया और अंतत: हम अपने लक्ष्य के करीब पहुँच ही गए। इस मुहिम में प्रखंड प्रमुख सविता देवी सहित तमाम जनप्रतिनिधियों का बेहतर सहयोग रहा। जबकि पुरनहिया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने गड्ढे खोदे जाने की स्पष्ट जानकारी नहीं दी। बताया कि खोदाई चल ही रही है। वहीं आज डीएम अरशद अजीज ने भी पुरनहिया प्रखंड के ही अदौरी, बखार चंडीहा आदि क ईगांवों में इस अभियान की जमीनी सच्चाई का अवलोकन किया। जहाँ साथ में एसडीएम आफाक अहमद सहित अन्य अधिकारी साथ थे। डीएम श्री अजीज ने कहा कि मुहिम चलाकर गड्ढे खोदने का सीधा मतलब है कि हम जिले को खुले में शौच से मुक्त करने को प्रतिबद्ध हैं। इसमें समस्त जिलावासियों का सहयोग अपेक्षित है। क्योंकि इसके बहुत से फायदे हैं।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.